समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 728
भूगोल 236
जीव - जन्तु 277
1.माइकल एंजेलो - माइकल एंजेलो चरम पुनर्जागरण युग के इतालवी मूर्तिकार (Italian Sculptor), चित्रकार, वास्तुकार और कवि थे जो फ्लोरेंस गणराज्य में पैदा हुए थे। उन्होंने पश्चिमी कला के विकास पर एक अद्वितीय प्रभाव डाला था। उन्हें उनके जीवनकाल के दौरान सबसे महान जीवित कलाकार माना जाता था, उसके बाद से उन्हें सर्वकालीन महानतम कलाकारों में से एक के रूप में वर्णित किया गया है।
माइकल एंजेलो की कला के कुछ उदहारण निम्नांकित है-
(a)मडोना ऑफ़ द स्टैअर्स (Madonna Of the Stairs) - मडोना ऑफ़ द स्टैअर्स, कासा बुओनरोटी,
फ्लोरेंस (Casa Buonarroti, Florence ) में माइकल एंजेलो द्वारा बनाया गया रिलीफ स्कल्पचर या
उच्चावच मूर्तिकला(Relief Sculpture) का एक उदहारण है।
(b)मुज़ेज या मूसा (Muses) - मूसा रोम के विनकोली (Vincoli) में सैन पिएत्रो के चर्च में रखी गयी एक मूर्ति है, जिसे 1505 में पोप जूलियस II ने अपनी कब्र के लिए अधिकृत किया था।
(c)पिएटा (Pieta) - कला के इस प्रसिद्ध कार्य में क्रूसिफ़िकेशन (Crucifixion) के बाद अपनी माँ मैरी (Mother Mary) की गोद में यीशु (Jesus) के शरीर को दर्शाया गया है। यह विषय उत्तरी मूल का है। माइकल एंजेलो की पिएटा की व्याख्या इतालवी मूर्तिकला में अभूतपूर्व है। यह एक महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि यह प्रकृतिवाद के साथ शास्त्रीय सौंदर्य के पुनर्जागरण के आदर्शों को संतुलित करता है।
(d)सिस्टिन चैपल की छत (Ceiling Of Sistine Chapel) – 1508 और 1512 के बीच माइकल एंजेलो द्वारा चित्रित सिस्टिन चैपल (सिस्टिन चैपल वेटिकन सिटी में, पोप के आधिकारिक निवास, एपोस्टोलिक पैलेस में एक चैपल है।) की छत, उच्च पुनर्जागरण कला की आधारशिला है। इस लेख का मुख्य चित्र भी इसी कलाकृति से लिया गया है।
(e)द लास्ट जजमेंट (The Last Judgement) और डोनी टोंडो (Doni tondo) - द लास्ट जजमेंट वेटिकन सिटी में सिस्टिन चैपल की पूरी वेदी दीवार (Altar Wall) को कवर करते हुए बनाया गया एक फ्रेस्को चित्र है। यह मसीह के दूसरे आगमन और भगवान द्वारा अंतिम और शाश्वत निर्णय का चित्रण है। परिपक्व माइकल एंजेलो द्वारा एकमात्र जीवित समाप्त पैनल पेंटिंग द डोनी टोंडो या डोनी मैडोना है।
2.लेओनार्दो द विंची (Leonardo Da Vinci) - द विंची पुनर्जागरण काल के एक इतालवी बहुमुखी प्रतिभा वाले कलाकार थे। इनके रुचि क्षेत्रों में आविष्कार, ड्राइंग, पेंटिंग, मूर्तिकला, वास्तुकला, विज्ञान, संगीत, गणित, अभियांत्रिकी, साहित्य, शरीर रचना विज्ञान, भूविज्ञान, खगोल विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और कार्टोग्राफी शामिल थे। उन्हें व्यापक रूप से सभी समय के महानतम चित्रकारों में से एक माना जाता है।
(a)ईसा मसीह का बाप्तिस्म (The Baptism Of Christ) - ईसा मसीह का बाप्तिस्म 1475 के आसपास इतालवी पुनर्जागरण चित्रकार एंड्रिया डेल वेरोकियो के स्टूडियो में समाप्त हुई एक पेंटिंग है। आम तौर पर इसका श्रेय उनके शिष्य लियोनार्डो दा विंची को दिया जाता है।
(b)द वर्जिन ऑफ द रॉक्स (The Virgin Of The Rocks) - द वर्जिन ऑफ द रॉक्स, लियोनार्दो दा विंची द्वारा की दो कलाकृतियों के नाम है, जो एक ही विषय पर बनायीं गयी हैं।
(c)द अनाउन्शीएसन (The annunciation) – इस पेंटिंग का विषय कैथोलिक और पूर्वी रूढ़िवादी उत्सव से है जो आर्चएंजेल गेब्रियल (Archangle Gabriel) द्वारा वर्जिनमैरी की घोषणा कि वह गर्भ धारण करेगी और यीशु की माँ बनेगी यीशु (जोकि यहूदी मसीहा और ईश्वर के पुत्र होंगे)। गेब्रियल ने मैरी को अपने बेटे का नाम यीशु रखने को कहा, जिसका अर्थ "YHWH अर्थात मुक्ति" है।
(d)अंतिम भोज (द लास्ट सपर, The Last Sapar) - माना जाता है कि यह काम 1495-96 के आसपास शुरू किया गया था। पेंटिंग अपने प्रेषितों के साथ यीशु के अंतिम भोज दृश्य पर आधारित है। 3.डोनटेलो (Dontello) - डोनाटो डि निकोलो डि बेटो बाड़ी, जिन्हें डोनटेलो के रूप में जाना जाता है, पुनर्जागरण काल के इतालवी मूर्तिकार थे। इन्होंने पत्थर, कांस्य, लकड़ी, मिट्टी, प्लास्टर और मोम के साथ काम किया।
(a)गट्टामेल्टा की इक्वेस्ट्रियन स्टैच्यू (The Equestrian Statue of Gattamelata ) - गैटलमेलटा की इक्वेस्ट्रियन स्टैच्यू इटली के प्रारंभिक पुनर्जागरण कलाकार डोनटेलो द्वारा बनायी गयी एक मूर्ति है। यह मूर्ति "गट्टामेल्टा" के रूप में पहचाने जाने वाले नरनी के पुनर्जागरण नेता इरास्मस (the Renaissance condottiero Erasmo da Narni ) को प्रदर्शित करती है, जिन्होंने ज्यादातर वेनिस गणराज्य के तहत सेवा की।
(b)सैंट जॉन इंजीलवादी (St. John the Evangelist) - पुनर्जागरण के दौरान कलाकारों के लिए इंजीलवादी एक लोकप्रिय विषय थे। डोनटेलो ने अपनी प्रस्तुति में एक बूढ़े व्यक्ति जॉन की के रूप में इस परंपरा से को निभाया है।
चित्र सन्दर्भ:
1. https://en.wikipedia.org/wiki/Michelangelo
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Leonardo_da_Vinci
3. https://en.wikipedia.org/wiki/Donatello
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.