चलिए जानते हैं, प्रिंटिंग कैसे बनी, दुनिया का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आविष्कार

संचार एवं संचार यन्त्र
03-12-2024 09:46 AM
Post Viewership from Post Date to 03- Jan-2025 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1962 85 2047
* Please see metrics definition on bottom of this page.
चलिए जानते हैं, प्रिंटिंग कैसे बनी, दुनिया का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आविष्कार
यह कोई संदेह की बात नहीं है कि जौनपुर का हर नागरिक इस बात से सहमत होगा कि मुद्रण का आविष्कार, मानव इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण विकासों में से एक है। 1850 तक, हमारे पड़ोसी शहर वाराणसी में पहले ही 4 कार्यशील प्रिंटिंग प्रेस थीं। उसी समय, भारत में लगभग 24 प्रिंटिंग प्रेस थीं। इनमें से सात आगरा में, दो दिल्ली में, दो लाहौर में और एक-एक बरेली, कानपुर, इंदौर और शिमला में थीं । मुद्रण के इतिहास के बारे में बात करें तो, चीनी कागज़ और मुद्रण की उत्पत्ति 1,000 वर्षों से अधिक पुरानी है। कई इतिहासकारों के अनुसार, चीन के दुनहुआंग (Dunhuang) की 868 ई. की पुस्तक डायमंड सूत्र (Diamond Sutra), दुनिया की सबसे पुरानी मुद्रित पुस्तक है। हालाँकि, 1440 में दुनिया की पहली प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार करने का श्रेय अक्सर योहानेस गुटेनबर्ग (Johannes Gutenberg) को दिया जाता है।
तो चलिए आज बात करते हैं मुद्रण के आविष्कार और इतिहास के बारे में। इसके बाद, हम जानेंगे कि मुद्रण यूरोप तक कैसे पहुंचा। उसके बाद हम दुनिया भर में मुद्रण के ऐतिहासिक विकास को समझने का प्रयास करेंगे। इस संदर्भ में, हम नक़्क़ाशी, मूवेबल टाइप प्रिंटिंग, लिथोग्राफ़ी इत्यादि पर कुछ प्रकाश डालेंगे। हम ‘गुटेनबर्ग बाइबल' के बारे में भी बात करेंगे, जिसे आमतौर पर दुनिया की पहली बड़े पैमाने पर उत्पादित पुस्तक के रूप में जाना जाता है।

दुनिया भर में प्रिंटिंग का इतिहास
पहली प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार कब हुआ और किसने किया, यह कोई नहीं जानता, लेकिन दुनिया में सबसे पुराना छापा हुआ पाठ पहली सहस्राब्दी ईस्वी के दौरान चीन में उत्पन्न हुआ था।
द डायमंड सूत्र, एक बौद्ध पुस्तक, जो डुनहुआंग, चीन से 868 ईस्वी के आसपास तांग राजवंश के समय की मानी जाती है, को दुनिया की सबसे पुरानी छापी हुई पुस्तक माना जाता है।
डायमंड सूत्र को ब्लॉक प्रिंटिंग नामक विधि से बनाया गया था, जिसमें हाथ से नक्काशीदार लकड़ी के ब्लॉकों के पैनलों का उल्टा उपयोग किया जाता था।
दुनहुआंग से कुछ अन्य ग्रंथ भी बचे हैं, जिनमें लगभग 877 ई. का मुद्रित कैलेंडर, गणितीय चार्ट, एक शब्दावली मार्गदर्शिका, शिष्टाचार निर्देश, अंतिम संस्कार और विवाह मार्गदर्शिकाएँ, बच्चों की शैक्षिक सामग्री, शब्दकोश और पंचांग शामिल हैं।
इसी प्रारंभिक छपाई के समय, रोल-अप स्क्रॉल को पुस्तक के रूप में बदला गया। उस समय वुडब्लॉक प्रिंटिंग का उपयोग जापान और कोरिया में भी हुआ था, और इस अवधि के दौरान धातु के ब्लॉक प्रिंटिंग का भी विकास हुआ, जो आमतौर पर बौद्ध और ताओवादी ग्रंथों के लिए किया जाता था।

