समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 728
भूगोल 236
जीव - जन्तु 277
Post Viewership from Post Date to 06- Aug-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2170 | 97 | 2267 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
चलिए, आज रेबीज़ के बारे में जानने के लिए, पशुजन्य रोगों के इतिहास को समझें। रेबीज़ सबसे खतरनाक पशुजन्य बीमारियों में से एक है, और कुत्तों के काटने से मनुष्यों में फैल सकती है। हम आज इस पर चर्चा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि, 6 जुलाई को विश्व पशुजन्य रोग दिवस है। इन रोगों का इतिहास हमारी सोच से कहीं अधिक पुराना है। ईसा पूर्व अठारहवीं शताब्दी में, पुराने बेबीलोन शहर(Babylon city) कोड में, “पागल कुत्तों” का उल्लेख किया गया था, जिन्हें, इतिहासकार रेबीज़ के रूप में पहचानते हैं। रेबीज़ को दुनिया भर में एक घातक बीमारी माना जाता है। यह 150 से अधिक देशों और क्षेत्रों, मुख्य रूप से एशिया और अफ्रीका में एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है।
आइए, पढ़ते हैं, इससे कैसे बचा जा सकता है?
जानवरों के रोगजनक मनुष्यों के लिए घातक होने का एक कारण यह है कि, हमारे पास उनसे निपटने के लिए काफ़ी कम साधन है। हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली भी, कभी इन नए रोगजनकों से परिचित नहीं हुई थी। इसलिए, हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली ऐसे रोगजनकों को प्रतिक्रिया देना नहीं जानती है। इस कारण, कभी-कभी कोई पशु रोगजनक मानव शरीर के भीतर, अपनी प्रतिकृति बनाने में कामयाब हो जाते हैं।
परंतु, जब ऐसा होता है, मानव प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रतिकार करना चाहिए। इसे रोगजनक के विकास को धीमा करने और एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बनाने की जरूरत होती है। लेकिन, यह अनुकूल प्रतिरक्षा प्रणाली का हिस्सा सक्रिय होने में कई दिन या उससे अधिक समय लगता है। इस अंतराल के बीच, हो सकता है कि, वह रोगजनक तेजी से अपनी प्रतिकृति बनाने, या फिर, प्रतिरक्षा प्रणाली के प्रतिशोध से बचने के लिए, पहले ही विकसित हो चुका हो।
क्या आप जानते हैं कि, अब पशुजन्य बीमारियों का इतिहास ज्ञात है, और उनके अध्ययन का विवरण(सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं या महामारियों और प्रासंगिक सूक्ष्मजीवविज्ञान खोजों की एक संक्षिप्त कालानुक्रमिक समीक्षा) भी किया गया है।
ईसा पूर्व अठारहवीं शताब्दी में, पुराने बेबीलोन शहर(Babylon city) कोड में, “पागल कुत्तों” का उल्लेख किया गया था, जिन्हें, इतिहासकार रेबीज़ के रूप में पहचानते हैं।
दूसरी ओर हमारे देश भारत के संदर्भ में भी, इन बीमारियों का ब्योरा मिलता है।
•पहली शताब्दी – सुश्रुत और कोलुमेला (एक शिक्षित रोमन किसान[Roman farmer]), ने जाना था कि, बुखार का प्रसार “मक्खियों के काटने” से होता है।
•1817 – महामारी हैजा की शुरुआत, भारत से हुई थी। बाद में यह, चीन, जापान, इंडोनेशिया और रूस में फैली। इसके बाद, यह महामारी बाल्टिक(Baltic), इंग्लैंड(England) और आयरलैंड(Ireland) और फिर उत्तरी अमेरिका एवं मैक्सिको(Mexico) में फैली।
आइए अब, रेबीज़ के बारे में जानते हैं। रेबीज़(Rabies) एक घातक वायरस है, जो संक्रमित जानवरों के काटने से, उनकी लार से मनुष्यों में फैलता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में जिन जानवरों से रेबीज़ फैलने की सबसे अधिक संभावना है, उनमें चमगादड़, कोयोट(Coyote), लोमड़ी, रैकून(Raccoon) और स्कंक(Skunk) शामिल हैं। जबकि, विकासशील देशों में, आवारा कुत्तों से लोगों में रेबीज़ फैलने की सबसे अधिक संभावना होती है।
एक बार जब किसी व्यक्ति में रेबीज़ के लक्षण दिखाई देने लगते हैं, तो यह बीमारी लगभग हमेशा मृत्यु का कारण बनती है। इस कारण, अगर किसी को भी रेबीज़ होने का खतरा हो, उसे अपनी सुरक्षा के लिए, टीका लगवाना चाहिए।
रेबीज़ 150 से अधिक देशों और क्षेत्रों में, मुख्यतः एशिया और अफ़्रीका में एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है। यह बीमारी उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में गंभीर साबित होती है, जो सालाना हजारों लोगों की मौत का कारण बनती है, जिसमें 40% मौतें 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की होती हैं। मानव रेबीज़ के 99% मामलों का कारण, कुत्ते द्वारा काटना और खरोंच है।
एक बार जब यह वायरस, हमारे केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को संक्रमित कर देता है और इसके नैदानिक लक्षण प्रकट होते हैं, तो 100% मामलों में रेबीज घातक होता है।
फिर भी, रेबीज़ को रोका जा सकता है। अपने पालतू जानवरों को सुरक्षित रखना और उन्हें जंगली जानवरों से दूर रखना, आपको रेबीज़ से बचाने में मदद करेगा।
१.सुनिश्चित करें कि, आपके पालतू जानवरों का टीकाकरण अद्ययावत है।
२.अपने पालतू जानवरों को बिना निगरानी के घूमने न दें।
३.वन्य जीवन से दूरी बनाए रखें। घायल जानवरों से भी दूरी बनाए रखें।
४.यदि आपको किसी जंगली जानवर ने काट लिया है, या खरोंच दिया है या फिर, किसी अन्य तरीके से आप रेबीज़ के संपर्क में आए हैं, तो जल्दी ही अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से संपर्क करें।
संदर्भ
https://tinyurl.com/2ycu3b45
https://tinyurl.com/yc4vkhnr
https://tinyurl.com/4uu4fcma
https://tinyurl.com/3awrrrny
https://tinyurl.com/mvcxmyzm
चित्र संदर्भ
1. एक कुत्ते को दर्शाता चित्रण (getarchive)
2. रेबीज़ वायरस संरचना को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. रेबीज से पीड़ित कुत्तों को संदर्भित करता एक चित्रण (getarchive)
4. कुत्ते को रेबीज वैक्सीन लगाते स्वास्थ कर्मियों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.