हनुमान जयंती के अवसर पर जानते हैं भक्ति और संगीत के मध्य संबंध के बारे में

विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
26-04-2021 06:48 PM
हनुमान जयंती के अवसर पर जानते हैं भक्ति और संगीत के मध्य संबंध के बारे में

हनुमान जयंती के अवसर पर जौनपुर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं ! संगीत भक्ति की सबसे शुद्ध अभिव्यक्ति में से एक है और शहर के हनुमान मंदिरों में भजन और कीर्तन की तुलना में भगवान हनुमान (भगवान राम के सबसे प्रिय भक्त) का जन्म मनाने का बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? भक्ति धार्मिक वादों की शुरुआत दक्षिणी भारत में छठी शताब्दी में हुई। उस समय, अलग-अलग भक्ति समूह शक्तिशाली बल के रूप में उभरे, जो भक्ति-केंद्रित हिंदू धर्म के पक्षधर थे, जिनमें गीत-पाठ मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में लिखे गए थे।मध्ययुगीन काल के मंदिरों में वादियों में साथ देने के लिए क्षेत्रीय भक्ति संगीत की कई नई शैलियों की विधिवत शुरुआत की गई। इन शैलियों ने एक सरल सौंदर्य का पालन किया और संगीत के परिप्रेक्ष्य को एक भेंट के रूप में और साथ ही एक चुने हुए देवता के साथ भोज के लिए एक साधन के रूप में दर्शाया।मध्ययुगीन काल के मंदिरों में वादियों में साथ देने के लिए क्षेत्रीय भक्ति संगीत की कई नई शैलियों की विधिवत शुरुआत की गई।विकसित व्यक्तिगत आस्तिकता में, ब्राह्मण की कल्पना सर्वोच्च व्यक्तिगत देवता(चाहे विष्णु, शिव, या शक्ति) के रूप में की गई थीऔर माना जाता था कि वे सभी रस (सौंदर्य आनंद या स्वाद) के फव्वारे थे।श्रोताओं के मन में संगीतकारों द्वारा उत्पन्न प्रेम और भक्ति का भावनात्मक अनुभव, भक्ति परंपरा से जुड़ा होने के कारण परमात्मा से जुड़ा था।भक्ति रास को व्यापक रूप से सगुण परंपराओं के धार्मिक समूहों और चिकित्सकों के बीच श्रेष्ठ रास के रूप में अपनाया गया था और माना जाता था कि वे सभी रास को शामिल और परिवर्तित करते थे। नारद-भक्ति-सूत्र (100 -400ईसा पूर्व) और भागवत-पुराण (नौवीं शताब्दी ईसा पूर्व)में, पांच प्रकार के भक्ति प्रेम का वर्णन किया गया है, अर्थात्, ध्यान, सेवा, मित्रता, पैतृक, संयुग्मित।भक्ति परंपरा के प्रसार ने स्थापत्य, साहित्यिक और कलात्मक अभिव्यक्ति के कई नए रूपों को प्रेरित किया।संगीत के संदर्भ में, मध्ययुगीन काल (चौथी से सत्रहवीं शताब्दी तक) भक्ति संगित के उदय की विशेषता है, जिसमें से अधिकांश में राग और ताल के शास्त्रीय रूप का अनुसरण किया गया था और इसमें एक चुने हुए देवता के प्रति प्रेम और भक्ति के भाव व्यक्त किए गए थे।वैदिक मंत्र और साम वेद भजनों के विपरीत, जो कि संस्कृत में दिए गए हैं, भक्ति संगीत मुख्य रूप से उत्तर और हिंदी में ब्रज भाषा, और तमिल, तेलुगु, और दक्षिण में कन्नड़ भाषा में गाया जाता है।विभिन्न प्रकार के भक्ति संगीत को कीर्तन या भजन के रूप में जाना जाता है।भजन शब्द एक अधिक संवादात्मक प्रकृति का सुझाव देता है, क्योंकि यह भक्ति और भगवान शब्द के साथ साझा करता है।कीर्तन और भजन, वैदिक मंत्र और विशुद्ध शास्त्रीय परंपराओं के अलावा धार्मिक या भक्ति संगीत के लिए, सीधे बढ़ती भक्ति वाद से जुड़े हुए हैं, और ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि भक्ति के पारस्परिक आदान-प्रदान में भगवान की स्तुति, पूजा, या अपील की जाए।



