
समयसीमा 244
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 963
मानव व उसके आविष्कार 744
भूगोल 238
जीव - जन्तु 278
भारतीय सेना (Indian Army) दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है, जिसमें लगभग 14.4 लाख सक्रिय कर्मचारी हैं। देश को जोखिमों से बचाने के लिए, भारतीय सेना विभिन्न पदों के लिए योग्य लोगों को नियुक्त करती है। सेना में करियर आम तौर पर लेफ़्टिनेंट (Lieutenant) के पद से शुरू होता है और विभिन्न रैंकों से होते हुए कर्नल और अंततः जनरल के पद तक बढ़ता है। भारतीय सेना में नौकरी प्राप्त करना वास्तव में एक गर्व की बात है। लेकिन, आप शायद इस तथ्य से अनभिज्ञ होंगे कि मार्च 2023 में, भारत में तीन सशस्त्र बलों में लगभग 1.55 लाख रिक्त पद थे, जिनमें से अधिकांश सेना में थे। तो आइए आज भारतीय सेना में रिक्त पदों की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से जानते हैं। इसके साथ ही, हम भारतीय सेना की विभिन्न शाखाओं और विभिन्न प्रकार के रैंकों के बारे में जानेंगे और भारतीय सेना के सैनिकों की भूमिकाओं और ज़िम्मेदारियों पर प्रकाश डालेंगे। अंत में, हम जानेंगे कि भारतीय सेना में कैसे शामिल हो सकते हैं?
भारतीय सेना में रिक्तियों की वर्तमान स्थिति:
मार्च 2023 तक, भारतीय सेना में 8,129 अधिकारियों की कमी थी जिसमें 'आर्मी मेडिकल कोर' (Army Medical Corps (AMC)) और 'आर्मी डेंटल कोर' (Army Dental Corps (ADC)) के पद भी शामिल थे। मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service (MNS)) में 509 पद और जे सी ओ और अन्य रैंक के 1,27,673 पद भी खाली थे। आंकड़ों के अनुसार, सेना बल में समूह ए में 252 पद, समूह बी में 2,549 पद, और समूह सी में 35,368 पद रिक्त हैं। नौसेना में कुल 12,428 पद रिक्त हैं, जिनमें 1,653 पद अधिकारियों के, 29 चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारियों के और 10,746 नाविकों के हैं। भारतीय वायुसेना में 7,031 जवानों की कमी है, जिनमें से 721 अधिकारियों, 16 चिकित्सा अधिकारियों, 4,734 वायुसैनिकों और चिकित्सा सहायक ट्रेड के 113 वायुसैनिकों की भी कमी है। सशस्त्र बलों में कर्मियों की कमी और उसे कम करने के उपायों की सशस्त्र बलों द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाती है। रिक्तियों को भरने और युवाओं को सेवाओं में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए, कई उपाय शुरू किए गए हैं।
भारतीय सेना की विभिन्न शाखाएं:
भारतीय सेना की विभिन्न शाखाएं हैं, जिनके कार्य भी अलग-अलग हैं। इसकी कुछ मुख्य शाखाएं हैं:
भारतीय सेना के विभिन्न रैंक:
अधिकृत अधिकारी रैंक:
भारतीय सेना का नेतृत्व, अधिकृत अधिकारियों (Commissioned Officers) द्वारा किया जाता है। ये अधिकारी, संगठन के निचले से उच्चतम स्तर तक किसी भी स्तर पर आदेश जारी कर सकते हैं। रेजिमेंट के आधार पर इनकी वर्दी का लोगो काले, सुनहरे या चांदी के रंग में होता है। इनके विभिन्न रैंक हैं:
जूनियर अधिकृत अधिकारी रैंक:
जूनियर अधिकृत अधिकारियों (Junior Commissioned Officers) को आम तौर पर गैर-कमीशन अधिकारियों के रैंक से पदोन्नत किया जाता है। जूनियर अधिकृत अधिकारी के तीन रैंक होते हैं:
मानद रैंक:
भारत प्रादेशिक सेना, समेत भारतीय सेना अक्सर असाधारण सेवा के लिए मानद रैंक प्रदान करती है। इनमें प्रतिष्ठित रैंक हैं:
अन्य रैंक:
सेना में, गैर-अधिकृत अधिकारियों (Non-Commissioned Officers) को "सूचीबद्ध कर्मी" भी कहा जाता है। गैर-अधिकृत अधिकारियों को निम्नलिखित रैंकों में विभाजित किया गया है:
भारतीय सेना की भूमिकाएं और ज़िम्मेदारियां:
भारतीय सेना का उद्देश्य देश की सुरक्षा और हितों की रक्षा करना है। इसकी कुछ प्रमुख भूमिकाएं और ज़िम्मेदारियां हैं:
भारतीय सेना में कैसे शामिल हों:
भारतीय सेना में भर्ती के लिए पात्रता मानदंड:
उम्मीदवारों को सेवानिवृत्ति की तारीख से 5 वर्ष के भीतर नामांकित होना चाहिए। 'भारतीय सेना भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जूनियर अधिकृत अधिकारी 55 वर्ष उम्र तक तक सेवा दे सकते हैं।
भारतीय सेना भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता:
भारतीय सेना में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे उल्लिखित आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए -
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए चयन प्रक्रिया:
भारतीय सेना, भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना के संदर्भ में, समिति प्रवीणता परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी। समिति उम्मीदवारों का चिकित्सकीय निरीक्षण भी करेगी।
इस संदर्भ में, उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग (शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार) के लिए उस क्षेत्र से संबंधित छावनी में रिपोर्ट करना होता है।
भारतीय सेना भर्ती के लिए कार्यकाल:
नामांकित व्यक्तियों के नामांकन की अवधि, सेवा के लिए उनके नामांकन की तारीख से शुरू होकर 02 वर्ष होती है और भारतीय सेना भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार चयनित आवेदकों के संतोषजनक प्रदर्शन और आगे के प्रतिधारण के लिए उपयुक्तता के अधीन, एक बार में 01 वर्ष तक आगे बढ़ाई जा सकती है।
संदर्भ
मुख्य चित्र स्रोत : Pexels
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.