जौनपुर के जैसी है यूरोप के प्राग और बुडापेस्ट शहरों की बनावट

नगरीकरण- शहर व शक्ति
04-03-2024 09:17 AM
Post Viewership from Post Date to 04- Apr-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1778 205 1983
* Please see metrics definition on bottom of this page.
जौनपुर के जैसी है यूरोप के प्राग और बुडापेस्ट शहरों की बनावट

हमारा जिला जौनपुर अपने स्मारकों और किलों की समृद्ध स्थापत्य शैली के लिए व्यापक रूप से प्रसिद्ध है। इसके साथ ही हमारा जिला अपनी बनावट के लिए भी प्रसिद्ध है। शहर के बीच से बहती गोमती नदी शहर को चार चाँद लगाती है और बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करती है। माना जाता है कि जौनपुर की स्थापना 11वीं शताब्दी में हुई थी, लेकिन गोमती नदी की बाढ़ में वह बह गया था। इसके बाद 1359 में फ़िरोज़ शाह तुगलक ने इसका पुनर्निर्माण करवाया था। उस दौरान निर्मित किला आज भी मौजूद है। यह शहर शर्की वंश (1394-1479) के स्वतंत्र मुस्लिम साम्राज्य की राजधानी भी रहा। 1559 में मुगल सम्राट अकबर ने जौनपुर पर अपना कब्जा कर लिया। और 1775 में यह शहर ब्रिटिश शासन के अधीन हो गया। जौनपुर में कई पुरानी मस्जिदें जैसे कि अटाला मस्जिद (1408) और जामी मस्जिद (महान मस्जिद; 1478) जौनपुर के इतिहास की गवाह हैं। इसके अलावा 16वीं शताब्दी में गोमती नदी पर बना शानदार पुल आज भी मौजूद है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में बहुत कम ऐसी जगह हैं जिनकी संरचना हमारे शहर के जैसी है। तो आइए आज हम हमारे जौनपुर से मिलते जुलते ऐसे दो शहरों प्राग (Prague) और बुडापेस्ट (Budapest) के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं।
"गोल्डन प्राग" (Golden Prague) और "सौ मीनारों का शहर" (City of a Hundred Spires) के नाम से मशहूर प्राग शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता से असंख्य आगंतुकों और पर्यटकों को लुभाता है। प्राग के कई कैथेड्रल (cathedrals), चर्च और प्रवेश द्वार शहर को एक अद्भुत शोभा प्रदान करते हैं। ऊंची ऊंची मीनारें और ऐतिहासिक चौराहे, लाल टाइल वाली छतें और वल्तावा नदी (Vltava River) के ऊपर असंख्य पुल शहर में एक असामान्य विहंगम दृश्य प्रस्तुत करते हैं। ये मीनारें मूल रूप से किलेबंदी का हिस्सा थी। अक्सर इनका उपयोग शहर के प्रचारकों द्वारा घोषणाएँ करने के लिए किया जाता था। उदाहरण के लिए, दूर से ही दिखाई देने वाली बड़ी बड़ी तुरही और उसके ध्वनि संकेतों का उपयोग नागरिकों को आग लगने और उसके स्थान के बारे में सूचित करने के लिए किया जाता था क्योंकि अतीत में शहरों में आग लगना बहुत आम बात थी। कई मीनारों में दिन के समय बजने वाली घंटियां सुशोभित थी। इसके अलावा, कुछ मीनारों का उपयोग शहर के प्रवेश द्वार पर सीमा शुल्क घर के रूप में किया जाता था। जबकि अन्य का उपयोग भंडारण के लिए किया जाता था। अभी हाल ही में एक हवाई दृश्य के माध्यम से शहर के मध्य भाग में 120 महत्वपूर्ण मीनारों को अंकित किया गया।
