आइए, अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर देखें, मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के चलचित्र

वास्तुकला 1 वाह्य भवन
17-11-2024 09:25 AM
Post Viewership from Post Date to 18- Dec-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2052 76 2128
* Please see metrics definition on bottom of this page.
मैसाचुसेट्स  इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology - MIT),  केम्ब्रिज, यू एस ए (Cambridge, USA) का एक विश्व प्रसिद्ध शोध विश्वविद्यालय है। यह विश्वविद्यालय, अपनी अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और नवाचार में नेतृत्व, स्टेम (STEM education) शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ, अपने सहयोगी वातावरण और पूर्व छात्रों के साथ अपने  मज़बूत नेटवर्क के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण प्रतिष्ठित है। 1861 में स्थापित,  एम आई टी (MIT) ने आधुनिक प्रौद्योगिकी और विज्ञान के कई क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संयुक्त राज्य अमेरिका के बढ़ते औद्योगीकरण को देखते हुए,  एम आई टी ने एक यूरोपीय पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय मॉडल (European polytechnic university) को अपनाया और अनुप्रयुक्त विज्ञान और इंजीनियरिंग में प्रयोगशाला निर्देश पर जोर दिया।  एम आई टी, संयुक्त राज्य अमेरिका में तीन  निजी भूमि-अनुदान विश्वविद्यालयों में से एक है, अन्य दो  निजी विश्वविद्यालयों में कॉर्नेल विश्वविद्यालय (Cornell University) और टस्केगी विश्वविद्यालय (Tuskegee University) शामिल हैं। अक्टूबर 2024 तक, 105 नोबेल पुरस्कार विजेता, 26 ट्यूरिंग पुरस्कार (Turing) विजेता और 8  फ़ील्ड्स मेडलिस्ट (Fields Medalists), पूर्व छात्र, संकाय सदस्य या शोधकर्ता के रूप में, MIT से  संबंधित हैं। तो आइए, आज, अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के मौके पर,  एम आई टी  के विस्तृत चलचित्र देखें। हम इस संस्थान के परिसर का पूरा दौरा भी करेंगे। इसके अलावा, हम भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर (IISc Bangalore) के परिसर के दौरे  के चलचित्र भी देखेंगे। इस संस्थान को कई विशेषज्ञ, भारत में विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान में से एक मानते हैं।





संदर्भ:
https://tinyurl.com/mwbmun44
https://tinyurl.com/46x56mfz
https://tinyurl.com/mwywse9y
https://tinyurl.com/2p8uys4w
https://tinyurl.com/mv4skne7

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.