जानिए, दक्षिण भारतीय उवेरिया के आवास, रंग-रूप और औषधीय गुणों के बारे में

पेड़, झाड़ियाँ, बेल व लतायें
10-12-2024 09:19 AM
Post Viewership from Post Date to 10- Jan-2025 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2018 59 2077
* Please see metrics definition on bottom of this page.
जानिए, दक्षिण भारतीय उवेरिया के आवास, रंग-रूप और औषधीय गुणों के बारे में
हमारा शहर जौनपुर, कई प्रकार के बेलों और पौधों का घर है। हालांकि, यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी कि कई नागरिकों ने दक्षिण भारतीय उवेरिया (South Indian uvaria) के बारे में शायद नहीं सुना होगा। उवेरिया नारुम के वैज्ञानिक नाम के साथ, यह एनोनेसी परिवार से संबंधित एक बड़ा लकड़ी का पर्वतारोही है जो पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत और श्रीलंका के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है। इसे पश्चिमी घाटों में महाराष्ट्र से लेकर दक्षिण तक, 1,200 मीटर की ऊँचाई तक पाया जा सकता है। इसके अलावा, इस पौधे के पत्तों से आवश्यक तेल निकाले जा सकते हैं।
तो आइए, आज इस पर्वतारोही के बारे में विस्तार से जानते हैं। हम इसके रूप, आवास, प्रजनन व्यवहार, मृदा आवश्यकताएँ आदि के बारे में जानेंगे। इसके बाद, हम इस बेल के औषधीय लाभों पर भी चर्चा करेंगे।
दक्षिण भारतीय उवेरिया का परिचय
दक्षिण भारतीय उवेरिया, एक बड़ा लकड़ीदार झाड़ीनुमा पौधा है, जिसमें गहरे नीले-हरे रंग की पत्तियाँ होती हैं। पत्तियाँ आयताकार-लांसोलेट, नुकीली या लंबी नुकीली होती हैं, और दोनों ओर से बाल रहित होती हैं। डंठल छोटे होते हैं, 6 मिमी (mm) से कम। पत्तियों को मसलने पर दालचीनी जैसी खुशबू आती है। फूल लाल रंग के होते हैं, जो शाखाओं के अंत या पत्तियों के विपरीत एकल होते हैं, और 2.5 सेंटीमीटर व्यास के होते हैं। पुंकेसरों में एंपरागकोश अतिव्यापी संयोजकों द्वारा छुपे होते हैं। स्त्रीगुणक (कार्पल्स) अनेक होते हैं, लाल रंग के होते हैं; बीज अखरोट के रंग के होते हैं।
औषधीय उपयोग: चेतावनी - अव्यक्त जानकारी
जड़ और पत्तियाँ - इसका उपयोग बीच-बीच में बुखार, पित्त, पीलिया में किया जाता है; साथ ही गठिया की समस्याओं में भी उपयोगी होती हैं। इन्हें नमक पानी में पीसकर त्वचा की बीमारियों में भी इस्तेमाल किया जाता है। जड़ की छाल का काढ़ा महिलाओं को प्रसव के समय झटके (फिट्स) रोकने के लिए दिया जाता है।
दक्षिण भारतीय उवेरिया के बारे में और अधिक जानें
आवास
उवेरिया नारुम (Uvaria narum) , विशेष रूप से दक्षिण भारत में पाई जाती है, मुख्यतः पश्चिमी घाटों के जंगलों में, जो दक्षिण कर्नाटका से लेकर त्रावणकोर और सेलम की पहाड़ियों तक फैले हुए हैं। यह कभी-कभी दक्षिणी शुष्क मिश्रित पर्णपाती जंगलों में, कम ऊँचाई पर भी देखी जाती है।
यह पौधा विशेष रूप से महाराष्ट्र (कोल्हापुर, सतारा, रायगढ़ जिले), कर्नाटका (कोडग, चिकमंगलूर, उत्तर और दक्षिण कर्नाटका, मैसूर ज़िले), केरल (सभी ज़िले) और तमिलनाडु (मदुरै, सेलम, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुवन्नमलै, वेल्लोर, विलुप्पुरम, धर्मपुरी, तिरुनेलवेली जिले) राज्यों में देखा जाता है।
रूप-रंग
पत्तियाँ:
पत्तियाँ सरल, वैकल्पिक, लांसोलेट आकार की होती हैं; अंडाकार से दीर्घवृत्ताकार; लगभग 10–16 सेंटीमीटर × 2.5–6 सेंटीमीटर आकार की होती हैं; शिखर नुकीला, विषम आकार की; गहरे हरे रंग की; आधार गोल, अंडाकार नुकीला या लंबा नुकीला; दोनों तरफ से बाल रहित; डंठल छोटे होते हैं, 6 मिमी से कम। पत्तियाँ मसलने पर दालचीनी जैसी महक आती है।
फूल: फूल द्विलिंगी होते हैं, सामान्यतः एकल, अतिरिक्त अक्षीय, पत्तियों के विपरीत, पतले डंठलों के साथ लगभग 1–1.2 सेंटीमीटर, रोएंदार होते हैं। सेपल्स 8 × 5 मिमी आकार के होते हैं, चौड़े अंडाकार होते हैं, और आधार से जुड़े होते हैं। बाहरी पंखुड़ियाँ आंतरिक पंखुड़ियों से थोड़ी बड़ी और चौड़ी होती हैं। पंखुड़ियाँ मांसल होती हैं, बाहरी पंखुड़ियाँ 2 × 1.5 सेंटीमीटर और आंतरिक पंखुड़ियाँ 2 × 1 सेंटीमीटर आकार की होती हैं, अंडाकार होती हैं, शिखर वक्र और सुनहरे भूरे रंग के होते हैं। पुंकेसरों में एंपरागकोश अतिव्यापी संयोजकों द्वारा छुपे होते हैं। स्त्रीगुणक (कार्पल्स) अनेक होते हैं, 5 मिमी आकार के, अंडाकार, लाल रंग के और रोएंदार होते हैं।
बीज: बीज लगभग 4–6 की पंक्ति में होते हैं, संकुचित या अंडाकार, अखरोट के भूरे रंग के होते हैं, और लगभग गोलाकार होते हैं। बीज के चारों ओर के कार्पल्स के अग्र भाग फ्लैट और समतल होते हैं, जबकि मध्य भाग संकुचित और लगभग समतल होते हैं।
प्रजनन: उवेरिया प्रजातियों के फूल पूर्ण द्विलिंगी होते हैं, अर्थात् इनमें कार्यात्मक पुरुष (एंड्रोसियम) और महिला (गाइनोसीयम) होते हैं, जिनमें पुंकेसर, कार्पल्स और अंडाशय शामिल होते हैं। परागण की प्रक्रिया कीटों द्वारा होती है। यह पौधा कभी-कभी एकल लिंगी भी हो सकता है।
फूलने का मौसम: फूलने का मौसम नवम्बर से दिसम्बर तक होता है, और फलने का मौसम दिसम्बर से अप्रैल तक होता है।
मृदा आवश्यकता: इस पौधे को बालू-मिट्टी, जो ढीली संरचना वाली और अच्छी जल निकासी वाली हो, की आवश्यकता होती है।
दक्षिण भारतीय उवेरिया के औषधीय लाभ

