जौनपुर के बाज़ारों से मैनुअल या ऑटोमैटिक घड़ियों को लाभ-हानि देखकर ही खरीदें

सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)
31-07-2024 09:20 AM
Post Viewership from Post Date to 05- Aug-2024 (5th) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1925 79 0 2004
* Please see metrics definition on bottom of this page.
जौनपुर के बाज़ारों से मैनुअल या ऑटोमैटिक घड़ियों को लाभ-हानि देखकर ही खरीदें
जौनपुर में महाराजा वॉच हाउस (Maharaja Watch House) और टाइटन शोरूम (Titan Showroom) घड़ी के शौकीनों की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां पर मैनुअल वाइंडिंग (manual winding) और ऑटोमैटिक घड़ियों (automatic watches) के अनगिनत विकल्प मिल जाते हैं। आज के इस लेख में हम घड़ियों के इन्हीं दो प्रचलित प्रकारों और इनके बीच के अंतर को समझने का प्रयास करेंगे।
यदि कोई वस्तु बिना रुके लगातार चलती रहती है या काम करती रहती है, तो इस अवधारणा को सतत गति कहा जाता है।  लक्ज़री घड़ी ब्रांड रोलेक्स (Rolex) ने अपनी घड़ियों में इस अवधारणा का उपयोग किया। 1920 के दशक में, जॉन हारवुड ने आइल ऑफ मैन (Isle of Man) में कलाई घड़ियों के लिए एक स्वचालित घुमावदार आंदोलन (automatic winding movement) विकसित किया। ऐसा कहा जाता है कि वह बच्चों को सीसॉ पर खेलते हुए देखकर प्रेरित हुए, जिसके कारण उन्होंने अपनी घड़ी की गति के लिए एक समान तंत्र बनाया। लगभग उसी समय, लियोन लेरॉय (Leon Leroy) और लियोन हैटॉट (Leon Hatot) भी इस तकनीक पर काम कर रहे थे।
ऑयस्टर घड़ी (Oyster watch) की सफलता के बाद, रोलेक्स ने मूवमेंट निर्माता एग्लर के साथ मिलकर काम किया। 1931 में,  विल्सडॉर्फ़ ने एग्लर को एक स्वचालित घुमावदार तंत्र का आविष्कार करने का काम सौंपा, जिसने चुपचाप, सुचारू रूप से और बिना  बफ़र के घूमना था। एग्लर के तकनीकी निदेशक एमिल बोनर (Emile Borer) ने यह चुनौती स्वीकार की। परिणामी मूवमेंट (movement) में एकतरफा वाइंडिंग (unidirectional winding) के लिए अर्धवृत्ताकार रोटर (semi-circular rotor) का उपयोग किया गया। इस मॉड्यूलर सिस्टम (modular system) ने स्वचालित वाइंडिंग फ़ंक्शन (automatic winding function) को हटाने योग्य ब्रिज (removable bridge) पर स्थित होने की अनुमति दी, जिससे सर्विसिंग की सुविधा मिली। इसमें स्वचालित फ़ंक्शन से स्वतंत्र रूप से मूवमेंट को हाथ से घुमाने की क्षमता भी शामिल थी।
बोनर ने मेनस्प्रिंग पर क्लच-प्रकार का तंत्र शामिल किया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि स्प्रिंग कभी भी ओवरवाउंड (overwound) या पूरी तरह से अनवाइंड (unwound) न हो। पिछले स्वचालित मूवमेंट इस समस्या से जूझते थे, क्योंकि स्प्रिंग के खुले सिरे पर तनाव के नुकसान से "खटखट" की आवाज़ आती थी, जिससे सटीकता कम हो जाती थी और क्रोनोमीटर प्रमाणन (chronometer certification) प्राप्त करना मुश्किल हो जाता था।
इस बेहतर सेल्फ़-वाइंडिंग तंत्र (self-winding mechanism) के विकास के बिना, आधुनिक घड़ियों की कई विशेषताएँ - जैसे कि तारीख, दिन, महीना और चंद्रमा चरण प्रदर्शन - को लागू करना बहुत   कठिन होता। उदाहरण के लिए, हर दिन सही ढंग से तारीख प्रदर्शित करने के लिए, घड़ी को प्रतिदिन घुमाना होगा। लेकिन सेल्फ़-वाइंडिंग तंत्र दैनिक घुमाव की आवश्यकता को ही समाप्त करता है।
