कई मायनों में अहम भूमिका निभाते हैं, सुंदरबन जैसे मैंग्रोव वन

निवास स्थान
24-07-2024 09:40 AM
Post Viewership from Post Date to 24- Aug-2024 31st day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2162 130 2292
* Please see metrics definition on bottom of this page.
कई मायनों में अहम भूमिका निभाते हैं, सुंदरबन जैसे मैंग्रोव वन

जौनपुर, आपको यह सुनकर आश्चर्य होगा कि, मैंग्रोव वन हमें प्रतिकूल मौसम की स्थिति में तूफ़ानों से बचाते हैं। मैंग्रोव को नमक सहिष्णु पेड़ों और झाड़ियों के रूप में परिभाषित किया गया है, जो उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय समुद्र तट के अंतर्ज्वारीय क्षेत्रों में उगते हैं। मैंग्रोव उन स्थानों पर विलासितापूर्वक उगते हैं, जहां ताज़ा पानी समुद्री जल के साथ मिलता है, और कीचड़ के जमाव से तलछट बनी होती है। तो आज हम मैंग्रोव, उनके प्रकार और पारिस्थितिक महत्व के बारे में जानेंगे। अंत में, हम सुंदरबन मैंग्रोव वन और उनके सार्वभौमिक मूल्य के बारे में भी चर्चा करेंगे।
मैंग्रोव आर्द्रभूमियों को सामान्यतः भूभौतिकीय, भू-आकृति विज्ञान और जैविक कारकों के आधार पर, छह प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है। वे – नदी प्रधान, ज्वार प्रधान, लहर प्रधान, समग्र नदी एवं लहर प्रधान, डूबी हुई चट्टानी घाटी वाले मैंग्रोव और कार्बोनेट सेटिंग्स(Carbonate Settings) के मैंग्रोव हैं। पहले पांच प्रकार के मैंग्रोव आर्द्रभूमि को, क्षेत्रीय तलछट वाले तटों पर देखा जा सकता है। जबकि, अंतिम प्रकार समुद्री द्वीपों, प्रवाल भित्तियों और कार्बोनेट तटों का वासी होता है।
मैंग्रोव वनों का महत्व निम्नलिखित कारकों के आधार पर समझा जा सकता है
कार्बन डाइऑक्साइड निस्पंदन: मैंग्रोव की जड़ें पौधों को पानी के नीचे की तलछट में बांधे रखती हैं। इससे, ज्वारीय तरंगों से प्राप्त पोषक तत्व और कार्बनिक पदार्थ मिट्टी को समृद्ध करते हैं। इस कारण, मैंग्रोव को कार्बन जमा करने की क्षमता प्राप्त होती है। इस प्रकार, मैंग्रोव वन अन्य उष्णकटिबंधीय वनों की तुलना में, चार गुना अधिक कार्बन संग्रहीत करने में सक्षम हैं। इसीलिए, मैंग्रोव वनोन्मूलन से केवल वायुमंडल में बड़े पैमाने पर कार्बन का उत्सर्जन होगा।
जैव विविधता हॉटस्पॉट : मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र समुद्री जीवन (मछली, केकड़ा, शंख, समुद्री कछुए, आदि) से लेकर, पक्षियों की असंख्य प्रजातियों का घर है। ये निवास स्थान, कई स्थानीय वन्यजीवों के लिए घोंसला बनाने, प्रजनन और देखभाल करने का स्थान है। जैसे-जैसे अधिक से अधिक मैंग्रोव वन साफ़ होते जा रहे हैं, जीवजंतुओं के बहुमूल्य निवास स्थान नष्ट हो रहे हैं, और बंगाल टाइगर जैसी प्रजातियां विलुप्त होने के ख़तरे में हैं।
स्थानीय जल की गुणवत्ता में सुधार: मैंग्रोव की जड़ों और हरी-भरी वनस्पतियों का जाल प्रदूषकों का निस्पंदन करता है, और तलछट को बहने से रोकता है। इस प्रकार, यह जलमार्गों के प्रदूषण को कम करता है, और उनके आवासों और प्रजातियों की रक्षा करता है। स्थानीय समूह और जो लोग नदियों, झीलों या आस-पास के पानी के अन्य निकायों के पास रहते हैं, वे भी मैंग्रोव पेड़ों द्वारा, पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लाभ को उठाते हैं।
