ऊंची कूद में अपने विश्व रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं, खावीएर सोतोमयोर

गतिशीलता और व्यायाम/जिम
14-08-2022 10:51 AM
Post Viewership from Post Date to 13- Sep-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2893 26 0 2919
* Please see metrics definition on bottom of this page.

खावीएर सोतोमयोर (Javier Sotomayor) एथलेटिक्स की दुनिया में एक जाना-माना नाम है।सलामांका (Salamanca) में जुलाई 1993 में ऊंची कूद में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। सोतोमयोर ने अपने करियर में दो बार विश्व रिकॉर्ड बनाया। पहला रिकॉर्ड उन्होंने 29 जुलाई, 1989 में मध्य अमेरिकी और कैरिबियन चैंपियनशिप (American and Caribbean Championships) में बनाया था, जब उन्होंने 2.44 मीटर (8 फीट) की छ्लांग लगाई और दूसरा रिकॉर्ड 2.45 मीटर (8 फीट और डेढ़ इंच) की छलांग के साथ 27 जुलाई, 1993 को सलामांका में बनाया। सोतोमयोर 8 फीट से अधिक की छ्लांग लगाने वाले पहले एथलीट हैं। इसे सबसे उल्लेखनीय छलांगों में से एक इसलिए भी कहा जाता है क्यों कि सोतोमयोर के लिए केवल चार छलांगे ही आवश्यक थी।उनकी पहली छलांग 2.32 मीटर (7 फीट 7.34 इंच) थी, और अपने पहले प्रयास में 2.35 और 2.38 मीटर (7 फीट 9.70 इंच) को पार किया। इसके बाद वे एक रिकॉर्ड हाइट 2.45 पर पहुंचे, जिसे भले ही वे शुरूआत में प्राप्त नहीं कर पाए,लेकिन बाद में अपने दूसरे प्रयास में इसे प्राप्त किया तथा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जिसे तोड़ा जाना अभी बाकी है।अप्रैल 2018 में टेक्सास टेक कॉर्की/क्रॉफुट शूटआउट (Texas Tech Corky/Crofoot Shootout) में तेजस्विन शंकर ने 2.29 मीटर की छलांग लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

संदर्भ:
https://bit.ly/3SQ3PYk