मैनुअल वाइंडिंग: मैनुअल-वाइंडिंग घड़ी, एक प्रकार की मैकेनिकल घड़ी (mechanical watch) होती है, जिसे चलाए रखने के लिए इसके मालिक को इसे हाथ से घुमाना पड़ता है। ऐसा करने के लिए, आपको बस घड़ी के क्राउन (crown) को एक दिशा में घुमाना पड़ता है। यह वाइंडिंग क्रिया (winding action) घड़ी के अंदर एक स्प्रिंग (spring) को कसती है, जो घड़ी को काम करने के लिए शक्ति प्रदान करती है। क्राउन एक चाबी की तरह है, जो घड़ी के आंतरिक तंत्र को घुमाती है। जब स्प्रिंग पूरी तरह से घुमाई जाती है, तो यह समय के साथ धीरे-धीरे खुलती है, जिससे घड़ी को चालू रखने के लिए ऊर्जा निकलती रहती है। यदि आप घड़ी को घुमाना भूल जाते हैं, तो यह तब तक काम करना बंद कर देगी जब तक आप इसे फिर से घुमाते नहीं हैं।
मैनुअल  वाइंडिंग घड़ियों के कई लाभ और कुछ हानियाँ भी होती हैं। जैसे कि:
लाभ
दृश्य यांत्रिकी (visible mechanics): यदि आप यह देखना पसंद करते हैं कि घड़ी भीतर से कैसे काम करती है, तो आपके लिए पारदर्शी बैक (transparent back) वाली हाथ से घुमाई जाने वाली मैन्युअल घड़ी एकदम सही  हैं । इससे आपको अंदर की जटिल हरकतों का शानदार नज़ारा मिलता है।
पतला डिज़ाइन: स्वचालित घड़ियों में पाए जाने वाले भारी रोटर के बिना, मैन्युअल वाइंडिंग घड़ियों को बहुत पतला और हल्का बनाया जा सकता है, जिससे उन्हें पहनना ज़्यादा आरामदायक हो जाता है।
नुकसान
 दैनिक वाइंडिंग (daily winding): यदि आप अपनी घड़ी के तकनीकी पक्ष में रुचि नहीं रखते हैं और केवल समय बताना चाहते हैं, तो इसे हर दिन घुमाना एक अतिरिक्त काम की तरह बोझिल लग सकता है।
 घिसावट: क्राउन को घुमाकर घड़ी को नियमित रूप से घुमाने से क्राउन की सील स्वचालित घड़ियों की तुलना में तेज़ी से घिस सकती है, जो मुख्य रूप से रोटर के माध्यम से खुद को घुमाती  है ।
स्वचालित या सेल्फ़-वाइंडिंग घड़ी (automatic or self-winding watch): एक ऑटोमैटिक घड़ी, जिसे सेल्फ़-वाइंडिंग घड़ी के रूप में भी जाना जाता है, को मैनुअल-वाइंड घड़ी से अलग तरीके से डिज़ाइन किया गया है। इसमें रोटर (rotor) या ऑसिलेटर (oscillator) नामक एक विशेष भाग होता है, जो आपकी कलाई की गति से सक्रीय होता है। जैसे ही आप घड़ी पहनते हैं और अपनी कलाई हिलाते हैं, तो इसमें लगा रोटर भी आगे-पीछे घूमता है, जो घड़ी के अंदर मेनस्प्रिंग (mainspring) को घुमाता है। यह वाइंडिंग क्रिया घड़ी को चालू रखने के लिए आवश्यक शक्ति प्रदान करती है। अगर आप घड़ी को उतार देते हैं और कुछ समय तक नहीं पहनते हैं, तब भी इसमें एक पावर  रिज़र्व (power reserve) होता है जो इसे एक निश्चित समय तक चलने देता है। लेकिन जब तक आप घड़ी को नियमित रूप से पहनते हैं, तब तक यह खुद को घुमाती रहेगी और उर्जा देती रहेगी।
 मैनुअल वाइंडिंग घड़ियों की भांति स्वचालित घड़ियों के भी अपने लाभ और हानियाँ होती हैं। इनमें शामिल है:
लाभ
