स्पेस सूट पहनी मानव आकृतियों को दर्शाते, मध्य भारत के पूर्व-ऐतिहासिक रॉक गुफा चित्र

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
11-09-2022 12:07 PM
Post Viewership from Post Date to 11- Oct-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3510 28 0 3538
* Please see metrics definition on bottom of this page.

अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Unidentified Flying Object) या यूएफओ का देखा जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है, तथा जब भी ये दिखाई देते हैं, तो अपने साथ कई प्रश्न उजागर करते हैं।चरमा,कांकेर छत्तीसगढ़ राज्य में पाई गई पूर्व-ऐतिहासिक रॉक गुफा चित्र जो हिंदू धर्म से संबंधित हैं, में ऐसी मानव आकृतियों को दर्शाया गया है, जिन्होंने आधुनिक समय के स्पेस सूट पहने हुए हैं। साथ ही उड़न तश्तरी के समान चित्र भी मौजूद हैं, जिनमें पंखे के जैसा एंटीना और तीन पैर बने हैं।आदिवासी बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले के चरमा क्षेत्र में एलियंस और यूएफओ को दर्शाने वाली इन 10,000 साल पुरानी रॉक पेंटिंग पर शोध करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पुरातत्व और संस्कृति विभाग ने नासा (NASA - National Aeronautics and Space Administration) और इसरो (ISRO - Indian Space Research Organisation) से मदद लेने की योजना बनाई है। पुरातत्वविद् जे.आर भगत के अनुसार, इन चित्रों को हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों में दिखाए गए एलियंस की तरह चित्रित किया गया है।ये गुफाएँ चंदेली और गोटीटोला गाँव के अंतर्गत आती हैं,जो रायपुर से लगभग 130 किलोमीटर दूर स्थित है। इन चित्रों को देखते हुए यह निष्कर्ष निकाला गया है, कि प्रागैतिहासिक काल में मनुष्यों ने अन्य ग्रहों के प्राणियों को या तो वास्तविक रूप से देखा होगा या उनके होने की कल्पना की होगी,जो आज भी लोगों और शोधकर्ताओं में कौतूहल उत्पन्न कर रहा है। इस बारे में और जानकारी के लिए एक व्यापक शोध की आवश्यकता है। तो आइए इस वीडियो के जरिए इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करें।

संदर्भ:
https://bit.ly/3Ry3Hvt