जानें, ए क्यू आई में सुधार लाने के लिए कुछ इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स से संबंधित समाधानों को

जलवायु व ऋतु
16-12-2024 09:29 AM
Post Viewership from Post Date to 16- Jan-2025 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1645 107 1752
* Please see metrics definition on bottom of this page.
जानें, ए क्यू आई में सुधार लाने के लिए कुछ इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स से संबंधित समाधानों को
आज हमारा शहर जौनपुर, हवा की खराब गुणवत्ता और प्रदूषण की चुनौतियों का सामना कर रहा है, जो इसके निवासियों के लिए चिंता का विषय है। पिछले कुछ हफ्तों में से, जौनपुर के लिए औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (ए क्यू आई) 161 है, जो “अस्वास्थ्यकर” श्रेणी में आता है। जौनपुर के तेज़ी से शहरीकरण, वाहन उत्सर्जन और औद्योगिक गतिविधियों ने, इसकी वायु गुणवत्ता की गिरावट में योगदान दिया है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक अक्सर ‘मध्यम’ से ‘खराब’ स्तर के बीच उतार-चढ़ाव करता है। यह खासकर, सर्दियों के महीनों के दौरान देखा जाता है, जब फ़सल जलाने और कम वेंटिलेशन से, यह स्थिति खराब हो जाती है। आज, हम चर्चा करेंगे कि, उच्च वायु गुणवत्ता सूचकांक आपके स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित कर सकता है। क्योंकि, यह विशेष रूप से श्वसन संबंधी समस्याओं वाले लोगों, बच्चों और बुज़ुर्गो के लिए जोखिम पैदा करता है। हम यह भी पता लगाएंगे कि, ए क्यू आई क्या है, व इसे कैसे मापा जाता है। अंत में, हम आई ओ टी (Internet of Things) आधारित ए क्यू आई निगरानी समाधानों पर गौर करेंगे, जो वास्तविक समय में वायु गुणवत्ता को ट्रैक करने के लिए स्मार्ट तकनीक का उपयोग करते हैं।
उच्च वायु गुणवत्ता सूचकांक आपके स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करता है?
वायु गुणवत्ता सूचकांक या ए क्यू आई(AQI – Air Quality Index) को, सरकारी एजेंसियों द्वारा वायु की गुणवत्ता मापने और जनता को वायु प्रदूषण के स्तर के बारे में जानकारी देने के लिए, विकसित किया गया था। इसका माप, 0 से 500 तक होता है। जैसे-जैसे वायु प्रदूषण बढ़ता है, ए क्यू आई का मान भी बढ़ता है। 50 या उससे नीचे का ए क्यू आई मान, अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि, 300 से अधिक ए क्यू आई मान खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता जैसे अन्य स्थानों के आसपास, ए क्यू आई 500 से अधिक हो गया है, जो “खतरनाक” स्तर है। इससे, लोगों को सांस लेने में समस्या, खांसी, घरघराहट, आंखों में जलन और लगातार छींक का अनुभव हो सकता है। इसमें पार्टिकुलेट मैटर(पी एम) सहित कुछ अन्य प्रदूषक शामिल है, जो एक एकल संख्यात्मक मान या सूचकांक पेश करता है, जो वायु प्रदूषण के स्तर को बताता है।
उच्च ए क्यू आई के हानिकारक प्रभाव-
1. जलन और सूजन:

