City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
483 | 114 | 597 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
भाई दूज और रक्षा बंधन जैसे त्यौहार भाई और बहन के बीच के अटूट बंधन को प्रदर्शित करने
के लिए मनाए जाते हैं, इन दोनों दिनों को समान महत्व दिया जाता है। इन त्यौहारों में घर
की परिचारिका, गृहिणी पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है, जो भारत में अधिकांश त्यौहारों
की मुख्य आर्थिक बिंदु महिलाओं पर आधारित होता है। महत्वपूर्ण रूप से, त्यौहारों के समय
फलने फूलने वाले उद्योगों को महिलाओं द्वारा ही बढ़ाया जाता है।
भाई दूज के दिन, बहनें अपने भाइयों को उनके पसंदीदा व्यंजन / मिठाइयों सहित अक्सर
शानदार भोजन कराती हैं। बिहार और मध्य भारत में प्रक्रिया भिन्न हो सकती है। यह पूरा
समारोह अपनी बहन की रक्षा के लिए एक भाई के कर्तव्य के साथ-साथ एक बहन के अपने
भाई के लिए आशीर्वाद का प्रतीक है।पारंपरिक शैली में समारोह को आगे बढ़ाते हुए, बहनें अपने
भाई के लिए आरती करती हैं और भाई के माथे पर लाल टीका लगाती हैं। भाई दूज के अवसर
पर यह टीका समारोह के दिन बहने पूरी ईमानदारी के साथ अपने भाई के लिए लंबे और सुखी
जीवन की प्रार्थना करती हैं और भाई बहनों को उपहार देता है। बदले में, बड़े भाई अपनी बहनों
को आशीर्वाद देते हैं और साथ में उपहार भी देते हैं।जैसा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भाऊ-
बीज के शुभ अवसर को मनाने की प्रथा है, जिन महिलाओं का भाई नहीं हैं, वे चंद्र की पूजा
करती हैं। महिलाएं अपनी परंपरा के रूप में मेहंदी लगाती हैं। जिस बहन का भाई उससे बहुत
दूर रहता है और अपने घर नहीं जा सकता, वह चंद्र देव के माध्यम से अपने भाई के लंबे और
सुखी जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं। वह चंद्रमा की आरती करती है। यही कारण है कि हिंदू
धर्म में छोटे बच्चे प्यार से चंद्रमा को चंदामामा कहते हैं।
भाई-बहन का रिश्ता अन्य रिश्ते की तुलना में लगभग जीवन पर्यंत चलता है और परिवारों के
बीच एक अभिन्न भूमिका निभाता है। फिर भी, माता-पिता-बच्चे के संबंधों पर अध्ययन से पता
चला है कि धन की तुलना में, भाई-बहनों की भूमिका, एक-दूसरे के विकास और उसके प्रभाव
पर अपेक्षाकृत कम ध्यान दिया जाता है।भाई-बहन ग्रह पर सबसे अधिक लड़ाकू प्राणी हो सकते
हैं या सबसे वफादार और सबसे करीबी व्यक्ति भी हो सकते हैं। भाई-बहन एक-दूसरे के जीवन
में एक-दूसरे के लिए सबसे बड़ा समर्थन होते हैं। भाई-बहन के रिश्ते, अपने माता-पिता के साथ
उनके रिश्ते के विपरीत, अक्सर प्रतिद्वंद्विता, स्नेह, शत्रुता जैसी भावनाओं से जुड़े होते हैं।
उनके पास अलग-अलग व्यक्तित्व, गुण और व्यवहार होते हैं जो उनके पर्यावरण, जन्म क्रम,
आयु, परिवार के अन्य वयस्क सदस्यों के साथ संबंध और पालन-पोषण जैसे विभिन्न कारकों
पर निर्भर करते हैं।भाई-बहन का होना बच्चे के जीवन को आकार देने में विशेष भूमिका निभाता
है। भाई-बहनों के साथ एक स्वस्थ संबंध बच्चे को उसके जीवन के कई पहलुओं में मदद करता
है जो उसके आसपास के अन्य लोगों के साथ भी बेहतर संबंधों को बढ़ावा देने में मदद करता
है।
1930 के दशक के उत्तरार्ध में एक अध्ययन में लगभग 300 लोगों को ट्रैक किया जिन्होंने
स्वस्थ भाई-बहन के रिश्ते के महत्व पर प्रकाश डाला। हार्वर्डस्टडी ऑफ एडल्ट डेवलपमेंट
(Harvard Study of Adult Development) के अनुसार, अध्ययन के 93% पुरुष 65 वर्ष की
आयु तक जी रहे थे क्योंकि उनके अपने भाई-बहनों के साथ सकारात्मक और घनिष्ठ संबंध थे।
इसके अलावा, अध्ययन में यह भी पाया गया है कि 20 वर्ष की आयु से पहले जिन भाई-बहनों
के बीच खराब संबंध थे बाद के वर्षों में वे तनाव के लिए अतिसंवेदनशील बन गए, भाई-बहनों
के साथ जितने लंबे समय तक कार्यात्मक और घनिष्ठ संबंध रहेंगे, उतना ही यह व्यक्ति को