फ़ाइटोकेमिस्ट्री और फ़ार्माकोग्नोस्टिक अध्ययन से यह स्पष्ट हुआ है कि इस पौधे में विभिन्न प्रकार के फ़ाइटोकैमिकल्स पाए जाते हैं, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी हैं। पौधे में कई महत्वपूर्ण गुण होते हैं, जैसे- पॉलीफ़िनोल्स और टैनिन्स की उपस्थिति से उत्पन्न एंटीऑक्सीडेंट क्रिया, बेंजॉइक एसिड समूह के कारण उत्पन्न एंटिफंगल गतिविधि, और टर्मिनोइड्स तथा अल्कलॉइड्स द्वारा प्रदान की जाने वाली ट्यूमर-लड़ने की क्षमता। पौधे में पाए जाने वाले फ़ाइटोकॉन्स्टिटुएंट्स को इसके विभिन्न औषधीय गुणों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है, जैसे कि एंटी-कैंसर गतिविधि।
यह पौधा उम्र बढ़ने और फ़्री रेडिकल्स के कारण होने वाली अन्य बीमारियों के उपचार के लिए भी उपयोगी हो सकता है। इन विट्रो साइटोटॉक्सिसिटी टेरपेनोइड्स, फ़ाइटोस्टेरॉल और फ्लेवोनोइड्स के कारण होती है, जबकि लीवर फ्लेवोनोइड्स द्वारा सुरक्षित रहता है। पौधे की रासायनिक प्रोफ़ाइल से पता चलता है कि स्टीरियोइसोमर्स सहित एसिटोजेनिन, जड़ की छाल के महत्वपूर्ण घटक हैं। एक्जिमा, खुजली, वैरिकाज़ नसें, बवासीर, पीलिया, सूजन और बुखार मुख्य बीमारियाँ हैं जिनके लिए इस जड़ी बूटी का उपयोग किया जाता है।
यह पौधा, एक्ज़िमा , खुजली, वेरिकोस वेन्स, बवासीर, पीलिया, सूजन और बुखार जैसी प्रमुख बीमारियों के उपचार में उपयोगी है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/mrxace65
https://tinyurl.com/4uu6kka2
https://tinyurl.com/rkyub2ba

चित्र संदर्भ

1. दक्षिण भारतीय उवेरिया (South Indian uvaria) के फूल को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. मायिल (Mayyil) , केरल में दक्षिण-भारतीय उवेरिया के पौधे को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. दक्षिण भारतीय उवेरिया के फूलों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. दक्षिण भारतीय उवेरिया की कोपलों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.