Post Viewership from Post Date to 06- Sep-2024 (31st) day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1755 | 122 | 1877 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
जौनपुर के निवासियों का, अपने पालतू जानवरों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। अपनी पालतू बिल्ली या कुत्ते को गले लगाने का आनंद कहीं और नहीं मिल सकता। हम इंसानों के साथ-साथ, इन सभी पालतू जानवरों को भी स्पर्श की एक आनंददायक अनुभूति होती है। हालांकि इस आनंद की अनुभूति के अलावा भी जानवरों के लिए स्पर्श की भावना बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। अपनी स्पर्श की भावना का प्रयोग करके, कई जानवर भोजन ढूंढते हैं, संवाद करते हैं और खुद की रक्षा कर पाते हैं। आज के लेख में, हम यही पता लगाएंगे कि जानवर, जीवित रहने के लिए, अपनी स्पर्श की भावना का उपयोग कैसे करते हैं? साथ ही हम जानवरों के संचार में स्पर्श के महत्व पर गहराई से विचार करेंगे, कुछ असाधारण संवेदी क्षमताओं वाले प्राणियों की जाँच करेंगे तथा अपनी स्पर्श की भावना के बारे में दिलचस्प तथ्यों को उजागर करेंगे।
जानवरों के लिए, स्पर्श एक महत्वपूर्ण इंद्रिय (Sense) होती है, जो न केवल उन्हें भौतिक दुनिया को समझने में मदद करती है, बल्कि उनके द्वारा स्नेह, प्रभुत्व और चिंता जैसी भावनाओं को संप्रेषित करने के लिए भी काम आती है। उदाहरण के तौर पर, चिंपांजी और गोरिल्ला सामाजिक बंधनों को मज़बूत करने और तनाव को कम करने के लिए, स्पर्श का उपयोग करके एक-दूसरे को संवारते हैं, जबकि हाथी स्नेह व्यक्त करने और समुदाय की भावना पैदा करने के लिए अपनी सूंड का उपयोग करते हैं। इसके अलावा कई अन्य जानवर भी विभिन्न अंगों के माध्यम से स्पर्श की भावना का उपयोग उल्लेखनीय तरीकों से करते हैं।
उदाहरण के तौर पर:
● मूंछें (Whiskers): बिल्लियां, चूहे और अन्य स्तनधारी, अपनी मूंछों का उपयोग हवा की धाराओं का पता लगाने, अंधेरे में नैविगेट (Navigate) करने, शिकार का पता लगाने और वस्तु की बनावट को समझने के लिए अत्यधिक संवेदनशील स्पर्श अंगों के रूप में करते हैं।
● विद्युत ग्रहण (Electroreception): शार्क और उनके लोरेंज़िनी (Lorenzini) के एम्पुली (Ampullae) में विशेष एम्पुल होते हैं, जो उसे अन्य जानवरों द्वारा उत्पन्न कमज़ोर विद्युत क्षेत्रों का भी पता लगाने की अनुमति देते हैं, जिससे उन्हें शिकार का पता लगाने और पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करके नैविगेट (Navigate) करने में मदद मिलती है।
● पार्श्व रेखा प्रणाली (Lateral Line System): मछलियों में संवेदी अंगों की एक पार्श्व रेखा प्रणाली होती है, जो पानी में कंपन का पता लगाती है ताकि अन्य मछलियों, शिकारियों और शिकार की गतिविधियों को महसूस किया जा सके। इसके अलावा वे गंदे या अंधेरे पानी में नैविगेट करने के लिए भी इस प्रणाली का उपयोग करते हैं।
● संवेदनशील त्वचा (Sensitive Skin): कई जानवरों की त्वचा, अत्यधिक संवेदनशील होती है, जो उन्हें अपने पर्यावरण में होने वाले सूक्ष्म परिवर्तनों को पहचानने में सक्षम बनाती है। उदाहरण के तौर पर साँप ज़मीन के कंपन को महसूस करने के लिए अपने शल्कों (Scales) का उपयोग करते हैं, जबकि कीड़े हवा के दबाव में होने वाले परिवर्तनों को पहचानने के लिए अपने एंटीना का उपयोग करते हैं।