संगीत रचनाओं के रूप में, कीर्तन और भजन गाने जटिल संरचनाओं से लेकर सरल ईश्वरीय नामों से युक्त होते हैं।अधिकांश की अपनी विशिष्ट धुन और लय होती है जो दर्शकों द्वारा आसानी से अपनाई जाती है।तेरहवीं शताब्दी के दौरान, शास्त्रीय संगीत परंपराएं उत्तरी हिंदुस्तानी और दक्षिणी कर्नाटक में अलग हो गईं।उत्तर में कई वर्षों के लिए, ध्रुपद की संगीत शैली शाश्वत भक्ति गीतों के लिए प्रमुख शास्त्रीय वाहन थी, और इसे धीमी गति से मुख्य रूप से दुम या धमार के सख्त लय के साथ, एक राग के शुद्ध रूप का उपयोग करते हुए चार-खंड प्रारूप के साथ गाया जाता था। ध्रुपद एक शास्त्रीय शैली के रूप में फैलता था, जहाँ यह शासक कुलीन, मंदिरों और शासक हिंदू और मुगल दरबार दोनों द्वारा संरक्षण प्राप्त था। ध्रुपद से संबंधित महत्वपूर्ण भक्ति शैली हवेली संगीत और समाज गायन है, जो ब्रज के क्षेत्र में वैष्णव मंदिरों में उत्पन्न हुए थे।जैसा कि भक्ति के विकास में मंदिरों में प्रतीक की सेवा, आराधना और सजावट शामिल है, मंदिरों में पूजा सेवा का एक हिस्सा विभिन्न देवताओं को संबोधित गीतों का प्रतिपादन करता है। सगुण उपासना के रूप में हिंदू धर्म देवता की छवि को भक्ति और मन्नत के रूप में बहुत महत्व दिया जाता है।जैसे, कई गीतों में ऐसे गीत शामिल हैं जिनमें देवता का वर्णन किया गया है, जो गायक और श्रोता की ध्यान प्रक्रिया का हिस्सा है।इन रचनाओं के गीत, चाहे वह संस्कृत में हों या मातृभाषा में, देवी-देवताओं का एक विशद वर्णन उत्पन्न करते हैं, जिसे मौखिक रूप से प्रतीक कहा जा सकता है।इस "मौखिक प्रतीक" पर ध्यान आकांक्षी को चुने हुए देवता के रूप और गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से अपना ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाता है। पारंपरिक ध्रुपद रचनायें गीतकार भक्त के मन में पुनर्जन्म के चक्र से मोक्ष के प्रयोजनों के लिए एक छवि बनाती है। भगवान हनुमान के जन्मोत्सव पर वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में 1923 से प्रत्येक वर्ष संकट मोचन संगीत समरोह का आयोजन किया जाता है। संकट मोचन संगीत समरोह भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य का वार्षिक उत्सव है, जो वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में आयोजित किया जाता है। देश भर के प्रसिद्ध संगीतकार और कलाकार इस उत्सव में भाग लेते हैं। यह 5 से 6 दिन लंबा वार्षिक संगीत उत्सव आपको विश्व-प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ परस्पर प्रभाव करने की अनुमति देता है। संकट मोचन संगीत समारोह वाराणसी के सबसे विशिष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक है।उच्च श्रेणी के गायक, संगीतकार और भारतीय शास्त्रीय विषयों के कलाकार यहां एकत्र होते हैं।चूंकि कलाकार खुली जनता के लिए नि: शुल्क प्रदर्शन करते हैं, इसलिए संकट मोचन संगीत समारोह में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। संगीत समारोह के दौरान, हजारों भक्त और संगीत प्रेमी संगीत के माहौल का हिस्सा बनने के लिए यहां आते हैं।ओडिसी (Odissi) गुरु केलुचरण महापात्रा अपने शुरुआती दिनों से ही इस त्योहार से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस उल्लेखनीय प्रसिद्ध उत्सव में महिला संगीतकारों की भागीदारी की शुरुआत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


वहीं स्थानीय हनुमान मंदिरों में जौनपुर में हनुमा जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष रंगारंग समारोह का आयोजन किया जाता है। हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी महामारी की वजह से शायद जश्न नहीं मनाया जाएगा। इस अवसर पर हनुमान जी के मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जाता है और श्रद्धालुओं द्वारा पूजन दर्शन कर प्रसाद वितरित किया जाता है। विभिन्न मंदिरों पर सुंदरकाण्ड और हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सुबाह आरती के साथ भक्तों द्वारा दर्शन-पूजन किया जाता है। रासमंडल मोहल्ला स्थित बड़ा हनुमान मंदिर भारत में प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। मंदिर में स्थापित मूर्तियां 10वीं शताब्दी की है। यहां शाम को दीप प्रज्ज्वलन के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। आरपी स्थित हनुमान मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया जाता है, यहां भारी संख्या में लोगों ने दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3uHtPIA
https://bit.ly/3t8nMw1
https://bit.ly/3s61hGY
https://bit.ly/3wLSXzC


चित्र सन्दर्भ:
1.नृत्यांगना का चित्रण(freepik)
2.साधु का चित्रण(pexels)
3.हिन्दू मंदिर का चित्रण(freepik)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.