समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 728
भूगोल 236
जीव - जन्तु 277
गर्मी के मौसम की छुट्टियों का अपना विशेष महत्व होता है और परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का का यह बहुत ही उपयुक्त समय है। जगह का चुनाव करने में यदि आप कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश का पचमढ़ी आपके लिये एक अच्छा विकल्प है जो कि आपके बजट (Budget) के लिये भी बहुत किफायती है। पचमढ़ी का अर्थ है- पाँच गुफाएँ। मध्य प्रदेश का यह प्रमुख पर्यटन स्थल अपनी रहस्यमयी गुफाओं, प्राचीन मंदिरों और झरनों के लिए जाना जाता है। इस गर्मी के मौसम में जौनपुर के लोगों के परिवार के लिए यह एक आदर्श स्थान हो सकता है। तो आईये सबसे पहले बात करते हैं पचमढ़ी के महत्वपूर्ण स्थानों की जहां आप अपनी छुट्टियों का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
1. पांडवों की गुफा: यह गुफा भव्य सतपुड़ा पर्वतमाला की पृष्ठभूमि के साथ जुड़ी हुई है और यह 5 रॉक-कट बौद्ध मंदिरों (Rock-cut Buddhist temples) का एक समूह है। कहा जाता है कि, निर्वासन काल के दौरान पांडवों ने इन्हीं गुफाओं का आश्रय लिया था।
2. बी फॉल्स: यह जमुना प्रपात के रूप में भी जाना जाता है तथा पचमढ़ी शहर में पानी की आपूर्ति भी करता है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों का यह पसंदीदा पिकनिक (Picnic) स्थल मुख्य रूप से तैराकी के लिए भी जाना जाता है।
3. धूपगढ़: 1352 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह स्थान सतपुड़ा पर्वतों का सबसे ऊँचा स्थान है जो कि फोटोजेनिक (Photogenic) सूर्योदय और सूर्यास्त परिदृश्य के लिए जाना जाता है।
4. जटा शंकर गुफा: आध्यात्मिक सूत्रों के अनुसार सुंदर चूना पत्थर से निर्मित इस गुफा में भगवान शिव, भस्मासुर के प्रकोप से बचने के लिये छिपे थे।
5. गुप्त महादेव: इस प्राकृतिक गुफा में भगवान शिव, भगवान गणेश और हनुमान जी के मंदिर हैं। गुफा मंदिर का प्रवेश द्वार संकरा है और इस गुफा में एक बार में 8 लोग बैठ सकते हैं।
6. चौड़ागढ़ मंदिर: यह मंदिर 1326 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है तथा सदियों पुराना यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस पवित्र स्थान तक पहुँचने के लिए भक्तों को 1300 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं। तथा मंदिर में एक धर्मशाला और प्राकृतिक तालाब भी है।
7. महादेव पहाड़ियाँ: शांति और विश्राम के लिये प्रसिद्ध ये पहाड़ियाँ 1363 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं।
8. हांडी खोह: स्थानीय लोगों के अनुसार यह जगह पहले एक झील थी जो कि एक विशाल सांप के प्रकोप से सूख गई। आज, यह स्थान ट्रैकिंग (Trekking), लंबी पैदल यात्रा, फोटोग्राफी (Photography) और घुड़सवारी के लिए प्रसिद्ध है।
9. डचेस फॉल्स: मुख्य सड़क से 4 किलोमीटर दूर स्थित यह सुंदर झरना सड़क से 100 मीटर नीचे स्थित है। इसकी ध्वनि रोमांचकारी और भव्य है।
10. सतपुड़ा नेशनल पार्क: सतपुड़ा पर्वतमाला से घिरा, यह विशाल और प्राचीन वन्यजीव पार्क 202 वर्ग मील में फैला हुआ है। यह अभयारण्य बाइसन, हिरण, हाथी, तेंदुए, बाघ, भालू, चार सींग वाले मृग, और कई देशी और प्रवासी पक्षियों का आवास है।
इन स्थानों पर पहुंचने के लिए आप हवाई, रेल परिवहन, या सड़क किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपको हवाई माध्यम से पचमढ़ी पहुंचना है तो पचमढ़ी का समीपवर्ती हवाई अड्डा भोपाल हवाई अड्डा है, जो 195 किमी की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर महत्वपूर्ण एयरलाइंस दिल्ली, मुंबई और ग्वालियर के साथ-साथ विभिन्न भारतीय शहरों को भोपाल से जोड़ती हैं। एक और निकटवर्ती हवाई अड्डा जबलपुर में स्थित है। यदि आप रेलगाड़ी से जाने के इच्छुक हैं, तो आपके लिये निकटवर्ती रेल पिपरिया है जो पचमढ़ी से 47 किमी की दूरी पर स्थित है। पिपरिया मुंबई की महानगरी एक्सप्रेस, कोलकाता मेल, चेन्नई की गंगाकावेरी एक्सप्रेस, बैंगलोर की संघ मित्र एक्सप्रेस और दिल्ली के जबलपुर नै दिल्ली सुपर एक्सप्रेस (Jbp Ndls Sup Exp) से जुड़ा हुआ है। सड़क परिवहन के लिये प्रतिदिन के आधार पर पचमढ़ी से भोपाल (200.1 किमी), पिपरिया (52.3 किमी) और छिंदवाड़ा (135.1 किमी) तक लगातार बस सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
जौनपुर से पिपरिया 750 किमी की दूरी पर स्थित है। और दोनों के बीच 3 ट्रेनें साप्ताहिक रूप से चलती हैं। पहली ट्रेन 01062 मऊ लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल लगभग 00:20 बजे जौनपुर से प्रस्थान करती है और 12 घंटे 28 मिनट का समय लेकर 12:48 बजे पिपरिया पहुंचती है। पिपरिया के लिए जौनपुर से जाने वाली अंतिम ट्रेन 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस है जो सायं 15:45 पर निकलती है और प्रातः 04:38 पर गंतव्य तक पहुंचती है।
पिपरिया से पचमढ़ी पहुंचने के लिये आप बस, टैक्सी, या प्राइवेट वाहन का भी उपयोग कर सकते हैं। यदि आप टैक्सी से जा रहे हैं तो आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा लेकिन अगर आप बस से जा रहे हैं तो आपको केवल 60 रुपये ही देने होंगे। पचमढ़ी में ठहरने के लिये आप होटल सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जहां ये आपको 1200-1500 रुपये प्रति दिन की कीमत पर उपलब्ध हो जायेंगे।
संदर्भ:
1. https://traveltriangle.com/blog/places-to-visit-in-pachmarhi/
2. https://www.goibibo.com/destinations/pachmarhi/how-to-reach-pachmarhi/
3. https://www.cleartrip.com/tourism/train/routes/jaunpur-to-pipariya-trains.html
4. https://www.quora.com/How-do-I-reach-Pachmarhi-from-Pipariya
5. https://www.oyorooms.com/hotels-in-pachmarhi/
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.