एक जीवंत शहर होने के कारण, जौनपुर ने सदियों से समाचार पत्रों के उद्भव को देखा है

संचार एवं संचार यन्त्र
23-10-2024 09:20 AM
Post Viewership from Post Date to 23- Nov-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1673 78 1751
* Please see metrics definition on bottom of this page.
एक जीवंत शहर होने के कारण, जौनपुर ने सदियों से समाचार पत्रों के उद्भव को देखा है
समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व वाले हमारे शहर जौनपुर का भारत में समाचार पत्रों के विकास से अनूठा संबंध है। शिक्षा और कला के एक जीवंत केंद्र के रूप में, जौनपुर ने सदियों से प्रिंट मीडिया के उद्भव को देखा है, जो शहर की प्रगतिशील भावना को दर्शाता है। जौनपुर में समाचार पत्रों का इतिहास, सामाजिक सुधार और ज्ञान के प्रसार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। आज हम भारत में समाचार पत्रों के इतिहास पर नज़र डालेंगे। हम यह खोजेंगे कि वे अपनी प्रारंभिक शुरुआत से लेकर अब हमारे पास मौजूद विविध मीडिया परिदृश्य तक कैसे विकसित हुए हैं। इसके अतिरिक्त हम देश में पत्रकारिता की विविधता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न भारतीय भाषाओं के शीर्ष समाचार पत्रों की एक सूची साझा करेंगे।
भारत में, पहला समाचार पत्र, 29 जनवरी, 1780 को ब्रिटिश राज के तहत, जेम्स ऑगस्टस हिक्की(James Augustus Hicky) द्वारा प्रकाशित किया गया था और इसका नाम, ‘द बंगाल गज़ेट (The Bengal Gazette)’ था। इसे ‘कलकत्ता जनरल एडवरटाइज़र(Calcutta General Advertiser)’ भी कहा जाता था। और लोग इसे ‘हिक्कीज़ गज़ेट (Hicky’s Gazette)’ के नाम से भी याद करते हैं।
यह एक बहुत छोटा दो पन्नों वाला साप्ताहिक समाचार पत्र था। यह अख़बार, बहुत सारे विज्ञापनों से भरा हुआ था। दरअसल इसका मुख्य पन्ना सिर्फ़ विज्ञापनों से ही भरा हुआ था।
- द बंगाल गज़ेट, प्रकाशित होने के कुछ महीनों बाद, मेसर बी मेसिंक(Messer B Messinck) और पीटर रीड(Peter Read) ने नवंबर 1780 में ‘इंडियन गैजेट(Indian Gazette)’ प्रकाशित किया। इसी समय कलकत्ता गज़ेट(1784) एवं द बंगाल जर्नल(1785) जैसे अन्य समाचार पत्र भी शुरू किए गए।
- 1785 में, मद्रास में रिचर्ड जॉनसन(Richard Johnson) ने अंग्रेज़ी भाषा में ‘मद्रास कूरियर(Madras Courier)’ शुरू किया। जबकि 1795 में आर. विलियम(R. William) का ‘मद्रास गज़ेट(Madras Gazette)’ और 1796 में, हम्फ्री(Humphrey) का ‘इंडिया हेराल्ड(India Herald)’ भी प्रकाशित हुआ।
- बॉम्बे में, पहला अख़बार 1789 में ‘बॉम्बे हेराल्ड(Bombay Herald)’, 1789 में ‘बॉम्बे कूरियर(Bombay Courier)’ और 1791 में ‘बॉम्बे गज़ेट(Bombay Gazette)’ प्रकाशित हुआ ।
•समाचार पत्रों की भूमिका-
- ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय समाचार पत्र अस्तित्व में आए और उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वास्तव में, अख़बारों ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम के ‘मुखपत्र’ के रूप में काम किया।
- बाल गंगाधर तिलक ने ‘केसरी’ और ‘मराठा अख़बार’ शुरु किया। महात्मा गांधी ने ‘यंग इंडिया(Young India)’ और ‘हरिजन’ शुरू किया। जबकि जवाहरलाल नेहरू ने ‘नेशनल हेराल्ड(National Herald)’ की शुरुआत की थी ।
- आज़ादी के बाद, भारतीय समाचार पत्र, ‘निगरानी करने’ की भूमिका निभाने लगे। साथ ही वे सामाजिक और आर्थिक विकास की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए उत्प्रेरक एजेंट की भूमिका भी निभा रहे थे।
चलिए, अब विभिन्न भाषाओं के लोकप्रिय समाचार पत्रों के बारे में जानते हैं।
सर्वाधिक लोकप्रिय असमिया समाचार पत्रों की सूची-
● असोमिया प्रतिदिन

प्रसार: 150,000 से अधिक
● असोमिया खोबोर
प्रसार: 100,000 से अधिक
सर्वाधिक लोकप्रिय बांग्ला समाचार पत्रों की सूची-
1.आनंदबाज़ार पत्रिका

