सौर दहकन की एक ऐतिहासिक घटना

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
09-01-2022 12:07 PM
Post Viewership from Post Date to 07- Feb-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
731 48 0 779
* Please see metrics definition on bottom of this page.
17 अप्रैल 2016 को, सूर्य के दाईं ओर एक सक्रिय क्षेत्र से एक मध्य-स्तरीय सौर भभकना जारी हुआ। इस घटना को नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (NASA's Solar Dynamics Observatory) द्वारा कैप्चर (capture) किया गया था, यह नासा के लिविंग विद अ स्टार मिशन (Living With a Star mission ) का एक अंतरिक्ष यान है, जो 2010 से सूर्य का अवलोकन कर रहा है। यह वीडियो विशेष रूप से महत्‍वपूर्ण है, क्योंकि यह दहक अत्यधिक पराबैंगनी प्रकाश के कई तरंग दैर्ध्य में कैप्चर की गयी थी, जो सामान्‍यत: हमारी आंखों के लिए अदृश्य है लेकिन आसानी से देखने हेतु इन्‍हें सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी छवियों में अलग-अलग रंग-कोडित तस्‍वीरों में दिखाया गया है। (आपके द्वारा देखे जाने वाले प्रत्येक अलग-अलग छायांकित असेंबल (montage ) को एक अलग प्रकाश स्पेक्ट्रम (light spectrum) में कैप्चर (captured ) किया गया है।) सौर हवा नामक कणों के प्रवाह, सौर सामग्री के विशाल बादलों के कभी-कभी विस्फोट, जिन्हें कोरोनल मास इजेक्शन (coronal mass ejections) कहा जाता है, और एक्स-रे (X-rays) के विस्फोट जिन्हें सौर फ्लेयर (solar flares) कहा जाता है, को देखने के लिए देखें।

संदर्भ:
https://youtu.be/6tmbeLTHC_0
https://youtu.be/Ski2JSA-Xh0