City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3211 | 27 | 3238 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
इतिहास को टटोलना कई बार रोमांचक होने के साथ-साथ सबक लेने योग्य भी हो सकता है!
हमारे मेरठ से शुरू हुए 1857 के भारतीय विद्रोह से भला कौन व्यक्ति परिचित न होगा! लेकिन
इस युद्ध में “जन-फ़शान खान” नामक एक ऐसे शख्स ने भी भाग लिया जिसने युद्ध में भले
ही अंग्रेज़ों का साथ दिया हो, लेकिन अपने शासन काल में उन्होंने और उनके वंशजों ने जो किया
वह इतिहास में दर्ज हो गया!
सैय्यद मोहम्मद शाह, जिन्हें जन-फिशन खान के नाम से जाना जाता है, 19वीं सदी के अफगान
सरदार थे। उन्होंने प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध (1839–42) और 1857 के भारतीय विद्रोह में
भाग लिया और दोनों अवसरों पर उन्होंने अंग्रेजों का ही समर्थन किया। अंग्रेजों के लिए उनकी
सेवाओं के लिए, खान को सरधना की संपत्ति दी गई थी और इस प्रकार वह सरधना के नवाबों के
सबसे पहले पूर्वज माने जाते हैं।
दरअसल सरधना का नवाब एक मानद मुस्लिम उपाधि होती है, जो ब्रिटिश राज की सेवाओं,
दोनों असफल ब्रिटिश अफगान अभियानों में, साथ ही साथ भारत में 1857 के विद्रोह के लिए
अफगान सरदार और राजनेता जन-फिशन खान के वंशजों को प्रदान की जाती है। वंशानुगत
उपाधि के साथ-साथ सरधना में बेगम समरू की एक बड़ी जागीर थी, जो बड़े पैमाने पर पैतृक
भूमि से बनी थी। हालांकि इनमें से अधिकतर जमीनों को अब छोड़ दिया गया है, लेकिन
सरधना के नवाबों के वंशजों को सरधना के नवाब की उपाधि का उपयोग करने का अधिकार
अभी भी बरकरार है।
सरधना के नवाब की उपाधि प्रदान करने का एक विवरण ब्रिटिश औपनिवेशिक विद्वान सर
रोपर लेथ ब्रिज (Sir Roper Leith Bridge) द्वारा अपनी द गोल्डन बुक ऑफ इंडिया (The
Golden Book of India) में प्रदान किया गया था।
1857 के विद्रोह के समय, सैय्यद मुहम्मद जान फशान खान साहब, ने पहली बार में ही सरकार
का पक्ष ले लिया। जब मेरठ में विद्रोह हुआ, तो उन्होंने अपने अनुयायियों और आश्रितों के साथ
मिलकर अंग्रेज़ों का साथ दिया। इन प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए नवाब की उपाधि, के साथ उन्हें
एक उपयुक्त खिलाफत भी प्रदान की गई थी। और उनके प्रत्येक उत्तराधिकारी ने सम्पदा में
उत्तराधिकारी होने पर नवाब की उपाधि प्राप्त की है।
1857 के भारतीय विद्रोह में, जन-फिशन खान ने फिर से अंग्रेजों की विद्रोह को दबाने में मदद
की। अफगानिस्तान से अंग्रेजों के पीछे हटने के बाद से काबुल से निर्वासित, सैय्यद मुहम्मद
जान फिशान खान साहब अंततः मेरठ के पास एक शहर सरधना में बसने के लिए आए, और
बाद में उनकी मान्यता में उन्हें सरधना के नवाब का वंशानुगत खिताब दिया गया।
सरधना में बसने वाले परिवार को 1,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता था। भारतीय विद्रोह को
खत्म करने में अंग्रेजों को बाद में मदद के लिए एक इनाम के रूप में, जन फिशन खान को नवाब
बहादुर की उपाधि, और जब्त की गई संपत्ति का मूल्यांकन रु 10,000 प्रति वर्ष, निर्धारित
राजस्व के रूप में रियायतों के साथ प्रदान किया जाता था। आज उपाधि के साथ-साथ पेंशन को
भी स्थायी कर दिया गया है।
1864 में जन-फिशन खान की मृत्यु के बाद, उनके तीन पुत्रों ने उनके उत्तराधिकारी के रूप में
कार्य किया। सैय्यद मोहम्मद शाह के वंशज इदरीस शाह के मृत्युलेख के अनुसार, एक अफगान
सरदार होने के साथ-साथ, जन-फिशन खान भी एक सूफी संत भी थे। जन-फिशन खान के कई
अन्य उल्लेखनीय वंशज भी हैं, जिनमें उनके परपोते, लेखक और सूफी शिक्षक इदरीस शाह भी
शामिल हैं।
इदरीस शाह (16 जून 1924 - 23 नवंबर 1996), एक लेखक, विचारक और सूफी परंपरा के
शिक्षक थे। शाह ने मनोविज्ञान और अध्यात्म से लेकर यात्रा वृतांत और संस्कृति अध्ययन जैसे
विषयों पर तीन दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। ब्रिटिश भारत में जन्मे, अपने पिता की ओर
से अफगान रईसों के परिवार के वंशज और एक स्कॉटिश मां के साथ शाह मुख्य रूप से इंग्लैंड
में पले-बढ़े। उनका प्रारंभिक लेखन जादू टोना पर केंद्रित था।
1960 में उन्होंने एक प्रकाशन गृह, ऑक्टागन प्रेस (Octagon Press) की स्थापना की, जिसमें
सूफी क्लासिक्स के अनुवाद के साथ-साथ उनके खुद के शीर्षक भी थे। अपने लेखन में, शाह ने
सूफीवाद को ज्ञान के एक सार्वभौमिक रूप में प्रस्तुत किया। इस बात पर जोर देते हुए कि
सूफीवाद स्थिर नहीं था, लेकिन हमेशा वर्तमान समय, स्थान और लोगों के लिए खुद को
अनुकूलित करता था, उन्होंने अपने शिक्षण को पश्चिमी मनोवैज्ञानिक शब्दों में तैयार किया।
वह शायद मुल्ला नसरुद्दीन की हास्य कहानियों के संग्रह के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं।
संदर्भ
https://bit.ly/3oGsC39
https://bit.ly/3bk4pfY
https://bit.ly/3bheOZL
चित्र संदर्भ
1. सरधना के अफगान नवाब एवं वंशजो को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. सैयद मोहम्मद शाह, को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. ब्रिटिश औपनिवेशिक विद्वान सर रोपर लेथ ब्रिज (Sir Roper Leith Bridge) द्वारा लिखित द गोल्डन बुक ऑफ इंडिया के मुख्य पृष्ठ को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. सैय्यद मोहम्मद शाह के वंशज इदरीस शाह को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. मुल्ला नसरुद्दीन की हास्य कहानियों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.