द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान,हिरोशिमा और नागासाकी की तरह, ड्रेसडेन भी हुआ था प्रभावित

हथियार व खिलौने
09-08-2024 09:16 AM
Post Viewership from Post Date to 09- Sep-2024 (31st) day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2060 103 2163
* Please see metrics definition on bottom of this page.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान,हिरोशिमा और नागासाकी की तरह, ड्रेसडेन भी हुआ था प्रभावित
युद्ध सदैव विनाशकारी होते हैं और किसी भी शहर में युद्ध के परिणाम स्वरूप, बमबारी की घटनाएं, क्रूर एवं अमानवीय होती हैं, जो संपूर्ण शहर को लगभग तबाह एवं बर्बाद कर देती हैं। इतिहास में मानवता न जाने कितनी बार बमबारी के रूप में महान ऊर्जा विस्फोटों से पीड़ित हुई है और आज भी हो रही है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, नागासाकी और हिरोशिमा पर हुए परमाणु हमले के विषय में तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जर्मनी के ड्रेसडेन पर, जो एक खूबसूरत बारोक शहर था और जिसे ‘उत्तर के फ़्लोरेंस ’ के रूप में जाना जाता था, ब्रिटिश और अमेरिका के सम्मिलित हमले में 650,000 आग लगाने वाले बम गिराए गए थे| इनसे आठ वर्ग मील क्षेत्र में आग लग गई और अनुमानित 135,000 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी। तो आइए आज के लेख में हम ड्रेसडेन में हुए बम विस्फ़ोट के बारे में विस्तार से बात करेंगे। फिर हम देखेंगे कि ड्रेसडेन पर हुई बमबारी, हिरोशिमा और नागासाकी की बमबारी से किस प्रकार भिन्न थी। इसके साथ ही परमाणु हथियारों के दोनों प्रकारों - परमाणु और हाइड्रोजन - के बीच उनके द्वारा जारी ऊर्जा के आधार पर अंतर के बारे में जानेंगे। अंत में, मानव जाति के इतिहास में अब तक विस्फ़ोटित सबसे बड़े परमाणु हथियार, ज़ा बॉम्बा और इसके विस्फ़ोट के प्रभाव के बारे में भी बात करेंगे।
ड्रेसडेन, सैक्सोनी (Saxony) राज्य की राजधानी है। बमबारी से पहले इसकी जलवायु और वास्तुकला के लिए इसे फ़्लोरेंस ' ऑन द एल्ब' (Florence on the Elbe) या 'ज्वेल बॉक्स' (Jewel Box) कहा जाता था। फ़रवरी 1945 तक, ड्रेसडेन पूर्वी मोर्चे से केवल लगभग 250 किलोमीटर दूर था, जहाँ नाज़ी जर्मनी, युद्ध के अंतिम महीनों में सोवियत संघ की बढ़ती सेनाओं के खिलाफ बचाव कर रहा था। यह शहर एक प्रमुख औद्योगिक और परिवहन केंद्र था। नाज़ी युद्ध प्रयासों के लिए यहां के कारखानों ने युद्ध सामग्री, विमान के हिस्से और अन्य आपूर्तियाँ प्रदान कीं। सैनिकों, टैंकों और तोपखाने ने ट्रेन और सड़क मार्ग से ड्रेसडेन की यात्रा की। लड़ाई से भागकर हज़ारों जर्मन शरणार्थी भी शहर में आ गए थे।
उस समय, ब्रिटेन की 'रॉयल एयर फ़ोर्स' (Royal Air Force (RAF) के वायु सेना प्रमुखों ने ड्रेसडेन पर हमले का निर्णय लिया ताकि हमले से उनके सोवियत सहयोगियों को मदद मिल सके। पांच साल से अधिक के युद्ध के बाद जर्मन शहरों पर आरएएफ़, बमवर्षक छापों का आकार और शक्ति बढ़ गई थी। पिछले हमलों ने पूरे के पूरे जर्मन शहरों को नष्ट कर दिया था। ड्रेसडेन पर हमला 13 फ़रवरी 1945 को शुरू हुआ। लगभग 800 आरएएफ़ विमानों ने उस रात ड्रेसडेन के लिए उड़ान भरी। मात्र 25 मिनट के अंतराल में ब्रिटिश विमानों ने 1,800 टन से अधिक बम गिराये। जैसा कि युद्ध के दौरान आम बात थी, अमेरिकी विमानों ने हमले के बाद दिन के समय छापेमारी की। 520 से अधिक USAAF बमवर्षकों ने दो दिनों में ड्रेसडेन के लिए उड़ान भरी, जिसका लक्ष्य शहर के रेलवे मार्शलिंग यार्ड थे, लेकिन वास्तव में उन्होंने पूरे शहर के एक बड़े क्षेत्र को निशाना बनाया।
