City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2267 | 632 | 2899 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
1902 में स्कॉटिश (Scottish) लेखक जेएम बैरी (JM Barrie) द्वारा लिखे गए एक अंग्रेजी उपन्यास में मशहूर काल्पनिक चरित्रका जन्म हुआ और वह था “पीटर पैन” (Peter Pan)।“पीटर पैन”दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लोक कथाओं में से एक है। 1924 से लेकर 1953 तकपीटर पैन की कहानी पर अनेकों फिल्में बनी तथा इस समय अंतराल में जो भी रूपांतरणइन फिल्मों में किए गए, उन्हें देखना बहुत दिलचस्प है।
इस कहानी का हिंदी में भी अनुवाद किया गया और भारतीय टीवीपर भी दिखाया गया।“पीटर पैन” की कहानी ऑनस्क्रीन सबसे पहले 1924 में दिखी, जिसे हर्बर्ट ब्रेनन (Herbert Brenon) द्वारा एक मूक फिल्म के रूप में निर्देशित किया गया।फिल्म में “पीटर पैन” के रूप में बेट्टी ब्रॉनसन (Betty Bronson),“कैप्टन हुक”(Captain Hook) के रूप में अर्नेस्ट टॉरेंस (Ernest Torrence), “वेंडी”(Wendy) के रूप में मैरी ब्रायन (Mary Brian), “टिंकर बेल”(Tinker Bell) के रूप में वर्जीनिया ब्राउन फ़ेयर (Virginia Browne Faire), “मिसेज डार्लिंग”(Darling) के रूप में एस्थर राल्स्टन (Esther Ralston) और राजकुमारी “टाइगर लिली”(Tiger Lily) के रूप में एना मे वोंग (Anna May Wong) ने अभिनय किया।
यह फिल्म अमेरिकी एनिमेटर (american
animator) और फिल्म
निर्मातावॉल्ट डिज़्नी (Walt Disney) ने देखी, जिससे वे 1953 में इस कहानी का एनिमेटेड रूपांतरण बनाने के
लिए प्रेरित हुए। तो आइए आज इस रविवार पीटर पैन की कहानी के कुछ संस्करणों पर एक
नजर डालें।
संदर्भ:
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.