शरीर के दर्द से राहत दिलाने में प्रभावी आयोडेक्स बाम का क्या है इतिहास?

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
04-11-2023 10:02 AM
Post Viewership from Post Date to 05- Dec-2023 (31st Day)
City Readerships (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2507 217 0 2724
* Please see metrics definition on bottom of this page.
शरीर के दर्द से राहत दिलाने में प्रभावी आयोडेक्स बाम का क्या है इतिहास?

हमारे शरीर के दर्द से राहत दिलाने में, एक विशेष साथी होने के कारण, आयोडेक्स बाम(Iodex balm) हमारे भारतीय घरों में एक विश्वसनीय नाम है। यह बाम प्रभावी तरीके से, दर्द राहत समाधान प्रदान करने के लिए, समर्पित दशकों के वैज्ञानिक अनुसंधान का परिणाम है। इस कारण, आयोडेक्स वह दवा है, जो सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली दवाओं की सूची में दर्ज है।
जीएसके वैश्विक दर्द सूची(GSK Global Pain Index), शारीरिक दर्द और लोगों के जीवन पर इसके प्रभाव का गहन अध्ययन करती है। इसके परिणाम बताते हैं कि, दुनिया भर में 92% से अधिक वयस्कों के लिए, दर्द एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इससे 86% लोगों को शरीर में दर्द का अनुभव होता है। ऐसे परिदृश्य में, आयोडेक्स यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता हैं कि, ये संख्याएं कम हो जाए। आयोडेक्स बाहरी शरीर पर उपयोग के लिए, एक एंटीसेप्टिक(Antiseptic) मरहम है। इसका सक्रिय घटक, पेट्रोलियम जेली बेस(Petroleum jelly base) में ‘रीसब्लिम्ड आयोडीन(Resublimed iodine)’ है। जबकि, इस प्रतिष्ठित बहुउद्देश्यीय बाम में, 5 सक्रिय तत्व होते हैं– इंडियन विंटरग्रीन(Indian Wintergreen), लौंग का तेल, मेन्थॉल(Menthol), नीलगिरी का तेल और तारपीन का तेल। ये सभी तत्व अपने दर्दनिवारक(Analgesic) और सूजन-रोधी गुणों के लिए पहचाने जाते हैं। इस कारण, आयोडेक्स बाम केवल 4 मिनट या उससे भी कम समय में काम करने लगता है। दूसरी ओर, आयोडेक्स अल्ट्राजेल(Iodex UltraGel) मरहम अपने सर्वोत्तम वैश्विक शरीर दर्द निवारक ब्रांड(Brands) के साथ बराबरी करता है। और, ये सभी उत्पाद चिकित्सकीय रूप से सिद्ध हैं।
मिथाइल सैलिसिलेट(Methyl salicylate) या विंटरग्रीन तेल, C8H8O3 सूत्र के साथ एक कार्बनिक यौगिक(Organic compound) है। यह सैलिसिलिक एसिड(Salicylic acid) का मिथाइल इस्टर(Methyl ester) है। यह एक रंगहीन, चिपचिपा तरल रसायन है, जिसमें, मीठी एवं फल जैसी गंध होती है। अक्सर ही, इसे “मिन्टी(Minty)” कहा जाता है। यह यौगिक पौधों की कई प्रजातियों, विशेष रूप से, भारतीय विंटरग्रीन द्वारा उत्पादित किया जाता है। हालांकि, इसे कृत्रिम रूप से भी उत्पादित किया जाता है, जिसका उपयोग खाद्य और पेय उद्योग में सुगंध और स्वाद बढ़ाने वाले एक घटक के रूप में किया जाता है। मिथाइल सैलिसिलेट को पहली बार वर्ष 1843 में, फ्रांस(France) के एक रसायनज्ञ, ऑगस्टे आंद्रे थॉमस काहौर्स(Auguste André Thomas Cahours) द्वारा गॉल्थेरिया प्रोकम्बेंस(Gaultheria procumbens) पौधे से पृथक किया गया था। उन्होंने ही इसे सैलिसिलिक एसिड और मेथनॉल(Methanol) के एस्टर के रूप में, पहचाना था।
जबकि, मेथनॉल के साथ सैलिसिलिक एसिड को एस्टरीकृत करके मिथाइल सैलिसिलेट का उत्पादन किया जा सकता है। जबकि, वाणिज्यिक उपयोग हेतु, मिथाइल सैलिसिलेट को अब संश्लेषित किया जाता है, लेकिन पहले, आमतौर पर इसे बेतूला लेंटा(Betula lenta) और गॉल्थेरिया प्रोकम्बेंस(विंटरग्रीन) की टहनियों से आसवित किया जाता था।
उच्च सांद्रता में, मिथाइल सैलिसिलेट का उपयोग जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द के इलाज के लिए, गहरे हीटिंग लिनिमेंट(Heating liniment) में रूबेफेसिएंट(Rubefacient) और दर्दनिवारक के रूप में किया जाता है। कुछ वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्य परीक्षणों की रिपोर्ट है कि, इसकी प्रभावशीलता का प्रमाण कमजोर है, लेकिन पुराने दर्द की तुलना में तीव्र दर्द के लिए यह अधिक प्रभावी है। मिथाइल सैलिसिलेट का रासायनिक नाम मिथाइल 2-हाइड्रॉक्सीबेन्जोएट(Methyl 2-hydroxybenzoate) है, और इसका रासायनिक सूत्र \[{{C}_{8}}{{H}_{4}}{{0}_{3}}\] है।
इसका उपयोग, जैसे कि हमनें देखा हैं, सिरदर्द और मोच, दर्द और चोट के आदि के इलाज के लिए, आयोडेक्स में, एक दवा के रूप में उपयोग किया जाता है।
हेनले एंड जेम्स कंपनी लिमिटेड(Henley & James company limited) द्वारा निर्मित ‘आयोडेक्स’ मरहम का पुराना रूप आप इस चित्र में देख सकते हैं।
जबकि, नीचे प्रस्तुत किए गए, एक अन्य चित्र में आप, आयोडीन मरहम का एक चिकित्सक नमूना, जो कि अपने मूल पैकेजिंग(Packaging) में है, देख सकते हैं। यह, ‘आयोडेक्स’ ब्रांड(Brand) वाला मरहम है, जो लंदन(London) के मेनली एंड जेम्स लिमिटेड(Menley & James Ltd) द्वारा निर्मित है। इसका निर्माण 1920–1940 के आसपास किया गया था।

संदर्भ
https://tinyurl.com/yckzn3xy
https://tinyurl.com/5ay3wcce
https://tinyurl.com/e7yptjnu
https://tinyurl.com/tt74h9n7
https://tinyurl.com/4uakuydj

चित्र संदर्भ
1. हेनले एंड जेम्स कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित ‘आयोडेक्स’ मरहम के पुराने रूप को दर्शाता एक चित्रण (museumsvictoria)
2. आयोडेक्स के विज्ञापन को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. आयोडेक्स बाम को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. मिथाइल सैलिसिलेट को दर्शाती धातु की प्लेट को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. हेनले एंड जेम्स कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित ‘आयोडेक्स’ मरहम के पुराने रूप को दर्शाता एक चित्रण (museumsvictoria)
6. आयोडीन मरहम का एक चिकित्सक नमूना, जो कि अपने मूल पैकेजिंग(Packaging) में है को दर्शाता एक चित्रण (museumsvictoria)



Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.