जीवित रहने के लिए स्पर्श का सहारा लेने वाले कुछ प्रमुख जीव-जंतुओं की सूची निम्नवत दी गई हैं:
प्लैटिपस (Electroreception): इकिडना (Echidna) को छोड़कर, प्लैटिपस (Platypus) एकमात्र स्तनधारी हैं जो अंडे दे सकते हैं । उनके पास अत्यधिक विकसित इलेक्ट्रोरिसेप्शन सेंसर (Sensors) भी होते हैं जो उन्हें गहरे पानी में भी छोटे अकशेरुकी शिकार (Invertebrate Prey) के विद्युत आवेगों का पता लगाने की अनुमति देते हैं।
1. चमगादड़ (Echolocation): चमगादड़, रात में नैविगेट करने और भोजन खोजने के लिए इकोलोकेशन (Echolocation) का उपयोग करते हैं। इस दौरान वे ऐसी आवाज़ें निकालते हैं जो वस्तुओं से टकराती हैं, जिससे वे अंधेरे में अपने आस-पास के वातावरण का नक्शा बना सकते हैं।
2. सांप (Infrared Radiation Detection): सांपों में "छठी इंद्रिय" होती है - वे अपने शिकार के शरीर से निकलने वाले इन्फ़्रारेड रेडिएशन (Infrared Radiation) का पता लगा सकते हैं, जिससे वे अंधे होने पर भी सटीक रूप से शिकार करने में सक्षम होते हैं।
3. मकड़ियाँ (Sensitive to Touch): मकड़ियों में स्पर्श के प्रति अतिसंवेदनशीलता होती है। उनके पैरों पर बहुत सारे बाल (Trichobothria) होते हैं, जो वस्तुओं या शिकार में कंपन का पता लगाते हैं, जिससे उन्हें कंपन की उत्पत्ति का पता लगाने में मदद मिलती है।
4. मैंटिस श्रिम्प (Complex Visual System): मैंटिस श्रिम्प (Mantis Shrimp) में जानवरों के साम्राज्य की सबसे जटिल दृश्य प्रणाली होती है। उनके पास 16 प्रकार के फ़ोटोरिसेप्टर होते हैं जो दृश्यमान, पराबैंगनी और गोलाकार ध्रुवीकृत प्रकाश का पता लगा सकते हैं। वे प्रत्येक आँख में प्रकाश की गहराई को स्वतंत्र रूप से महसूस कर सकते हैं।
5. स्टार-नोज़्ड मोल (Star-Nosed Mole): स्टार-नोज़्ड मोल, जानवरों के साम्राज्य में सबसे विचित्र और आकर्षक जीवों में से एक है। यह छोटा, रोएँदार स्तनपायी, कनाडा के बोरियल जंगल (Boreal Forest) की अंधेरी, नम सुरंगों में रहता है, जहाँ यह कीड़ों और छोटी मछलियों का शिकार करता है। इस विचित्र जीव के चेहरे पर एक अजीब, गुलाबी उपांग होता है। यह एक अति-संवेदनशील थूथन होता है, जिसमें 22 मांसल तंबू एक तारे जैसे पैटर्न में व्यवस्थित हैं। यह "तारा" (Star), मोल का प्राथमिक शिकार उपकरण होता है, जो 1 सेमी ( 1 cm )से थोड़े अधिक चौड़े क्षेत्र में 100,000 से अधिक तंत्रिका अंत से भरा हुआ है। यह इसे पशु साम्राज्य में सबसे संवेदनशील स्पर्श अंगों में से एक बनाता है। मोल, अपनी अविश्वसनीय स्पर्श भावना का उपयोग, अंधेरी भूमिगत सुरंगों में नैविगेट करने, शिकार का शीघ्रता से पता लगाने और पहचानने के लिए करता है। वास्तव में, स्टार-नोज़्ड मोल, दुनिया का सबसे तेज़ खाने वाला जानवर है, जो एक चौथाई सेकंड से भी कम समय में भोजन की पहचान करने और उसे खाने में सक्षम है। यह हवा का बुलबुला उड़ाकर और अंदर फंसी गंधों का नमूना लेकर पानी के नीचे भी सूँघ सकता है।
चलिए अब इंसानों में स्पर्श से जुड़े दिलचस्प तथ्यों से भी दो-चार होते हैं:
