Post Viewership from Post Date to 31-Jul-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2907 598 3505

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

देश की प्रगति के सपने के साथ शुरू हुआ टाटा समूह, आज देश का गौरव बन गया है

मेरठ

 23-06-2023 09:33 AM
आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

विश्व की अधिकांश कंपनियों को उनके उत्पादों, सेवाओं या उनकी भारी भरकम कमाई की वजह से लोकप्रियता मिलती है। लेकिन जमशेदजी नसरवानजी टाटा (Jamsetji Nusserwanji Tata) द्वारा स्थापित टाटा समूह (Tata Group) को इसके उत्पादों की विविधता, कंपनी द्वारा प्राप्त की गई इज़्ज़त, परोपकारी कार्यों और भारत की प्रगति में अपने अमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि टाटा समूह, भारत में निजी रूप से सबसे बड़े नियोक्ताओं (Employers) में से एक माना जाता है, यह समूह तकरीबन 9,35,000 लोगों को रोजगार देता है। लेकिन इससे भी अधिक दिलचस्प और प्रेरणादायक है, टाटा समूह के फर्श से आसमान तक पहुंचने का सफर। टाटा समूह की शुरुआत साल 1868 में हुई थी और आज यह भारत के सबसे बड़े औद्योगिक समूहों में से एक बन गया है। टाटा समूह का इतिहास काफी दिलचस्प माना जाता है। टाटा समूह की स्थापना जमशेदजी टाटा द्वारा की गई थी, जिन्हें "भारतीय उद्योग का जनक" भी कहा जाता है। साल 1868 में मात्र 29 वर्ष की आयु में जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने ₹21,000 की पूंजी के साथ एक व्यापारिक कंपनी शुरू की। 1874 में, जमशेदजी ने बंबई के बजाय नागपुर में एक कपड़ा मिल की स्थापना की। साथ ही उन्होंने न केवल कपड़ा बनाने के नये तरीक़े ही खोजे बल्कि अपने कारखाने में काम करनेवाले श्रमिकों का भी खूब ध्यान रखा। उनके भले के लिए जमशेदजी ने अनेक नयी व बेहतर श्रम-नीतियाँ भी शुरू की, जिनका पालन टाटा समूह द्वारा आज भी किया जाता है। 1903 में, जमशेदजी का सबसे बड़ा सपना सच हो गया जब ताजमहल होटल (Taj Mahal Hotel) को व्यवसायिक रूप से खोल दिया गया। 19 मई 1904 के दिन जमशेदजी के निधन के बाद, उनके बड़े बेटे, सर दोराबजी टाटा ने समूह का कार्यभार संभाला और अपने पिता की विरासत को कायम रखा, और वे कंपनी के अध्यक्ष बने। 1907 में, सर दोराबजी ने साकची (जमशेदपुर) में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (Tata Iron And Steel Company) (अब टाटा स्टील) की स्थापना की। 1910 में, सर दोराबजी ने पश्चिमी भारत का पहला पनबिजली संयंत्र स्थापित करके मुंबई को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने के जमशेदजी के एक और सपने को पूरा किया। इस सपने ने टाटा पावर की नींव रखी। दोराबजी टाटा ने लंदन में अपना पहला विदेशी कार्यालय खोला। उन्होंने भारतीय विज्ञान संस्थान की भी स्थापना की।
उनके बाद टाटा समूह के अगले अध्यक्ष जे.आर.डी. टाटा, ने 50 से अधिक वर्षों तक कंपनी का नेतृत्व किया। उनके कार्यकाल के दौरान, टाटा समूह ने रसायन, प्रौद्योगिकी, सौंदर्य प्रसाधन और विनिर्माण जैसे कई नए क्षेत्रों में अपना विस्तार किया। उन्होंने टाटा एयर सर्विसेज (Tata Air Services) नाम से एक विमानन कंपनी भी शुरू की। 1991 में सर रतन टाटा, टाटा ग्रुप के चेयरमैन (Chairman) बने, और इसी साल भारत सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया के लिए खोल दिया। इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाते हुए रतन टाटा ने कई अन्य कंपनियों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया। उन्होंने मशहूर चाय कंपनी टेटली (Tetley) और लग्जरी कार ब्रांड (Luxury Car Brands) जगुआर (Jaguar) और लैंड रोवर (Land Rover) को भी खरीद लिया। टाटा समूह, दुनिया भर के 150 से अधिक देशों में अपने उत्पाद और सेवाएँ प्रदान कर रहा है।
2020 तक, टाटा समूह के अध्यक्षों की सूची निम्नवत दी गई है।
जमशेदजी टाटा (1868-1904)
सर दोराबजी टाटा (1904-1932)
☼सर नौरोजी सकलतवाला (1932-1938)
☼जेआरडी टाटा (1938-1991)
☼रतन टाटा (1991–2012)
☼साइरस मिस्त्री (2012–2016)
☼रतन टाटा (2016–2017)
☼नटराजन चंद्रशेखरन (2017-वर्तमान)
समूह की अधिकांश परोपकारी गतिविधियाँ टाटा परिवार के सदस्यों द्वारा गठित विभिन्न ट्रस्टों द्वारा की जाती हैं:
¤सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और संबद्ध ट्रस्ट (Sir Dorabji Tata Trust and Allied Trusts)
¤सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट (Sir Dorabji Tata Trust)
¤लेडी टाटा मेमोरियल ट्रस्ट (Lady Tata Memorial Trust)
¤जेआरडी टाटा ट्रस्ट (JRD Tata Trust)
¤जमशेदजी टाटा ट्रस्ट (Jamshedji Tata Trust)
¤टाटा समाज कल्याण ट्रस्ट (Tata Social Welfare Trust)
¤जेएन टाटा बंदोबस्ती (JN Tata Endowment)
¤टाटा एजुकेशन ट्रस्ट (Tata Education Trust)
¤आरडी टाटा ट्रस्ट (RD Tata Trust)
¤टाटा एजुकेशन एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट (Tata Education and Development Trust)