पी एम और अन्य प्रदूषकों के ऊंचे स्तर के लंबे समय तक संपर्क में रहने से, श्वसन प्रणाली, विशेष रूप से वायुमार्ग और फेफ़ड़ों के ऊतकों में जलन और सूजन हो सकती है। इससे पुरानी खांसी, घरघराहट और गले में परेशानी हो सकती है।
2. फेफ़ड़ों की कार्यक्षमता में कमी:
वायु प्रदूषण के लगातार संपर्क में रहने से, फेफ़ड़ों की कार्यक्षमता में गिरावट आ सकती है, जिसका अर्थ है कि, श्वसन कार्य में कम कुशल हो जाते हैं। यह विशेष रूप से अस्थमा या क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ (सी ओ पी डी) जैसी, पहले से मौजूद श्वसन स्थितियों वाले व्यक्तियों के लिए, चिंताजनक हो सकता है। क्योंकि, यह उनके लक्षणों को और बढ़ा सकता है, और उनके फेफ़ड़ों की समग्र क्षमता को कम कर सकता है।
3. श्वसन स्थितियों का विकास या बिगड़ना:
खराब वायु गुणवत्ता के लंबे समय तक संपर्क को अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और अन्य पुरानी श्वसन बीमारियों सहित, कुछ श्वसन स्थितियों के विकास से जोड़ा गया है।
4. संक्रमण का खतरा बढ़ना:
वायु प्रदूषण, विशेष रूप से पीएम और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसे प्रदूषकों से लंबे समय तक संपर्क, श्वसन पथ में प्रतिरक्षा प्रणाली की सुरक्षा को कमज़ोर कर सकता है। इससे सामान्य सर्दी, फ़्लू या निमोनिया जैसे श्वसन संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।
5. दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रभाव:
कुछ अध्ययनों से पता चला है कि, वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के लंबे समय तक संपर्क में, श्वसन प्रणाली से परे व्यापक स्वास्थ्य प्रभाव हो सकते हैं। हृदय रोग, दिल के दौरे और स्ट्रोक सहित, फेफ़ड़ों के कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक क्या है?
वायु गुणवत्ता सूचकांक एक पैमाना है, जो हवा में प्रदूषण की मात्रा की वास्तविक समय पर जानकारी प्रदान करता है। यह 0 से 500 के सूचकांक पर, हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फ़र ऑक्साइड, ओज़ोन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर जैसे हानिकारक प्रदूषकों का माप है।
वायु गुणवत्ता की निगरानी गतिविधि, शासी निकायों द्वारा क्षेत्रवार संचालित की जाती है। भारत में, ऐसे डेटा की गणना और प्रसंस्करण के लिए तीन प्रमुख शासी निकाय ज़िम्मेदार हैं – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डी पी सी सी) एवं भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम)। इन सभी संस्थानों के लिए, वायु निगरानी प्रक्रिया काफ़ी हद तक समान रहती है।
प्रदूषकों के सांद्रण स्तर पर डेटा, निगरानी स्टेशनों से एकत्र किया जाता है। वर्तमान में, भारत में दो प्रकार के ज़मीन आधारित निगरानी स्टेशन हैं – मैनुअल निगरानी स्टेशन और सतत परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (सी ए ए क्यू एम एस)।
वायु गुणवत्ता सूचकांक संदर्भ चार्ट
क्रमांक व रंग विवरण
0–50
हरा
अच्छा
51–100
पीला
मध्यम
101–150
नारंगी
संवेदनशील आबादी के लिए अस्वास्थ्यकर
151–200
लाल
अस्वास्थ्यकर
201–300
बैंगनी
बहुत अस्वास्थ्यकर
301–500
कथिया लाल
खतरनाक
आई ओ टी-आधारित वायु गुणवत्ता निगरानी समाधान-
