समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 728
भूगोल 236
जीव - जन्तु 277
Post Viewership from Post Date to 11- Nov-2021 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1907 | 109 | 2016 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
आपने विभिन्न आकार के अनेकों फूलों को देखा होगा,किंतु क्या कभी आपने ऐसे फूलों को देखा
है, जिनका आकार एक पक्षी के समान होता है? तो चलिए आज आपको एक ऐसे पौधे के बारे
में बताते हैं,जिसके फूल एक पक्षी की तरह दिखाई देते हैं।इस पौधे का नाम ग्रीन बर्ड फ्लावर
(Green bird flower) है, जिसे वैज्ञानिक तौर पर क्रोटेलारिया कनिंघमी (Crotalaria
cunninghamii) के नाम से जाना जाता है।यह फैबेसी (Fabaceae) परिवार का एक पौधा है।
यह एक प्रकार की झाड़ी है, जो मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया (Australia) से सम्बंधित है। इसके
फूलों ने अपनी खूबसूरती की वजह से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध किया है, क्यों कि इसके फूल
हमिंगबर्ड (Hummingbirds) के झुंड की तरह दिखते हैं।
यह मटर और फलियों से संबंधित है, जिसकी लंबाई 9 फीट तक हो सकती है। इस पौधे की
पत्तियां हरे-भूरे रंग की होती हैं। प्रत्येक फूल का आकार छोटी हमिंगबर्ड के समान दिखाई देता
है। इस पौधे के फूल गुच्छे के रूप में एक केंद्रीय तने पर लगे होते हैं, जो कि पक्षी की चोंच की
तरह दिखता है।पीली-हरी पंखुड़ियों पर आमतौर पर गहरे बैंगनी रंग की रेखाएं मौजूद होती हैं,जो
कि संभवतः मधुमक्खियों को फूलों का पराग खोजने में मदद करती हैं। इसकी शाखाएँ ऊनी और
हरे पत्ते वाली होती हैं।अंडाकार पत्तियां लगभग 30 मिलीमीटर लंबी होती हैं।
पौधे के फूल इसकी शाखाओं के सिरों पर लंबी स्पाइक्स (Spikes) पर उगते हैं। यह पौधा गैर-
एलर्जेनिक (Non-allergenic) है और इसकी फली बड़ी और लगभग चौकोर होती है। इसकी फली
मुलायम होती है, जो कि हरे बालों वाले खोल से ढकी होती है।ग्रीन बर्ड फ्लावर, शुष्क से लेकर
अर्ध-शुष्क क्षेत्रों तथा उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं। यह पौधा उत्तरी पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया,
उत्तरी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया,दक्षिण-पश्चिम क्वींसलैंड (Queensland) आदि क्षेत्रों में पाया जाता है।
इस पौधे को सूर्य की पर्याप्त मात्रा और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती
है,लेकिन यह काफी शुष्क-सहिष्णु भी है।यह पौधा विशेष रूप से अपनी बनावट के लिए प्रसिद्ध
है, जो कि पक्षी जैसी दिखाई देती है।इसकी बनावट हमेशा से ही बहस का विषय रही है। कुछ
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह प्राकृतिक चयन के कारण पक्षी के जैसे दिखाई देते हैं,जबकि
कुछ का मानना है कि यह बस एक संयोग है। कुछ वैज्ञानिक यह भी मानते हैं कि अवांछित
शिकारियों को भगाने के लिए ये फूल पक्षी के आकार में विकसित हुए हैं। इसके अलावा कुछ
लोगों का यह भी मानना है, कि पॉलिनेटर्स को आकर्षित करने के लिए यह पक्षी के आकार में
विकसित हुए हैं।
ग्रीन बर्ड फ्लावर को सबसे कम चिंताजनक पौधे के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस पौधे के
लिए जो मुख्य खतरा है, वह निवास स्थान के नुकसान से सम्बंधित है।यह प्रजाति मुख्य रूप से
रेतीली मिट्टी पर उगती है,जिसे खरगोश, ऊंट और अन्य चरने वाले जानवर आसानी से नष्ट
कर देते हैं।न्यू साउथ वेल्स थ्रेटड स्पीशीज़ कंज़र्वेशन एक्ट (NSW Threatened Species
Conservation Act) 1995 के अनुसार इस पौधे को न्यू साउथ वेल्स में एक संकटग्रस्त पौधे
के रूप में मान्यता दी गई है।
अपनी सुंदरता के अलावा इस पौधे के कुछ आर्थिक उद्देश्य भी हैं। जैसे यह बुनाई के लिए
उपयोग किए जाने वाले फाइबर का एक अच्छा स्रोत है। अपने अनोखे फूलों के आकार के कारण
यह एक लोकप्रिय सजावटी फूल भी है। इन फूलों का उपयोग घरों को सजाने के लिए एक
आभूषण के रूप में किया जाता है। इन फूलों से प्राप्त फाइबर का उपयोग रस्सी और मछली का
जाल बनाने के लिए भी किया जाता है। इनसे प्राप्त फाइबर का उपयोग आदिवासी लोगों द्वारा
सैंडल, कैनवास और यहां तक कि लुगदी बनाने के लिए भी किया जाता था।
यह पौधा मिट्टी में मौजूद बैक्टीरिया के साथ एक सहजीवी संबंध बनाता है। इससे नोड्यूल
(Nodule) का निर्माण होता है। नोड्यूल वायुमंडलीय नाइट्रोजन का मिट्टी में स्थरीकरण करता
है, जिससे मिट्टी में नाट्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है।यह पाया गया है,कि क्रोटेलारिया कनिंघमी
में कच्चे तेल और प्रोटीन का एक बड़ा प्रतिशत मौजूद होता है, जो संभावित रूप से उपयोग
किया जा सकता है। यह पौधा कम पानी और कम मिट्टी प्रबंधन के साथ बढ़ने में सक्षम
है,इसलिए कच्चे तेल और प्रोटीन के उच्च प्रतिशत के साथ इस पौधे से जैव ईंधन या मानव
उपयोग में आने वाले प्राकृतिक तेलों का उत्पादन भी किया जा सकता है।इस पौधे का उपयोग
मनुष्यों को औषधीय सहायता प्रदान करने के लिए भी किया जा सकता है। इन पौधों की पत्तियों
को गर्म करके और उबालकर उनका उपयोग आंखों के संक्रमण का इलाज करने के लिए किया
जा सकता है।इसके अलावा इसकी छाल का उपयोग अंगों की सूजन को कम करने के लिए
किया जा सकता है।
संदर्भ:
https://bit.ly/3AtQEls
https://bit.ly/3mDnkE4
https://bit.ly/3lr7xZy
चित्र संदर्भ
1. ग्रीन बर्ड फ्लावर का एक चित्रण (flickr)
2. क्रोटेलारिया कनिंघमी (Crotalaria cunninghamii) नामक पोंधे का एक चित्रण (wikimedia)
3. ग्रीन बर्ड फ्लावर की शाखा का एक चित्रण (istock)
4. ग्रीन बर्ड फ्लावर का एक अन्य चित्रण (istock)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.