20वीं सदी की शुरुआत में जमशेदजी नुसरवानजी टाटा (Jamsetji Nusserwanji Tata) द्वारा जमशेदपुर की खोज की थी। आज यह झारखंड राज्य का सबसे बड़ा शहर है और इसे भारत में पहले नियोजित औद्योगिक शहर के रूप में जाना जाता है। जमशेदपुर के विकास में टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा पावर (Tata Power) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी सुस्थापित कंपनियों का सबसे बड़ा योगदान माना जाता है। इस शहर को मूल रूप से, साकची कहा जाता था, लेकिन 1919 में इस शहर के संस्थापक (जमशेदजी टाटा) के सम्मान में इसका नाम बदलकर जमशेदपुर कर दिया गया। आज इस शहर को स्टील सिटी (Steel City,), टाटानगर, या केवल टाटा जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है। जमशेदजी, चाहते थे कि भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए यहां पर एक मजबूत इस्पात उद्योग स्थापित हो। भारत के पहले स्टील प्लांट (Steel Plant) के लिए सर्वोत्तम स्थान खोजने हेतु जमशेदजी ने लोहे, कोयले, चूना पत्थर और पानी से समृद्ध स्थान की खोज के लिए एक टीम भेजी। उनकी यह खोज सुबर्णरेखा और खरकई नदियों के पास स्थित साकची गाँव में समाप्त हुई। आज, जमशेदपुर (साकची ) एक संपन्न शहर है जो अपनी औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। जमशेद जी का सपना था की वह एक ऐसी कंपनी खड़ी करें जो कई अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवा प्रदान करे। आज, टाटा समूह से संबंधित 29 कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रही हैं। इनमें से कुछ प्रसिद्ध कंपनियां टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा पावर (Tata Power) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products), वोल्टास (Voltas) , टाइटन कंपनी (Titan Company), टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals,), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) , बिगबास्केट (BigBasket) और टाटा स्टारबक्स (Tata Starbucks) इत्यादि हैं। टाटा समूह ने भारत में कई अनुसंधान, शैक्षिक और सांस्कृतिक संस्थानों की स्थापना और वित्त पोषण में मदद की है।
टाटा समूह द्वारा स्थापित कुछ संस्थानों की सूची निम्नवत दी गई हैं:
•भारतीय विज्ञान संस्थान
•टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (Tata Institute of Fundamental Research)
•ऊर्जा और संसाधन संस्थान
•जेआरडी टाटा इकोटेक्नोलॉजी सेंटर (JRD Tata Ecotechnology Center)
•प्रदर्शन कला के लिए राष्ट्रीय केंद्र (National Centre for Performing Arts)
•मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में टाटा प्रौद्योगिकी और डिजाइन केंद्र। (Tata Center for Technology and Design at the Massachusetts Institute of Technology)
•IIT बॉम्बे में टाटा सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन। (Tata Center for Technology and Design at IIT Bombay)
•टाटा क्रिकेट अकादमी। (Tata Cricket Academy)
•टाटा आईपीएल। (Tata IPL)
•टाटा फुटबॉल अकादमी। (Tata Football Academy)
•टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (Tata Institute of Social Sciences)
•टाटा प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र।
•टाटा मेडिकल सेंटर (Tata Medical Center)
•टाटा मेमोरियल अस्पताल (Tata Memorial Hospital)
•टाटा कैंसर अस्पताल (Tata Cancer Hospital)
•टाटा ट्रस्ट (Tata Trusts) परोपकारी संगठनों का एक समूह है जो समूह के प्रमुख द्वारा चलाया जाता है।
2017 में, नटराजन चंद्रशेखरन, टाटा समूह के अध्यक्ष बने। उनके नेतृत्व में, कंपनी ने स्वास्थ्य सेवा, इलेक्ट्रॉनिक्स और डिजिटल (Electronics & Digital) सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने अधिग्रहण की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, जमशेदजी द्वारा स्थापित प्रमुख विमानन कम्पनी एयर इंडिया (Air India) को भी वापिस खरीद लिया। हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट टेक्सटाइल कारपोरेशन (Maharashtra State Textile Corporation (MSTC) द्वारा जमशेदजी टाटा द्वारा स्थापित भारत की सबसे पुरानी कपड़ा मिल, एम्प्रेस मिल्स (Empress Mills) को तायल परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी केएसएल एंड इंडस्ट्रीज (KSL And Industries) को बेच दिया गया है। केएसएल समूह ने एक प्रतिस्पर्धी नीलामी के माध्यम से 35 करोड़ रुपये में मिल का अधिग्रहण किया। इस मिल की स्थापना 1874 में सर जमशेदजी टाटा ने की थी और इसने कपड़ा उद्योग के विस्तार में क्रांतिकारी भूमिका निभाई थी। हालंकि 2003 से मिल ने कपड़ा उत्पादन बंद कर दिया और अब इसे केएसएल एंड इंडस्ट्रीज को बेच दिया गया है। जल्द ही मिल कॉम्प्लेक्स (Complex), जो 35 एकड़ में फैला है, को "एम्प्रेस सिटी (Empress City)" में बदल दिया जाएगा। इस परियोजना के तहत एक आईटी पार्क (IT Park), एक पांच सितारा होटल, एक शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) और आवासीय टावर (Residential Tower) बनाने की योजना है।

