
समय - सीमा 265
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1047
मानव और उनके आविष्कार 811
भूगोल 260
जीव-जंतु 313
सन 2011 की जनगणना के अनुसार रामपुर शहर की औसत साक्षरता दर 58.22% है तथा पुरुष साक्षरता दर 61.08% है और स्त्री साक्षरता दर 55.10% है। उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर 67.68% है तथा पुरुष साक्षरता दर 77.28% है और स्त्री साक्षरता दर 57.18% है। अब अगर हम इन दोनों आंकड़ों की तुलना करें तो दो बातें पहले सामने आती हैं, एक यह कि रामपुर शहर की औसत साक्षरता दर उत्तर प्रदेश राज्य की तुलना में बहुत कम है तथा दूसरी यह कि स्त्री साक्षरता दर दोनों स्तरों पर कम है।
रामपुर जिसे कभी प्राच्यविद्या के केन्द्रों में से एक माना जाता था, जहाँ कभी पंडितों, कलाकारों आदि के मेले लगते थे तथा जहाँ रज़ा लाइब्रेरी, मदरसा-ए-आलिया, रज़ा गवर्मेंट कॉलेज, आईटीआई जैसी पढ़ाई के विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं यहाँ शिक्षा को लेकर इतनी उदासीनता क्यों, खास कर लड़कियों के मामले में? कहा जाता है कि एक लड़के को सिखाओ तो वो सीखता है परन्तु मात्र एक लड़की को सिखाओ तो पूरा देश सीखता है। आज औरतें जिंदगी की हर जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह से निभा रही हैं तथा अपने साथ देश को भी आगे ले जा रही हैं। भारत सरकार ने भी स्त्री साक्षरता दर बढ़ाने के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई हैं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, सरकारी छात्रवृत्ति, माध्यमिक शिक्षा अभियान बालिकाओं को प्रोत्साहन आदि। इन योजनाओं के साथ सरकार ने तकनिकी शिक्षा के लिए भी औरतों के लिए बहुत सी विकास योजनाएं बनाई हैं जिसके तहत महिलाओं को स्वयं सिद्ध किया जाता है।
1. http://mhrd.gov.in/schemes-school
2. http://www.census2011.co.in/census/city/99-rampur.html