यह कोलकाता में, सबसे अधिक प्रसारित दैनिक समाचार पत्र है। आनंदबाज़ार पत्रिका, कोलकाता, नई दिल्ली और मुंबई से प्रकाशित होती है ।
2.आजकल
यह कोलकाता में अग्रणी दैनिक समाचार पत्र है। यह पहली बार, 1981 में प्रकाशित हुआ था।
3.बार्टमैन
यह अख़बार, कोलकाता में सबसे अधिक बिकने वाले बंगाली भाषाई समाचार पत्रों में से एक है।
सर्वाधिक लोकप्रिय पंजाबी समाचार पत्रों की सूची-
● अजित
प्रसार: 7 लाख से ज़्यादा
● पंजाबी ट्रिब्यून
प्रसार: 5 लाख से ज़्यादा
● जग बानी
प्रसार: 4 लाख से ज़्यादा
सर्वाधिक लोकप्रिय कन्नड़ समाचार पत्रों की सूची-
● कन्नड़ प्रभा
प्रसार: 1 मिलियन से अधिक
● प्रजावाणी
प्रसार: 8,75,000 से अधिक
● विजय कर्नाटक
प्रसार: 7,25,000 से अधिक
सर्वाधिक लोकप्रिय मलयालम समाचार पत्रों की सूची-
● मलयाला मनोरमा
प्रसार: 2.5 मिलियन से अधिक
● मातृभूमि
प्रसार: 1.3 मिलियन से अधिक
● मध्यमम्
प्रसार: 9,35,000 से अधिक
सर्वाधिक लोकप्रिय मराठी समाचार पत्रों की सूची-
1.लोकमत- लोकमत, महाराष्ट्र में सबसे अधिक प्रसारित होने वाले मराठी समाचार पत्रों में से एक है और राज्य में, इसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति है। इसकी स्थापना, 1971 में जवाहरलाल दर्डा ने की थी।
2.लोकसत्ता- लोकसत्ता, इंडियन एक्सप्रेस समूह द्वारा प्रकाशित, एक प्रतिष्ठित मराठी दैनिक है। 1948 में स्थापित यह अख़बार अपनी खोजी पत्रकारिता, गहन रिपोर्टिंग और महत्वपूर्ण मुद्दों पर संपादकीय लेखों के लिए जाना जाता है।
3.महाराष्ट्र टाइम्स- महाराष्ट्र टाइम्स, जिसे आमतौर पर “म टा” कहा जाता है, ‘टाइम्स ग्रुप’ द्वारा प्रकाशित एक लोकप्रिय मराठी समाचार पत्र है। 1962 में प्रकाशित किया गया यह अख़बार, स्थानीय से लेकर वैश्विक मामलों तक समाचारों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
सर्वाधिक लोकप्रिय गुजराती समाचार पत्रों की सूची-
1.गुजरात समाचार– गुजरात समाचार, 1932 में स्थापित, गुजरात के सबसे पुराने और सम्मानित समाचार पत्रों में से एक है।
2.संदेश-
संदेश, 1923 में स्थापित, एक अग्रणी गुजराती समाचार पत्र है, जो लंबे समय से राज्य के मीडिया परिदृश्य की आधारशिला रहा है।
3.दिव्य भास्कर- दिव्य भास्कर, 2003 में शुरू किया गया, एक प्रमुख गुजराती समाचार पत्र है। यह तब से तेज़ी से इस क्षेत्र में सबसे अधिक पढ़े जाने वाले प्रकाशनों में से एक बन गया है।
सर्वाधिक लोकप्रिय उड़िया समाचार पत्रों की सूची-
1.समाज
2.धारित्रि
3.संबाद
सर्वाधिक लोकप्रिय उर्दू समाचार पत्रों की सूची-
1.एतेमाद-
यह उर्दू अख़बार, हैदराबाद में प्रकाशित होता है।
2.इंकलाब-
भारत में इंकलाब, एक अग्रणी उर्दू समाचार पत्र है।
3.सियासत-
यह हैदराबाद में प्रसारित, उर्दू अख़बार है।
सर्वाधिक लोकप्रिय तमिल समाचार पत्रों की सूची-
● दैनिक थांथी
प्रसार: 1.3 मिलियन से अधिक
● दिनामलर
प्रसार: 1.2 मिलियन से अधिक
● मलाई मलार
प्रसार: 1 मिलियन से अधिक
सर्वाधिक लोकप्रिय तेलुगु समाचार पत्रों की सूची-
● ईनाडु
प्रसार: 1.3 मिलियन से अधिक
● आंध्र ज्योति
प्रसार: 1 मिलियन से अधिक
● साक्षी
प्रसार: 600,000 से अधिक

संदर्भ
https://tinyurl.com/44w6s988
https://tinyurl.com/52444d4s
https://tinyurl.com/5xxmzbs7
https://tinyurl.com/mxs24pta
https://tinyurl.com/4vwz9a3u
https://tinyurl.com/545f9chu
https://tinyurl.com/2wj2ddcr
https://tinyurl.com/mtcs3beu
https://tinyurl.com/3detpvjf
https://tinyurl.com/3detpvjf
https://tinyurl.com/55ubjjed
https://tinyurl.com/ynwkxnht
https://tinyurl.com/4sy63ssk

चित्र संदर्भ
1. अखबार पढ़ते एक बुज़ुर्ग व्यक्ति को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. द बंगाल गज़ेट (The Bengal Gazette) को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. केसरी समाचार पत्र के प्रथम संस्करण को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.