मसूरी में मौसम की पहली बर्फबारी के सुंदर दृश्यों को दर्शाते वीडियो

जलवायु और मौसम
06-02-2022 02:12 PM
Post Viewership from Post Date to 08- Mar-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2515 111 0 2626
* Please see metrics definition on bottom of this page.
हिमपात एक ऐसी प्राकृतिक घटना है, जब किसी क्षेत्र में जल बर्फ के रूप में बरसने लगता है। हालांकि यह प्राकृतिक घटना कई लोगों के लिए दिक्कतें पैदा करती है, लेकिन इसका दृश्य वास्तव में बहुत सुंदर होता है।एंडी गोल्ड्सवर्थी (Andy Goldsworthy) हिमपात के विषय में लिखते हैं, कि “हिमपात उन अनुक्रियाओं को उत्पन्न करता है,जो हमें बचपन में वापस पहुँचा देता है।शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मसूरी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई।एक घंटे के भीतर, पूरी माल रोड और आस-पास के इलाके बर्फ की मोटी चादर से ढक गए, जिससे निवासियों के साथ-साथ शहर में आए पर्यटकों की एक छोटी संख्या को भी बहुत आनंद प्राप्त हुआ।हालांकि, बर्फबारी ने कई झील के पास मौजूद शहर के निवासियों को चौंका दिया,क्योंकि इससे पहले बारिश या ओलावृष्टि नहीं हुई थी।इसके अलावा कस्बे में एक दिन पहले मौसम साफ था।बहरहाल, हिमपात ने व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के बीच अधिक पर्यटकों की आमद की उम्मीद जगा दी है।शहर के व्यवसायियों ने टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) को बताया कि आस-पास के शहरों से कई लोगों के एक दिन के लिए नैनीताल आने और फिर शाम को लौटने की संभावना है। अल्मोड़ा के बिनसर, जागेश्वर, भगारटोला और अन्य शहरों में भी अच्छी बर्फबारी हुई। तो आइए इन वीडियो के जरिए उत्तराखंड के मसूरी में हुई मौसम की पहली बर्फबारी के दृश्यों का आनंद उठाएं।

संदर्भ:
https://bit.ly/3shX8BF
https://bit.ly/34AQwWQ