मस्तिष्क का स्पर्श मानचित्र (Touch Map): मस्तिष्क का वह भाग जो स्पर्श को संसाधित करता है, उसमें शरीर की सतह का अत्यधिक विकृत मानचित्र (Map) होता है। कई स्पर्श रिसेप्टर्स (Receptors) (चेहरा, होंठ, जीभ, उंगलियाँ) वाले क्षेत्र, अधिक प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि कम रिसेप्टर्स (पीठ, छाती, जांघ) वाले क्षेत्र कम प्रतिनिधित्व करते हैं। इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों को उनके वास्तविक आकार या रिसेप्टर्स की संख्या के आधार पर अपेक्षा से अधिक या कम तंत्रिका संसाधन या प्रसंस्करण शक्ति दी जाती है।
उम्र के साथ स्पर्श की भावना पर असर: स्पर्श रिसेप्टर्स (Receptors) 16-18 वर्ष की आयु के आसपास चरम पर होते हैं, और समय के साथ धीरे-धीरे कम होते जाते हैं। रिसेप्टर्स की यह कमी बुज़ुर्गों में गिरने की संभावना को बढ़ा सकती है, क्योंकि हम सभी संतुलन बनाए रखने के लिए पैरों से होने वाली संवेदनाओं पर निर्भर करते हैं।
दुर्लभ स्पर्श विकार: कुछ लोगों में प्राथमिक संवेदी न्यूरोपैथी (Neuropathy) नामक एक दुर्लभ विकार होता है, जो स्पर्श सेंसर के पूर्ण नुकसान का कारण बनता है। ऐसे लोग कुछ भी महसूस नहीं कर सकते, ब्रेल नहीं पढ़ सकते, और स्पर्श से वस्तुओं में अंतर नहीं कर सकते।
दर्द की दो अलग-अलग प्रणालियाँ हैं: दर्द की दो अलग-अलग प्रणालियाँ होती हैं। एक दर्द प्रणाली, दर्द को स्थानीयकृत और परिमाणित करती है, जबकि दूसरी नकारात्मक भावनात्मक पहलू को व्यक्त करती है। भावनात्मक दर्द प्रणाली को दवाओं या ध्यान द्वारा संशोधित किया जा सकता है। कई लोगों में (Pain Asymbolia), इस भावनात्मक दर्द प्रणाली की कमी होती है, और उन्हें दर्द भी नहीं होता।
आकस्मिक स्पर्श और हमारी धारणा: आमतौर पर यदि आप भारी क्लिपबोर्ड (Clipboard) पर रेज़्यूमे (Resume) का मूल्यांकन करते हैं, तो वह व्यक्ति अधिक आधिकारिक लगता है, लेकिन ज़रूरी नहीं कि वह अधिक स्मार्ट या बेहतर हो। ये स्पर्श अनुभव, हमारे निर्णयों को सूक्ष्म तरीकों से प्रभावित करते हैं।
संदर्भ
https://tinyurl.com/24mmxflg
https://tinyurl.com/yhs3ztd6
https://tinyurl.com/2h9zuwkk
https://tinyurl.com/y6k2x7xl
चित्र संदर्भ
1. एक चूहे और बिल्ली को दर्शाता चित्रण (PickPik)
2. कान खड़े किये हुई लोमड़ी को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. चूहे को संदर्भित करता एक चित्रण (PickPik)
4. शार्क को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. मछली को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. कोबरा को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
7. प्लैटिपस को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
8. इकोलोकेशन को दर्शाता चित्रण (youtube)
9. सांप को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
10. मकड़ियों के ट्राइकोबोथ्रिया को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
11. मैंटिस श्रिम्प को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
12. स्टार-नोज़्ड मोल को दर्शाता चित्रण (animia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.