फ़्रांस के लुमिएरे बंधु ने कैसे बनाई दुनिया की सबसे पहली फ़िल्में एवं सिनेमा?

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
29-10-2023 10:14 AM
Post Viewership from Post Date to 29- Nov-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3359 245 0 3604
* Please see metrics definition on bottom of this page.

क्या आप जानते हैं कि, दुनिया में सबसे पहली फ़िल्में(Film), फ़्रांस(France) के नवोन्वेषी लुमिएरे बंधु(Lumière brothers) द्वारा बनाई गई थीं। आइए, आज हम 1880-1890 के दशक एवं मूक फिल्म युग की इन अग्रणी फिल्मों को फिर से देखें….


जब उनके पिता एवं एक प्रसिद्ध चित्रकार–एंटोनी लुमिएरे(Antoine Lumière), फोटोग्राफर(Photographer) बन गए, तब उन्होंने ल्योन(Lyon) में फोटोग्राफिक प्लेटों(Photographic plates) का एक छोटा सा व्यवसाय खोला था। तब लुईस लुमिएरे(Louis Lumière) ने उन उपकरणों के साथ प्रयोग करना शुरू कर दिया, जिनका निर्माण उनके पिता कर रहे थे। इस तरह, 1881 में, लुईस ने फिल्म विकसित करने की एक नई “ड्राई प्लेट(Dry plate)” प्रक्रिया का आविष्कार किया। इससे उनके पिता के व्यवसाय को काफ़ी बढ़ावा भी मिला। अतः 1894 तक, लुमिएरे प्रति वर्ष लगभग 15 मिलियन प्लेटों का उत्पादन कर रहे थे।


जबकि, दूसरे भाई ऑगस्ट लुमिएरे (Auguste) ने वर्ष 1894 में अपना पहला प्रयोग शुरू किया, और अगले वर्ष की शुरुआत में, ये दोनों भाई अपने स्वयं के एक नए उपकरण को बाजार में लेकर आए। इस उपकरण को उन्होंने, सिनेमैटोग्राफ(Cinématographe) कहा, जो कि, एक बहुमुखी उपकरण था, जो मोशन पिक्चर्स(Motion pictures) को रिकॉर्ड, विकसित और प्रोजेक्ट(Projection) कर सकता था। इतिहास में सिनेमैटोग्राफ को सबसे पहले व्यवहार्य फिल्म कैमरे के रूप में, दर्ज किया गया है। इसका उपयोग करते हुए, लुमिएरे बंधु ने अपने कारखाने से निकलते हुए श्रमिकों के वीडियो फुटेज(Video footage) शूट(Shoot) किए। तब, उन्होंने मार्च 1895 में पेरिस(Paris) में आयोजित, एक औद्योगिक बैठक में इस परिणामी फिल्म–“वर्कर्स लीविंग द ल्यूमियर फैक्ट्री(Workers Leaving the Lumière Factory)” का प्रदर्शन किया। अतः इसे सबसे पहली चलचित्र माना जाता है।

उनके इस अग्रणी मोशन पिक्चर कैमरे, सिनेमैटोग्राफ ने कला और मनोरंजन के एक रोमांचक नए रूप को अंततः ‘सिनेमा’ यह नाम दे दिया।

लुमिएरे बंधु की यह फिल्म जब पहली बार दिखाई गई थी,तो इसने काफ़ी दर्शकों को उत्साहित कर दिया था। साथ ही, यह हमारी भावनाओं और कल्पना को नियंत्रित करने की किसी फिल्म की क्षमता का भी, एक बेहतरीन उदाहरण है।


संदर्भ

https://tinyurl.com/mxjanhhr

https://tinyurl.com/ht66jpwu

https://tinyurl.com/4228y9tp

https://tinyurl.com/2p9urvr8

https://tinyurl.com/ydmpw4bd

https://tinyurl.com/yc6p629t