भावनात्मक रूप से लाभ और रक्षा प्रदान कर सकता है।जब हम भाई-बहनों के बीच संबंधों के
बारे में बात करते हैं तो कई पहलुओं जैसे कि उनके पर्यावरण, उनके जन्म क्रम और उम्र,
परिवार का आकार, परिवार की विचारधाराएं और अन्य वयस्क परिवार के सदस्यों के साथ
उनकी बातचीत, को ध्यान में रखा जाता है। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे माता-पिता या बच्चों की
देखभाल करने वाले एक बेहतर और मजबूत भाई-बहन के रिश्ते को बढ़ावा दे सकते हैं।
भाई-बहन का रिश्ता छोटे बच्चों के लिए उनकी दुनिया के बारे में जानने हेतु एक प्राकृतिक
प्रयोगशाला है। यह सीखने के लिए एक सुरक्षित जगह भी है जिस रिश्ते में रहकर बच्चा
अन्य लोगों के साथ बातचीत करना, असहमति का प्रबंधन करना, और सामाजिक रूप से
स्वीकार्य तरीकों से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों भावनाओं को नियंत्रित करना सीखता है।
छोटे बच्चों के लिए परिवार के सदस्यों के साथ सामाजिक संबंधों की समझ विकसित करने के
कई अवसर होते हैं जो कभी-कभी करीबी और प्यार करने वाले और कभी बुरे और आक्रामक भी
हो सकते हैं।इसके अलावा, भाई-बहनों के लिए अपने संज्ञानात्मक कौशल का उपयोग करने हेतु
दूसरों को उनकी बात समझाने, सिखाने या अपने भाई-बहन के कार्यों की नकल करने के कई
अवसर होते हैं। उत्तेजक और सकारात्मक भाई-बहन का संबंध स्थापित करने के सकारात्मक
लाभ जीवन भर रह सकते हैं। छोटे भाई-बहनों का कार्य उनकी बातचीत के सकारात्मक और
नकारात्मक पहलुओं के बीच संतुलन खोजना है क्योंकि दोनों बच्चे समय के साथ विकसित होते
हैं।
माता-पिता अपने बच्चों के जीवन में एक सक्रिय भूमिका निभाते हैं और उनके निर्णय बच्चों के
जीवन और रिश्तों पर मुख्य प्रभाव डालते हैं। ऐसे कुछ तरीके हैं जिनसे माता-पिता एक मजबूत
और करीबी भाई-बहन के रिश्ते को आसान बना सकते हैं। सबसे पहले, बच्चों को एक-दूसरे का
सम्मान करना सिखाया जाना चाहिए और हर चीज को एक-दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं बनाना
चाहिए। उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होना चाहिए और एक-दूसरे की उपलब्धियों का
जश्न मनाने में भी सक्षम होना चाहिए। माता-पिता को भी पक्षपात से बचना चाहिए, क्योंकि
यही मुख्य कारण है कि भाई-बहन की प्रतिद्वंद्विता सबसे पहले शुरू होती है। उन्हें अपने काम
के लिए सभी बच्चों को समान रूप से महत्व देना चाहिए और उनकी सराहना करनी चाहिए और
यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चों को पता चले कि वे जो हैं उसके लिए उन्हें पहचाना और
सराहा जा रहा है। कम उम्र में समूह में कार्य करने को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को
प्रोत्साहित करना उनके लिए भी फायदेमंद होगा। इसके अलावा, भाई-बहनों के बीच संचार को
प्रोत्साहित करने से भी दोनों के बीच एक प्रभावी और मजबूत संबंध बन सकता है। उनमें
असहमति होनी चाहिए और उन्हें पता होना चाहिए कि संघर्षों को स्वस्थ तरीके से कैसे
सुलझाया जाए। जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, उन्हें एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने
के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
संदर्भ:
https://bit.ly/3TCKBFd
https://bit.ly/3VB2aax
https://bit.ly/3sf5473
चित्र संदर्भ
1. भाई बहन को साथ में को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती महिला को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. अपने भाई को गोद में उठाये हुए एक बहन को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
4. अपने भाई टीका लगाती बहन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. बॉलीवुड के भाई बहनों को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.