समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 942
मानव व उसके आविष्कार 740
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 07- Dec-2021 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1606 | 133 | 1739 |
मेरठ में हर साल या दो साल में जंगली तेंदुआ रिहायशी इलाकों में देखा जाता है। कोरोना के
संक्रमण को रोकने के लिए जब जनता कर्फ्यू लगाया गया,तब भी मेरठ के बाहरी क्षेत्रों में तेंदुआ
दिखाई दिया।जनता कर्फ्यू के कारण मानव गतिविधियां मंद थी, और शायद इसलिए तेंदुए को
शहर के बाहरी क्षेत्रों में आना सुरक्षित महसूस हुआ।यहां से बमुश्किल 100 किलोमीटर दूर बंगाल
टाइगर्स का दुनिया का सबसे बड़ा अभयारण्य मौजूद है। यह ध्यान देने योग्य है, कि चाहे आप
कितने भी अमीर क्यों न हों, लेकिन भारत में तेंदुए या बाघ को एक पालतू जानवर के रूप में
अपने स्वामित्व में रखना गैरकानूनी है। हालांकि ऐसा सब जगह नहीं है।
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) के कई राज्यों (19/50) में,इस जंगली
बिल्ली को पालतू जानवर के रूप में रखना कानूनी है।तेंदुए को पालतू जानवर के रूप में रखने
का कानूनी अधिकार प्राप्त होने की वजह से आज संयुक्त राज्य अमेरिका में एक अजीब स्थिति
पैदा हो गयी है।संयुक्त राज्य अमेरिका में अब 10,000 से भी अधिक बंगाल टाइगरों के निजी
पालतू जानवरों के रूप में होने का अनुमान है। इसे एक अमीर आदमी के शौक के रूप में देखा
जा सकता है, चूंकि इसके रखरखाव में प्रति वर्ष लगभग 150,000 अमरीकी डालर का खर्च
आता है।इस खर्चे में उनका भोजन, पशु चिकित्सा, निरीक्षण, बीमा, कानूनी शुल्क आदि शामिल
है।
दुर्भाग्य से, जब कुछ पालतू पशु मालिक आर्थिक रूप से खराब समय से गुजर रहे होते हैं, तो
इसका असर उनके इस पालतू जानवर के उचित भोजन और उसकी देखभाल पर भी पड़ता है,
जिसकी वजह से इन जानवरों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है।अमेरिका में हाल ही में ऐसे
कई मुद्दे सामने आए हैं, जहां इन बेजुबान पशुओं को पालतू बना दिए जाने के बाद उनकी
देखभाल सही तरह से नहीं की जाती तथा अंततः वे समय से पहले ही मारे जाते हैं।
अमेरिका में कोई भी बंगाल टाइगरों को अपने स्वामित्व में रख सकता है, उनका प्रजनन करा
सकता है, तथा उन्हें आसानी से बेच सकता है।यहां बाघों द्वारा किए गए हमलों के समाचार
आए दिन सुनाई देते रहते हैं।1990 से लेकर 2006 के बीच ऐसे 27 मामले देखे गए हैं, जिनमें
सात लोगों के साथ अधिकांश बाघ भी मारे गए। लेकिन यहां बाघों द्वारा हमला किया जाना
एकमात्र समस्या नहीं है। अमेरिका में एक अन्य मुख्य समस्या इस बात से भी जुड़ी है, कि यहां
पृथ्वी पर जंगली बाघों की तुलना में अधिक बंदी बाघ हैं। संरक्षणवादियों का अनुमान है कि
दुनिया भर में लगभग 3,200 जंगली बाघ रहते हैं, जबकि अमेरिका में लगभग 5,000 बाघ कैद
में हैं। कुछ बाघ अपना जीवन छोटे, अस्वच्छ आश्रयों में बिताते हैं, तो कुछ को नींद और
व्यायाम जैसी गतिविधियों से वंचित कर दिया जाता है, ताकि उनका उपयोग विभिन्न प्रदर्शनों
के लिए किया जा सके।
इसलिए किसी भी तेंदुएं को पालतू बनाने या अपने स्वामित्व में लेने से पहले कुछ महत्वपूर्ण
जानकारियों का होना अत्यंत आवश्यक है। सबसे पहले तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा
कि आप कानूनी रूप से पालतू तेंदुए को अपने स्वामित्व में रख सकते हैं, या नहीं। अमेरिका में
वर्तमान समय में, 50 में से 19 राज्यों में तेंदुए सहित विदेशी जानवरों पर पालतू जानवर के
रूप में प्रतिबंध लगा है। यदि आपके राज्य में प्रतिबंध नहीं है, तो आपको इससे सम्बंधित
स्थानीय कानूनों की जाँच करनी होगी, तथा उसी के अनुसार आगे की कारवाई करनी होगी।आप
और आपके परिवार को तेंदुए को पालने से सम्बंधित सभी चीजों की जानकारी का होना अत्यंत
आवश्यक है।जैसे आपको तेंदुए की ऊंचाई, वजन, भोजन की आदतें, आश्रय की आवश्यकताएं
और प्रजनन/संभोग अभ्यास की जानकारी होनी जरूरी है। आपको इस बात के लिए प्रतिबद्ध
होना होगा कि आप तेंदुए के पूरे जीवन काल तक उसकी देखभाल करेंगे।तेंदुए औसतन 22 साल
कैद में रह सकते हैं, इसलिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि एक बार तेंदुआ खरीद लेने के बाद
आप उसे स्थानीय चिड़ियाघर या पशु आश्रय में नहीं छोड़ सकते।अपने तेंदुए को घर लाने केबाद आवश्यक आश्रय का निर्माण करें और इसे साफ और रोचक बनाए रखें।पर्यावरण को रोचक
बनाए रखने के लिए पशु आवास में नए खिलौने, लकड़ियां, पेड़ और अन्य वनस्पतियां जोड़ी जा
सकती हैं।कुछ नस्लें जोड़े में ही रहना पसंद करती हैं, इसलिए इस बात का भी विशेष ध्यान
रखना जरूरी है।अधिकांश पशु चिकित्सक तेंदुए का एक रोगी के रूप में निरीक्षण नहीं करते,
इसलिए आपकी पहुंच एक ऐसे पशु चिकित्सक तक होनी चाहिए, जो आपके तेंदुए की स्वास्थ्य
देखभाल करने के लिए तैयार हो।
संदर्भ:
https://bit.ly/3cYnpOp
https://bit.ly/32LM0nF
https://bit.ly/3liox3G
https://bit.ly/318Qdku
https://bit.ly/3xAXENq
चित्र संदर्भ
1. तेंदुए के छोटे शावकों को दर्शाता एक चित्रण (istock)
2. बंगाल टाइगर को दर्शाता एक चित्रण (unsplash)
3. पालतू बाघ को दर्शाता एक चित्रण (istock)
4. पेड़ में आराम करते तेंदुए को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.