ऐसी ही एक प्रसिद्ध मीनार 'ओल्ड टाउन ब्रिज टॉवर' (Old Town Bridge Tower) है जो वल्टावा के पूर्व की ओर से प्रसिद्ध चार्ल्स ब्रिज (Charles Bridge) का प्रवेश द्वार है। इस मीनार को चार्ल्स ब्रिज की किलेबंदी के हिस्से के रूप में 1380 से पहले बनाया गया था। इसे यूरोप में सबसे खूबसूरत गोथिक सिविल इंजीनियरिंग शैली में निर्मित दरवाजे का सबसे प्रभावशाली उदाहरण माना जाता है। गॉथिक वास्तुकला की इस अमूल्य संरचना को बनाने में लगभग एक चौथाई सदी का समय लगा। ओल्ड टाउन ब्रिज टॉवर के अग्रभाग को दुर्लभ गॉथिक आकृतियों और वास्तुशिल्प तत्वों से सजाया गया है। पहली मंजिल पर सेंट विटस (St. Vitus) की मूर्ति है, जिन्हें पुल का संरक्षक माना जाता है। इसी मूर्ति के बगल में चार्ल्स चतुर्थ (Charles IV) और वेन्सस्लास चतुर्थ (Wenceslas IV) की मूर्तियाँ हैं। इसके अलावा यहाँ ‘लेसर टाउन ब्रिज टावर्स’ (Lesser Town Bridge Towers), ‘ओल्ड टाउन हॉल का टॉवर’ (tower of the Old Town Hall), ‘पाउडर गेट टॉवर’ (Powder Gate Tower), ‘एस्ट्रोनॉमिकल टॉवर’ (Astronomical Tower), ‘नोवोमलिंस्का वॉटर टॉवर’ (Novomlýnská Water Tower), ‘पेट्रिन लुकआउट टॉवर’ (Petřín Lookout Tower) जैसी अन्य मीनारें भी मौजूद हैं, जिनसे शहर का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है। डेन्यूब (Danube) नदी के दोनों तरफ स्थित खूबसूरत बुडापेस्ट शहर हंगरी देश (Hungary) का गौरव है। क्या आप जानते हैं कि पहले बुडा और पेस्ट दो अलग अलग शहर थे, जिनके बीच से बहती डेन्यूब नदी एक विभाजन रेखा की तरह कार्य करती थी। 1873 में दोनों शहरों को जोड़ने के लिए पुलों का निर्माण किया गया और एक शहर बुडापेस्ट बन गया। गेलर्ट हिल (Gellért Hill) से बुडा की पहाड़ियों और पेस्ट के समतल भूभाग के बीच भौगोलिक अंतर को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। एक ओर जहाँ बुडा शहर निश्चित रूप से उत्तम दर्जे का आवासीय क्षेत्र है और अपने आरामदायक पर्यटन अनुभव के लिए जाना जाता है। वहीं दूसरी ओर पेस्ट एक ऐसी जगह है जो पूरी तरह से घूमने, और मौज-मस्ती करने की जगह है। और यहाँ रोमांच से भरपूर सारी गतिविधियाँ होती है। बुडा में बुडा कैसल (Buda Castle) और मैथियास चर्च (Matthias Church) जैसी प्राचीन भव्य इमारतें हैं। वहीं पेस्ट में संसद भवन, भव्य ओपेरा हाउस (Opera House), हीरोज़ स्क्वायर (Heroes’ Square ) जैसी खूबसूरत आधुनिक संरचनाएँ देखी जा सकती हैं।

संदर्भ
https://shorturl.at/akpM7
https://shorturl.at/gvyLZ
https://shorturl.at/bpJ07

चित्र संदर्भ
1. वल्तावा नदी के ऊपर और जौनपुर के शाही पुल को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia, pxhere)
2. जौनपुर के शाही पुल को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. वल्तावा नदी के ऊपर बने पुल को संदर्भित करता एक चित्रण (LibreSho)
4. ओल्ड टाउन ब्रिज टॉवर' को संदर्भित करता एक चित्रण (picryl)
5. प्राग शहर के नज़ारे को दर्शाता एक चित्रण (Peakpx)
6. बुडापेस्ट शहर को दर्शाता एक चित्रण (wallpaperflare)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.