तटीय सुरक्षा प्रदान करना: मैंग्रोव वन, समुद्री और स्थलीय समुदायों के बीच एक भौतिक अंतर्रोधी के रूप में कार्य करते हैं। ये पेड़ गंभीर मौसम की घटनाओं से तटरेखाओं की रक्षा करते हैं, और साथ ही तटों के कटाव को धीमा करते हैं। ये वन उन समुदायों के लिए मूल्यवान सुरक्षा प्रदान करते हैं, जो तूफ़ानों से ग्रस्त हैं और जिन्हें समुद्र के स्तर में वृद्धि का खतरा होता है।
लोगों के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करना: मैंग्रोव वनों में विभिन्न प्रकार के संसाधन मौजूद होते हैं। इनमें चाय और पशुओं के चारे में इस्तेमाल होने वाली पत्तियों से लेकर, दवा के रूप में इस्तेमाल होने वाले पौधों के अर्क तक शामिल हैं। लाखों लोग अपने भोजन, आय और खुशहाली के लिए मैंग्रोव पर निर्भर हैं। विशेष रूप से, इन जंगलों का पानी स्थानीय मछुआरों के लिए आवश्यक मात्रा में मछलियां प्रदान करता है। एक अनुमान के मुताबिक, वैश्विक मछली उद्योग का 80%, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मैंग्रोव वनों पर निर्भर करता है।
सुंदरबन मैंग्रोव वन, दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव वनों में से एक हैं। ये वन 140,000 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले हुए हैं । यह वन बंगाल की खाड़ी पर गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदियों के डेल्टा पर स्थित है। यह स्थल ज्वारीय जलमार्गों, कीचड़ वाले मैदानों और नमक-सहिष्णु मैंग्रोव वनों के छोटे द्वीपों के एक जटिल क्षेत्रों से घिरा हुआ है। सुंदरबन अपने विस्तृत जीव-जंतुओं के लिए भी जाना जाता है, जिनमें 260 पक्षी प्रजातियां, बंगाल टाइगर और अन्य खतरनाक प्रजातियां जैसे भारतीय अजगर भी शामिल हैं।
सुंदरबन के दक्षिण में, तीन वन्यजीव अभयारण्य 1,39,700 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले हैं, और कई लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए मुख्य प्रजनन क्षेत्र माने जाते हैं। बंगाल की खाड़ी के तटीय क्षेत्र में, एक विशिष्ट भौगोलिक स्थिति के भीतर, एक अद्वितीय जैव जलवायु क्षेत्र में स्थित, ये वन क्षेत्र पौराणिक और ऐतिहासिक घटनाओं की प्राचीन विरासत के गवाह भी हैं । शानदार प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों से भरपूर, सुंदरबन को ज़मीन और पानी दोनों पर, मैंग्रोव वनस्पतियों और जीवों की उच्च जैव विविधता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/56z8nfyp
https://tinyurl.com/mr2dh24v
https://tinyurl.com/2h4msnbx

चित्र संदर्भ
1. सुंदरबन में विचरते बाघ को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
2. सूर्यास्त के समय मेंग्रोव को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. मेंग्रोव में एक सांप को संदर्भित करता एक चित्रण (Animalia Bio)
4. मेंग्रोव में जड़ो के जाल को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. मैंग्रोव तट को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. मैंग्रोव के निकट लोगों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
7. सुंदरबन में विचरते हिरणों को दर्शाता चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.