मेरठ में इतने जौहरी क्यों? वैश्विक संकट के बीच पवित्र धातु सोना, एक निवेशक का आश्रय

मेरठ

 02-06-2022 08:46 AM
म्रिदभाण्ड से काँच व आभूषण

सोना यानी गोल्ड, प्राचीन काल से ही, एक पवित्र और भरोसेमंद धातु रही है! इसने इंसानों को धार्मिक और आर्थिक दोनों संदर्भों में लाभ पहुंचाया है। आज भी दुनिया के कई अनुभवी निवेशक, अपनी कड़ी मेहनत की कमाई का पैसा, सोने में ही निवेश करना पसंद करते हैं! यदि आपके पास भी, घर में सोना रखा हुआ है तो, आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर हो सकती है! क्यों की कई धातुओं की कीमत में, भारी गिरावट के बावजूद, सोने की कीमत में जोरदार उछाल देखा गया है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स (commodity experts) के मुताबिक, आज के बाजार में सोना, लंबी अवधी के दौरान, आसानी से डबल डिजिट की सालाना ग्रोथ (double digit annual growth) दे सकता है। सोने की उच्च तरलता और मुद्रास्फीति-बीटिंग (High liquidity and inflation-beating) क्षमता के कारण, इसे निवेशक का आश्रय (investor shelter) माना जाता है। शायद यही कारण है की, पीले धातु की कीमत में गिरावट के बावजूद, सोने की कीमत में दृढ़ता से उछाल देखी जाती है। कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, यदि किसी निवेशक के पास दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य (long term perspective) है, तो सोना आसानी से दोहरे अंकों की वार्षिक वृद्धि प्रदान कर सकता है।
इसे टैक्सगुरु (taxguru) के अनुसार, आंकड़ों से समझें तो, 1950 में औसत सोने की कीमत, ₹ 99 प्रति 10 ग्राम थी। 1970 से 1980 के दशक में, औसत सोने की कीमत ₹ 184.50 प्रति 10 ग्राम से ₹ ​​1,330 प्रति 10 ग्राम हो गई। इस प्रकार इस कीमती बुलियन धातु (bullion metal) ने इस दशक में, 620 प्रतिशत वापसी की।
1990 से 2000 की अवधि में, औसत सोने की कीमत ₹ 3,200 प्रति 10 ग्राम से ₹ ​​4,400 प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गई, इस अवधि में स्वर्ण निवेशकों को लगभग 37.50 प्रतिशत की वापसी मिली। 2000 से 2010 के दशक में सोने की कीमत ₹ 4,400 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर ₹ 18,500 हो गई और इस प्रकार स्वर्ण निवेशकों को लगभग 320 प्रतिशत वापसी हुई। वहीँ "2020 में, भारत में औसत सोने की कीमत ₹ 48,651 प्रति 10 ग्राम थी।" इसका मतलब है कि भारत में सोने की कीमत ₹ 18,500 प्रति 10 ग्राम से ₹ ​​48,651 से बढ़ गई, इस प्रकार सोने की इस दशक में लगभग 162 प्रतिशत वापसी हुई।
पारंपरिक रूप से सोने को मुद्रास्फीति (inflation) के खिलाफ, बड़ा बचाव माना जाता है। हाल के वर्षों में सोने को भारत में प्रचलित मुद्रास्फीति के बजाय, उसकी घरेलू मूल्य, वैश्विक कीमतों और रुपये की विनिमय दर से परिभाषित किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार "भारतीय निवेशकों के लिए, सोना अब मुद्रास्फीति के बचाव की तुलना में एक मुद्रा बचाव अधिक बन गया है।"
हालांकि सोना मुद्रास्फीति के खिलाफ एक बचाव नहीं है, फिर भी यह अनिश्चितता और उथल -पुथल केदौरान, निवेशकों को गिरने से बचा सकता है। जब यूक्रेन का संकट हुआ, तो सोने की कीमतें भी बढ़ गईं थी। वित्तीय योजना और धन सलाहकार फर्म, mywealthgrowth.com के सह-संस्थापक, हर्षद चेतनवाला कहते हैं की, “सोने में अपने निवेश पोर्टफोलियो (investment portfolio) का लगभग 5-10% डाल सकते हैं। यह आपको मुद्रास्फीति के स्तर से ऊपर 100-150 आधार अंक का रिटर्न दे सकता है”।
कुछ विश्लेषकों के अनुसार, कमजोर अमेरिकी डॉलर, गिरते बॉन्ड, और मंदी की आशंका बढ़ने के साथ, ही, सोने में निवेश के प्रति लोगों की भावनाओं को मजबूती मिली है। जुलाई 2020 के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के बाद "डीएक्सवाई इंडेक्स (DXY Index), 1.45% गिर गया, जिससे पीली धातु, अधिक आकर्षक हो गई। एक फ्रांसीसी बैंक ने उल्लेख किया कि, पिछले सप्ताह सोने के बाजार में 3.3 बिलियन डॉलर की तेजी देखी गई। CFTC ने 24 मई को, ट्रेडर्स (traders) की अलग-अलग प्रतिबद्धताओं की रिपोर्ट (report of commitments) से पता चला है कि, मनी मैनेजर्स (money managers) ने कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स (Comex Gold Futures) में अपनी सट्टा सकल लॉन्ग पोजीशन (speculative gross long position) को 5,602 अनुबंधों से बढ़ाकर 121,174 कर दिया है। वहीं, शॉर्ट पोजीशन (short position) 12,095 कॉन्ट्रैक्ट्स (contracts) गिरकर 60,117 पर आ गई।
सट्टा ब्याज (speculative interest) में बदलाव ने मंदी की स्थिति में पांच सप्ताह की वृद्धि को ख़त्म कर दिया। सर्वेक्षण अवधि के दौरान, सोने की कीमतें 1,850 डॉलर प्रति औंस से ऊपर जाने में सफल रहीं, लेकिन इसकी कीमतें पिछले सप्ताह की चाल के बाद से रुकी हुई हैं। कुछ विश्लेषकों ने कहा है कि, सोने की हालिया कीमत कार्रवाई आश्चर्यजनक नहीं है, मई के मध्य में यह 1,800 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिरने के बाद तकनीकी रूप से ओवरसोल्ड (oversold) हो गया था।

