आइए आनद लें, अपनी विशिष्ट दृष्टि के लिए प्रसिद्ध कुछ जीवों के दृश्यों का

व्यवहारिक
23-03-2025 09:10 AM

हमारे प्यारे  शहर वासियों, क्या आप जानते हैं कि गिरगिट की आंखें, धरती पर सबसे  अजीबोगरीब होती हैं, जो एक-दूसरे से स्वतंत्र रूप से कार्य करने में सक्षम होती हैं। उन्हें लगभग 360 डिग्री की दृष्टि प्राप्त है। सरीसृप भी अपनी आंखों का उपयोग दोनों रूपों में कर सकते हैं। जैसे, उनकी दोनों आँखें कभी-कभी एक ही समय में अलग-अलग दृश्यों को देखती हैं  (मोनोक्युलर विज़न -monocular vision), तो कभी-कभी दोनों आंखें केवल एक ही दृश्य को देखती हैं (बाइनौक्युलर विज़न - binocular vision)। वे ऐसा दो तरीकों से करते हैं। पहला है शारीरिक संरचना, जो आँखों को उच्च स्तर की स्वतंत्रता (क्षैतिज रूप से 180 डिग्री और ऊर्ध्वाधर रूप से +/-90 डिग्री) के साथ घूमने में सक्षम बनाती है तथा दूसरा उनका मोनोक्युलर विज़न और  बाइनौक्युलर विज़न के बीच सामंजस्य बनाने की क्षमता। इसका अर्थ है कि वे एक समय में केवल एक  चीज़ पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और एक ही समय में दो अलग-अलग चीज़ों  पर भी  । इसके अलावा, अन्य शारीरिक विशेषताएँ भी गिरगिट को अपनी आँखों को इतने उच्च स्तर तक घुमाने में सक्षम बनाती हैं। जैसे, उनकी आँखें, सिर के विपरीत दिशा में स्थित होती हैं। इसी प्रकार,  गरुड़ (Eagles), विशेष रूप से वेज-टेल्ड ईगल (wedge-tailed eagles), जानवरों के साम्राज्य में सबसे   शक्तिशाली दृष्टि रखने वाले जीव के रूप में प्रसिद्ध हैं। कुछ प्रजातियों की दृष्टि मनुष्यों की तुलना में आठ गुना  शक्तिशाली होती है, जिससे वे बहुत दूर से शिकार को देख सकते हैं। तो आइए, आज हम,  इन चलचित्रों के माध्यम से कुछ ऐसे जानवरों के बारे में जानें जिनकी दृष्टि इस दुनिया में सबसे अच्छी मानी जाती है। हम टार्सियर्स (Tarsiers), गेकोस (Geckos), कोलोसल स्क्विड (Colossal squid), फ़ोर-आइड फ़िश (Four-eyed fish), रेंडियर (Reindeer) इत्यादि जैसे जानवरों की दृष्टि के बारे में जानेंगे। इसके अलावा, हम मानव और पशु दृष्टि के बीच के अंतर को भी विस्तार से समझेंगे। साथ ही, एक अन्य वीडियो क्लिप के माध्यम से हम गिरगिट की अविश्वसनीय दृष्टि पर नज़र डालेंगे । फिर हम देखेंगे, कि मैंटिस झींगा (Mantis shrimp) दुनिया को कैसे देखता है।  



संदर्भ:

https://tinyurl.com/2zw7vy44 
https://tinyurl.com/32fk4ujt
https://tinyurl.com/hz5wpfpj
https://tinyurl.com/mrczu2ns
https://tinyurl.com/ypdebc52    

 

पिछला / Previous अगला / Next


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.