संदर्भ
https://t.ly/HYJL0
https://t.ly/m0sq
https://t.ly/m0sq
https://shorturl.at/koIQT
https://shorturl.at/bO289
https://shorturl.at/bnGNQ

चित्र संदर्भ

1. जमशेदजी नसरवानजी टाटा को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
2. रामचंद्रू को यंग मैनेजर्स अवार्ड देते हुए जेआरडी टाटा को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. ‘टाटा स्टील के साइन बोर्ड को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. सर दोराबजी टाटा को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
5. जमशेदपुर कारखाने को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
6. टाटानगर रेलवे स्टेशन को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
7. रतन टाटा को दर्शाता चित्रण (pixabay)

***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • जानें भारतीय उपमहाद्वीप में पहली दर्ज राज्य-स्तरीय सभ्यता, कुरु साम्राज्य के बारे में
    ठहरावः 2000 ईसापूर्व से 600 ईसापूर्व तक

     22-10-2024 09:27 AM


  • आइए जानें, तंजावुर गुड़ियों के पीछे छिपे विज्ञान और सांस्कृतिक धरोहर का महत्व
    हथियार व खिलौने

     21-10-2024 09:27 AM


  • आइए देखें, कृत्रिम बुद्धिमत्ता में सांख्यिकी कैसे बनती है सहायक
    संचार एवं संचार यन्त्र

     20-10-2024 09:26 AM


  • चीन के दुर्लभ विशाल सैलामैंडर को क्यों एक स्वादिष्ट भोजन मान लिया गया है?
    मछलियाँ व उभयचर

     19-10-2024 09:18 AM


  • राजस्थान के बाड़मेर शहर का एप्लिक कार्य, आप को भी अपनी सुंदरता से करेगा आकर्षित
    स्पर्शः रचना व कपड़े

     18-10-2024 09:22 AM


  • मानवता के विकास में सहायक रहे शानदार ऑरॉक्स को मनुष्यों ने ही कर दिया समाप्त
    स्तनधारी

     17-10-2024 09:24 AM


  • वर्गीकरण प्रणाली के तीन साम्राज्यों में वर्गीकृत हैं बहुकोशिकीय जीव
    कोशिका के आधार पर

     16-10-2024 09:27 AM


  • फ़िल्मों से भी अधिक फ़िल्मी है, असली के जी एफ़ की कहानी
    खदान

     15-10-2024 09:22 AM


  • मिरमेकोफ़ाइट पौधे व चींटियां, आपस में सहजीवी संबंध से, एक–दूसरे की करते हैं सहायता
    व्यवहारिक

     14-10-2024 09:28 AM


  • आइए देखें, कैसे बनाया जाता है टूथपेस्ट
    वास्तुकला 2 कार्यालय व कार्यप्रणाली

     13-10-2024 09:16 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id