सभ्यता के विकास और उद्योगों व वाहनों से बढ़ते अशुद्ध उत्सर्जन के कारण, वायुमंडलीय स्थितियां, हर साल बिगड़ती जा रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) के अनुसार, 90% आबादी अब प्रदूषित हवा में सांस लेती है और वायु प्रदूषण, हर साल 7 मिलियन लोगों की मौत का कारण है। वायुमंडलीय प्रदूषण, विशेषकर शहरी क्षेत्रों और कम विकसित देशों में एक बढ़ती हुई समस्या है। दुनिया की आधी आबादी के पास, स्वच्छ ईंधन या प्रौद्योगिकियों (जैसे स्टोव, लैंप) तक पहुंच नहीं है और जिस हवा में हम सांस लेते हैं वह खतरनाक रूप से प्रदूषित हो रही है।
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स(आई ओ टी – Internet of Things) तकनीक द्वारा, इस संदर्भ में दिए जाने वाले लाभ –
•बेहतर कवरेज :
आई ओ टी समाधान, आपको अतिरिक्त कर्मचारियों से संबंधित लागत या माप उपरिव्यय के बिना, विशाल विस्तार में गुणवत्ता मापने की अनुमति देते हैं।
•लागत में कमी : आई ओ टी वायु गुणवत्ता और प्रदूषण सेंसर निश्चित स्टेशनों के लिए, लागत प्रभावी विकल्प हैं और किसी भी समग्र पर्यावरण प्रबंधन समाधान का हिस्सा हो सकते हैं।
•प्रदूषण हॉटस्पॉट और समस्या क्षेत्रों की बेहतर पहचान : व्यापक कवरेज के साथ, यह सिस्टम उन विसंगतियों या प्रदूषण के प्रकोप की पहचान कर सकता है, जिनकी अधिक जांच की आवश्यकता हो सकती है।
•नीति और निर्णय लेने को बेहतर आकार देने की संभावना : शहर योजनाकार, जनसंख्या स्वास्थ्य व शिक्षा नेता और परिवहन प्रबंधक नीतियों को आकार देने, उन्हें विकसित करने और निर्णय लेने में वायु गुणवत्ता डेटा का उपयोग कर सकते हैं।
•बेहतर परिणाम : खराब वायु गुणवत्ता और प्रदूषण का स्तर, विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों और जीवन प्रत्याशा से जुड़ा हुआ है। वायु गुणवत्ता मापना, इसके समाधान का पहला भाग है।
•अधिक पारदर्शिता : कई एजेंसियां, अपने निवासियों और व्यवसायों के साथ सार्वजनिक रूप से वायु गुणवत्ता की जानकारी साझा करना चुनती हैं। यह पारदर्शिता को बढ़ावा देता है और सकारात्मक पर्यावरणीय परिवर्तन का समर्थन करने तथा जलवायु मुद्दे से निपटने में मदद करने के लिए, लोगों का समर्थन जुटाता है।
आई ओ टी-आधारित घरेलू वायु गुणवत्ता निगरानी प्लेटफ़ॉर्म –
घर के अंदर वायु गुणवत्ता का आकलन करने की दो मुख्य विधियां हैं :
१.वास्तविक समय (निरंतर) माप – प्रदूषक स्रोतों का पता लगाने के लिए, वास्तविक समय मॉनिटर का उपयोग किया जा सकता है, जो पूरे दिन प्रदूषक स्तरों की भिन्नता के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
२.प्रयोगशाला विश्लेषण के साथ एकीकृत नमूनाकरण – आम तौर पर, 8 घंटे के कार्यालय कार्य दिवस के दौरान लिए गए, एकीकृत नमूने, किसी दिए गए प्रदूषक के जोखिम के कुल स्तर पर जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

संदर्भ
https://tinyurl.com/jbzdeb53
https://tinyurl.com/3ap6kmp7
https://tinyurl.com/2n86ea9n

चित्र संदर्भ

1.एक उपग्रह (satellite) द्वारा ली गई तस्वीर में ग्रीस (Greece) में लगी आग से उठता धुंए के दृश्य को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. वायु गुणवत्ता सूचकांक लेखन को संदर्भित करता एक चित्रण (प्रारंग चित्र संग्रह)
3. दिल्ली की प्रदूषित हवा को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. जौनपुर के वायु गुणवत्ता सूचकांक को संदर्भित करता एक चित्रण (aqi.in)
5. मोबाइल चलाती भारतीय महिला को संदर्भित करता एक चित्रण (Pexels)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.