हवाई हमले के सायरन की चेतावनी के बाद, कई लोग आश्रयों की ओर भाग गए। लेकिन विमान की बमबारी से फैली आग की लपटों के बीच से भागते समय, लाखों लोग मारे गये। नाज़ी जर्मनी ने तुरंत मित्र राष्ट्रों पर हमला करने के लिए बमबारी का इस्तेमाल किया। यहां के प्रचार मंत्रालय ने दावा किया कि ड्रेसडेन में कोई युद्ध उद्योग नहीं था और यह केवल संस्कृति का शहर था। बताया जाता है कि इस हमले में 200,000 नागरिक मारे गए थे। ब्रिटेन में, ड्रेसडेन को एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता था, और इसलिए यहां के कुछ सांसदों और सार्वजनिक हस्तियों ने हमले के महत्व पर सवाल उठाया। उस समय 'एसोसिएटेड प्रेस' समाचार एजेंसी द्वारा प्रकाशित, एक लेख में कहा गया था कि "मित्र राष्ट्र आतंकवादी बमबारी कर रहे थे, जिससे और अधिक चिंता फैल रही थी।"
बमबारी पर 1953 की अमेरिकी रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि हमले ने शहर की 23% औद्योगिक इमारतों को नष्ट कर दिया या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया, और कम से कम 50% आवासीय इमारतों को नष्ट कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है, लेकिन ड्रेसडेन "एक वैध सैन्य लक्ष्य" था, और हमला "स्थापित बमबारी नीतियों" से अलग नहीं था। हालाँकि, मित्र देशों के बमबारी अभियान और ड्रेसडेन पर हमले के बारे में बहस आज भी जारी है कि यह हमला उचित तथा अथवा नहीं।
जब हर कोई जानता था कि जर्मनी को हराया गया था, तो प्रश्न उठता है कि जर्मनी की हार के मौक़े पर ऐसा नरसंहार क्यों? कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यह जर्मनी को घुटनों पर लाने की मित्र देशों की रणनीति का एक सिलसिला मात्र था, जबकि अन्य का मानना था कि यह लंदन और अन्य ब्रिटिश शहरों पर हिटलर की बमबारी पर प्रतिशोधात्मक गुस्सा था।
लेकिन हिटलर की बर्बरता के कारण भी ड्रेसडेन के भीषण विनाश को उचित नहीं ठहराया जा सकता। ड्रेसडेन एक वैध सैन्य लक्ष्य नहीं था। ब्रिटिश इतिहासकार पॉल जॉनसन ने बमबारी को "जर्मनी के खिलाफ युद्ध की सबसे बड़ी एंग्लो अमेरिकी नैतिक आपदा" कहा है।
 हालाँकि, अधिकांश इतिहासकार अगस्त 1945 की बुनियादी सैन्य स्थिति पर सहमत हैं और वे अपने पक्ष में निम्न तर्क देते हैं:
➤ अमेरिका ने जापानी सैन्य संहिता को तोड़ दिया था और राष्ट्रपति ट्रूमैन के पास इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं था कि जापान आत्मसमर्पण करने वाला था।
➤ हालाँकि टोक्यो और कई अन्य जापानी शहरों पर बमबारी की गई थी, जापान ने अमेरिकी आक्रमण का विरोध करने के लिए, विस्तृत योजनाएँ बनाई थीं, जिनके तहत जापान ने एक कामिकेज़ आत्मघाती शस्त्रागार एकत्र किया था और समुद्र तटों पर अमेरिकियों को रोकने के लिए विभिन्न आत्मघाती उपकरणों से लैस, 1 मिलियन सैनिकों और नागरिकों को जुटाया था। जापान के पास रासायनिक और जीवाणु हथियारों का विशाल भंडार था जिसका वह संभवतः उपयोग कर सकता था।
➤ युद्धोपरांत पॉल एच. नित्ज़े के बमबारी सर्वेक्षण के अनुसार, हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बमों के हमलों में 120,000 नागरिकों और सैन्य कर्मियों की मौत हो गई। लेकिन इन भयानक हथियारों ने युद्ध ख़त्म कर दिया। जापान का विस्तारवादी साम्राज्य, जिसने लाखों निर्दोष चीनी और अन्य एशियाई लोगों का कत्लेआम किया था, घुटनों पर आ गया।
➤ युद्ध की अचानक समाप्ति से लगभग 400,000 अमेरिकी युद्धबंदियों और नागरिक बंदियों को जापानी हाथों से बचा लिया गया |यदि अमेरिका आक्रमण नहीं करता तो उन सभी का मार दिया जाना तय था। अनुमान है कि प्रत्यक्ष आक्रमण में कम से कम 500,000 अमेरिकी और तीन गुना अधिक जापानी मारे जाते। इस प्रकार, परमाणु बमों ने संभवतः 20 लाख लोगों की जान बचाई होगी, जिनमें अधिकतर जापानी थे।