प्रिंटिंग यूरोप तक कैसे पहुँची?
चीन से, प्रिंटिंग जापान और कोरिया तक पहुँची, जहाँ प्रिंटिंग का लंबा और समृद्ध इतिहास रहा है। इन देशों में, प्रिंटिंग लकड़ी, मिट्टी या धातु से बने प्रकारों और ब्लॉकों का उपयोग करके की जाती थी। 14वीं शताबदी तक, यह तकनीक पश्चिम एशिया के रास्ते यूरोप तक पहुँची, जहाँ इसका लंबा विकास हुआ। अंततः, गुटेनबर्ग और उनके समकालीनों ने 1440 के दशक में इसे सुधारकर और परिपूर्ण कर, इसे अब जो हम ‘मेकैनिकल लेटरप्रेस प्रिंटिंग’ के नाम से जानते हैं, में बदल दिया। इसके बाद, प्रिंटिंग ने यूरोप में तेजी से फैलना शुरू किया और जल्द ही यह जीवन का अहम हिस्सा बन गया।
दुनिया भर में प्रिंटिंग का ऐतिहासिक विकास
- मूवेबल टाइप - 1041: मूवेबल टाइप - 1041:
सोंग राजवंश चीन में बी शेंग द्वारा निर्मित, मूवेबल टाइप वुडकट के समान है, हालांकि इस विशेष तकनीक का उपयोग विशेष रूप से प्रिंटिंग स्क्रिप्ट के लिए किया गया था। मूवेबल टाइप से पहले, अक्षरों को पूरा लिखना पड़ता था, जबकि इस तकनीक से अलग-अलग अक्षरों को कॉन्फ़िगर करने और किसी भी क्रम में एक साथ रखने की अनुमति मिलती थी। प्रिंट बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली टाइलें या टैबलेट पहले मिट्टी से बनाई जाती थीं, बेहतर स्पष्टता और अधिक लचीली फिनिश के लिए लकड़ी और धातु को पेश करने से पहले।
- पहला प्रिंटिंग प्रेस - 1440: योहानेस गुटेनबर्ग, प्रिंटिंग के विकास में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार किया, जो मूवेबल टाइप जैसी तकनीकों पर आधारित था, लेकिन इसे एक उपकरण में समेकित किया गया, जिसे हाथ से संचालित किया जा सकता था। पहला प्रिंटिंग प्रेस बहुत प्रभावशाली साबित हुआ। इसने प्रिंट सामग्री के उत्पादन की गति को तेज़ कर दिया, जिससे प्रिंटेड टेक्स्ट्स व्यापक रूप से उपलब्ध होने लगे और केवल अमीरों तक सीमित नहीं रहे। इसके बाद, इंग्लैंड में निम्न वर्ग के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ, क्योंकि लोगों को नए ज्ञान तक पहुंच मिली और वे पढ़कर खुद को शिक्षित कर सकते थे।
- प्रसिद्ध प्रिंटिंग मोमेंट - ‘गुटेनबर्ग बाइबल’ - 1455: पहली बार में बड़े पैमाने पर प्रिंट की गई किताब थी ‘गुटेनबर्ग बाइबल’। इसे मूवेबल टाइप के जरिए प्रिंट किया गया था और लगभग 180 प्रतियां छापी गईं। आज की तुलना में यह संख्या कम लग सकती है, लेकिन उस समय यूरोप में कुल मिलाकर केवल 30,000 किताबें थीं, इसलिए यह काफी बड़ा कदम था।
- नक़्क़ाशी - 1515: नक़्क़ाशी का उपयोग, मध्यकाल में धातु के हथियारों और कवच को सजाने के लिए उपयोग किया जाता था, और बाद में इसे जर्मन शिल्पकार डैनियल होफ़र द्वारा प्रिंटमेकिंग में लागू किया गया था इस प्रक्रिया में धातु की प्लेट (आमतौर पर तांबा या जस्ता) पर एक अम्ल-प्रतिरोधी पदार्थ लगाया जाता है, जिसे एचिंग ग्राउंड कहा जाता है। फिर इसे एक तेज़ औज़ार से खींचा जाता है। इसके बाद प्लेट को अम्ल में डुबोया जाता है, जिससे वह क्षेत्र हट जाते हैं, जो एचिंग ग्राउंड से सुरक्षित नहीं थे। इस प्रक्रिया से गहरे लाइन्स बनते हैं, जो स्याही को पकड़ने में मदद करते हैं।
समाप्त करने के लिए, प्लेट को कागज़ पर रखा जाता है और प्रिंट बनाने के लिए एक प्रेस के माध्यम से भेजा जाता है।
- लिथोग्राफ़ी - 1790s: प्रिंट मीडिया का अगला विकास, लिथोग्राफ़ी, एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग, आज भी किया जाता है। यह तेल और पानी के बीच के संबंध के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं। चूना पत्थर पर मोम क्रेयॉन जैसे तेल आधारित माध्यम से एक छवि बनाई जाती है। फिर पत्थर को गम अरेबिक (Gum Arabic) के घोल में ढक दिया जाता है, जो बबूल के पेड़ के रस से बना एक प्राकृतिक गोंद है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/3udvnrce
https://tinyurl.com/2nrej9mp
https://tinyurl.com/mpsbyeh2

चित्र संदर्भ
1. कागज़ पर प्रिंट निकालते व्यक्ति को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. द डायमंड सूत्र (Diamond Sutra) नामक दुनिया की सबसे पुरानी मुद्रित पुस्तक को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. 18वीं शताब्दी में लकड़ी से बनी एक वाइन प्रेस (Winepress) को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. गुटेनबर्ग बाइबल को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. लिथोग्राफ़ी को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.