आइए देखें, दुनिया की कुछ लोकप्रिय और तकनीकी रूप से उन्नत मेट्रो प्रणालियों के चलचित्र

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
19-01-2025 09:24 AM

हमारे प्यारे जौनपुर निवासियों, क्या आप जानते हैं कि, पेरिस मेट्रो (Paris Metro) को दुनिया की सबसे बेहतरीन मेट्रो प्रणालियों में से एक माना जाता है। इसके अलावा, सियोल मेट्रो (Seoul Metro) अपनी  सफ़ाई, दक्षता और सहज उपयोग के लिए जानी जाती है। यह मेट्रो, कोरियाई तकनीक (Korean technology) का भी एक नमूना है। शहर का प्रतीक बन चुकी, पेरिस मेट्रो को अपने घनत्व, एकसमान वास्तुकला और अद्वितीय प्रवेश द्वारों के लिए जाना जाता है। यह ज़्यादातर भूमिगत है और 214 किलोमीटर  लंबी है। इसमें 302 स्टेशन हैं, जिनमें से 62 स्टेशनों के बीच ट्रांसफ़र लाइनें हैं। इसमें 16 लाइनें हैं, जिन्हें 1 से 14 तक क्रमांकित किया गया है। इनमें दो लाइनें, 3bis और 7bis हैं, जिनका ऐसा नाम, इसलिए रखा गया है क्योंकि वे लाइन 3 और 7 की शाखाओं के रूप में कार्य  करतीं थीं । बाद में, वे आधिकारिक तौर पर अलग-अलग लाइनें बन गईं, लेकिन पेरिस मेट्रो को अभी भी इसी रूप में क्रमांकित किया गया है। हालांकि, इसमें आधुनिक सुविधाओं का अभाव है। तो आइए, आज हम, पेरिस और सियोल मेट्रो जैसी दुनिया की कुछ लोकप्रिय और तकनीकी रूप से उन्नत मेट्रो प्रणालियों के चलचित्र देखें। साथ ही, हम कुछ अन्य चलचित्रों के माध्यम से,  दुबई मेट्रो (Dubai metro), वहाँ टिकट खरीदने की प्रणाली और इसमें सफ़र करने के तरीके के बारे में भी जानेंगे। इसके अलावा, हम भारत की सबसे तेज़ ट्रेन, दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Delhi Metro Airport Express Line) की फ़ुटेज भी देखेंगे।  

 

संदर्भ:

https://tinyurl.com/3xsvp9vc 
https://tinyurl.com/4y8zh7dd 
https://tinyurl.com/yc2sd5wy 
https://tinyurl.com/25kfhe48 
https://tinyurl.com/y6742efn 
https://tinyurl.com/y62ssuzr  

पिछला / Previous

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.