बैटरी की आवश्यकता नहीं पड़ती: स्वचालित घड़ियों का एक बड़ा लाभ यह है कि उन्हें बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है। आपको कभी भी बैटरी बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। घड़ी आपकी कलाई की हरकतों के माध्यम से खुद ही घूमती है।
सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन: स्वचालित घड़ियाँ अक्सर बहुत आकर्षक होती हैं।  फ़िलिप प्लीन मॉडल (Philipp Plein model) की तरह कई घड़ियों में डायल पर एक खिड़की होती है जो इसके आंतरिक कामकाज को दिखाती है। अन्य, जैसे कि कुछ TW स्टील घड़ियों (TW Steel watches) में अंदर की हरकत को देखने के लिए एक ग्लास बैक (glass back) होता है।
शानदार तंत्र: ये घड़ियाँ यांत्रिक होती हैं, जिनमें बहुत सारे  गेयर और कॉग (cogs) होते हैं। असंतुलित भार वाला रोटर आपके हिलने पर घड़ी को घुमाता है। यह रोटर, गेयर  और कॉग के साथ, आपकी हरकतों से ऊर्जा का उपयोग करके घड़ी के हाथों को घुमाता रहता है। 
ऊर्जा संरक्षण: अधिकांश स्वचालित घड़ियाँ बिना पहने कुछ दिनों तक चल सकती हैं। अगर आपकी घड़ी बंद हो जाती है, तो भी आप इसे लगभग 30 सेकंड के लिए क्षैतिज रूप से हिलाकर  मैनुअल रूप से घुमा सकते हैं, या क्राउन का उपयोग कर सकते हैं, जिसके बाद यह फिर से शुरू हो जाएगी। जब आप इसे नहीं पहन रहे होते हैं, तब भी वॉच  वाइंडर (watch winder) आपकी घड़ी को चालू रख सकता है।
नुकसान
लागत: स्वचालित घड़ियाँ आमतौर पर  क्वार्ट्ज़ घड़ियों (quartz watches) की तुलना में अधिक महंगी होती हैं, क्योंकि इनके मूवमेंट अधिक जटिल होते हैं और उन्हें बनाना महंगा होता है।
आकार: स्वचालित मूवमेंट आमतौर पर  क्वार्ट्ज़ मूवमेंट की तुलना में मोटे होते हैं, जिससे घड़ी अधिक भारी हो जाती है।
सटीकता: स्वचालित घड़ियाँ  क्वार्ट्ज़ घड़ियों जितनी सटीक नहीं होती हैं। उनकी सटीकता घड़ी की स्थिति और पहनने वाले की गतिविधि से प्रभावित हो सकती है।
रखरखाव: इन घड़ियों को  क्वार्ट्ज़ घड़ियों की तुलना में अधिक रखरखाव की आवश्यकता होती है। उन्हें सुचारू रूप से चलने के लिए नियमित सर्विसिंग (regular servicing) की आवश्यकता होती है।
जल प्रतिरोध: कुछ स्वचालित घड़ियाँ  क्वार्ट्ज़ घड़ियों की तरह जल प्रतिरोधी (water resistant) नहीं होती हैं। पानी कभी-कभी घुमावदार क्राउन के माध्यम से मूवमेंट में रिस सकता है।
 
संदर्भ
https://tinyurl.com/2ek6ed3u
https://tinyurl.com/2n7c439a
https://tinyurl.com/2jnrgqwl
https://tinyurl.com/2lgf3lpv

चित्र संदर्भ
1. मैनुअल बनाम सेल्फ़-वाइंडिंग घड़ी को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
2. सतत गति को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. रोलेक्स ऑयस्टर परपेचुअल वॉच को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
4. पहली स्वचालित कलाई घड़ी को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. रोलेक्स कैलिबर 3175 को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. महिलाओं की विंटेज मैनुअल-वाइंड घड़ियों के संग्रह को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
7. रोटर चक्र को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia) 
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.