द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में जापानी शहरों, हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बमों को क्रमशः "लिटिल बॉय" (Little Boy) और "फैट मैन" (Fat Man) नाम दिया गया था, जिनसे व्यापक विनाश हुआ और शहर तबाह हो गए | हिरोशिमा में 90,000 से 166,000 के बीच लोग (जिनमें से लगभग 20,000 सैनिक थे) और नागासाकी में 39,000 से 80,000 के बीच लोग मारे गए थे। ये दोनों आज तक युद्ध में उपयोग किए जाने वाले एकमात्र दो परमाणु हथियार हैं, और आशा करते हैं कि इस संख्या में अब कोई बदलाव न हो क्योंकि आज के कुछ परमाणु हथियार हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 3,000 गुना अधिक शक्तिशाली हैं।
'लिटिल बॉय' और 'फैटमैन' परमाणु या विखंडन बम थे, जिन्होंने परमाणु विखंडन की एक श्रृंखला प्रतिक्रिया शुरू की। रेडियोथर्मिक पदार्थों के परमाणु नाभिकों को विभाजित करके अलग-अलग तत्व बनाए गए, जिससे बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है, जिसके परिणामस्वरूप अधिक परमाणु विभाजित होते हैं और एक विनाशकारी विस्फ़ोट होता है। लिटिल बॉय में, श्रृंखला प्रतिक्रिया को शुरू करने के लिए यूरेनियम -235 से बनी एक गोली जैसी प्रक्षेप्य को उसी पदार्थ के कोर पर दागा गया था। दूसरी ओर, फैटमैन में प्लूटोनियम-239 के एक कोर का उपयोग किया गया था जिसे हज़ारों पाउंड के पारंपरिक विस्फ़ोटकों से प्रज्वलित किया गया, जिससे फिर से परमाणु विखंडन की एक श्रृंखला प्रतिक्रिया शुरू हो गई। परमाणु बम में केवल परमाणु विखंडन का उपयोग किया जाता है। जबकि कई अन्य प्रकार के परमाणु बम थर्मोन्यूक्लियर बम होते हैं, जिन्हें हाइड्रोजन बम भी कहा जाता है, जो कुछ हद तक परमाणु संलयन की प्रक्रिया का उपयोग करते हैं। थर्मोन्यूक्लियर हथियार में, विखंडन प्रक्रिया केवल शुरुआत है। आधुनिक परमाणु हथियार, जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका के बी83 बम, उपरोक्त परमाणु बमों में उपयोग की जाने वाली विखंडन प्रक्रिया के समान ही प्रक्रिया उपयोग करते हैं। लेकिन इसकी प्रारंभिक ऊर्जा हाइड्रोजन आइसोटोप ड्यूटेरियम और ट्रिटियम के द्वितीयक कोर में एक संलयन प्रतिक्रिया को प्रज्वलित करती है। हाइड्रोजन परमाणुओं के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम बनाते हैं, और फिर से एक श्रृंखला प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप विस्फ़ोट होता है जो बहुत अधिक शक्तिशाली होता है।
अब तक का सबसे बड़ा परमाणु हथियार, ' ज़ा बॉम्बा' है, जिसे 1961 में सोवियत संघ द्वारा लॉन्च किया गया था। इसने 50-मेगाटन का एक भयानक विस्फोट किया था, जो लिटिल बॉय बम से लगभग 3,333 गुना अधिक शक्तिशाली था। ज़ा बॉम्बा अब तक का सबसे बड़ा मानव निर्मित विस्फोट है, जिसने 130,000 फीट से अधिक ऊंचाई तक - माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से लगभग 4.5 गुना - ऊपर तक एक बादल उत्पन्न किया, और इसने दुनिया भर में तीन बार लहरें प्रवाहित कीं।

संदर्भ
https://tinyurl.com/4a2jvk8k
https://tinyurl.com/m7rxekfu
https://tinyurl.com/558hdnfw

चित्र संदर्भ

1. ड्रेसडेन पर, बमबारी के बाद की स्थिति के दृश्य को दर्शाता चित्रण (flickr)
2. एक परमाणु विस्फ़ोट के दृश्य को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. शाम के समय, एल्बे नदी के किनारे, ड्रेसडेन को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. ड्रेसडेन के ऊपर उड़ते लड़ाकू विमान को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. क्षतिग्रस्त ड्रेसडेन शहर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. लिटिल बॉय बम को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
7. थर्मोन्यूक्लियर बम को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
8. ज़ा बॉम्बा को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.