संदर्भ
https://bit.ly/3PUfFim
https://bit.ly/3t6aDpx
https://bit.ly/3GzulPO

चित्र संदर्भ
1. सोने के आभूषणों को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)
2. सोने की ईंटों को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)
3. बॉक्स में रखे सोने के आभूषणों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. समय के साथ सोने के उत्पादन के प्रति रुझान को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

RECENT POST

  • आधुनिक हिंदी और उर्दू की आधार भाषा है खड़ी बोली
    ध्वनि 2- भाषायें

     28-12-2024 09:28 AM


  • नीली अर्थव्यवस्था क्या है और कैसे ये, भारत की प्रगति में योगदान दे रही है ?
    समुद्री संसाधन

     27-12-2024 09:29 AM


  • काइज़ेन को अपनाकर सफलता के शिखर पर पहुंची हैं, दुनिया की ये कुछ सबसे बड़ी कंपनियां
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     26-12-2024 09:33 AM


  • क्रिसमस पर लगाएं, यीशु मसीह के जीवन विवरणों व यूरोप में ईसाई धर्म की लोकप्रियता का पता
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:31 AM


  • अपने परिसर में गौरवपूर्ण इतिहास को संजोए हुए हैं, मेरठ के धार्मिक स्थल
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, क्या है ज़ीरो टिलेज खेती और क्यों है यह, पारंपरिक खेती से बेहतर
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:30 AM


  • आइए देखें, गोल्फ़ से जुड़े कुछ मज़ेदार और हास्यपूर्ण चलचित्र
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:25 AM


  • मेरठ के निकट शिवालिक वन क्षेत्र में खोजा गया, 50 लाख वर्ष पुराना हाथी का जीवाश्म
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:33 AM


  • चलिए डालते हैं, फूलों के माध्यम से, मेरठ की संस्कृति और परंपराओं पर एक झलक
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:22 AM


  • आइए जानते हैं, भारत में कितने लोगों के पास, बंदूक रखने के लिए लाइसेंस हैं
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:24 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id