City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2951 | 99 | 3050 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
जिम कॉर्बेट (Jim Corbett) राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क है और १९३६ में
लुप्तप्राय बंगाल बाघ की रक्षा के लिए हैंली नेशनल पार्क के रूप में स्थापित किया गया था। यह
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर के पास स्थित है और इसका नाम जिम कॉर्बेट के नाम पर
रखा गया था जिन्होंने इसकी स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं
कि प्रसिद्ध जिम कॉर्बर्ट के पिता का जन्म मेरठ में हुआ था? जिम कॉर्बेट के आयरिश (Irish) दादा-
दादी आयरलैंड (Ireland) से भारत आ कर बस गए थे।ऐसा मान सकते हैं कि 1800 में आयरलैंड की
परिस्थिति भारत से खराब हो, क्योंकि उस समय आयरलैंड और भारत दोनों औपनिवेशिक इंग्लैंड
(England) के अधीन थे।
मेरठ में 11 सितंबर 1822 में जन्म लेने वाले, जिम कॉर्बर्ट के पिता, क्रिस्टोफर (Christopher) आयरिश
माता-पिता यूसुफ और हैरियेट कॉर्बर्ट (जो 1814-1815 में बेलफास्ट से आ बसे थे)के छठे बच्चे
थे।
उस समय आयरिश किसानों का जीवन इतना दुखित था कि 1800 में आयरलैंड के पहले भारतीय
आगंतुकों में से एक मिर्जा अबू तलेब खान ने लिखा था कि "भारत के किसान उनकी तुलना में
समृद्ध हैं"। खान द्वारा यह भी टिप्पणी की गई कि भारतीयों को जलाने पर खर्च नहीं करना पड़ता
था और भोजन भी काफी सस्ता था। वहीं आयरलैंड की अधिकांश कृषि उपज ब्रिटेन, उनके तेजी से
बढ़ते शहरों और सैन्य अभियानों के लिए ईंधन भरने के लिए ले जाई जाती थी।भारतीय संविधान के
अनुच्छेद 366 (2) के अनुसार, एक आयरिश भारतीय को एंग्लो-इंडियन के रूप में वर्गीकृत किया जा
सकता है।
आयरिश लोगों को ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) के आने के बाद, भारत की यात्रा
करने के लिए जाना जाता था। जबकि ज्यादातर प्रारंभिक आयरिश, व्यापारियों के रूप में आए, कुछ
सैनिकों के रूप में भी आए।उनमें से प्रमुख जनरल आर्थर वेलेस्ले (Arthur Wellesley), वेलिंगटन के
पहले ड्यूक (1st Duke of Wellington) थे, जो बाद में यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के
प्रधान मंत्री बने और उनके भाई लॉर्ड चार्ल्स वेलेस्ले (Lord Charles Wellesley), दोनों प्रोटेस्टेंट
एंग्लो-आयरिश जमींदार वर्ग से थे।19 वीं शताब्दी के दौरान, भारत में शैक्षणिक, स्वास्थ्य देखभाल
और अन्य संस्थानों को स्थापित करने में कई आयरिश मिशनरी और शिक्षाविद शामिल थे।बाद में
19 वीं शताब्दी में, कई दार्शनिक और कैथोलिक (Catholic) आयरिश राष्ट्रवादियों ने, थियोसोफिस्ट
(Theosophist) एनी बेसेंट (Annie Besant) समेत भारत यात्रा की।
यह व्यापक रूप से माना जाता है कि आयरिश और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलनों के बीच एक गुप्त
गठबंधन अस्तित्व में था। जवाहरलाल नेहरू और V.V. गिरि जैसे कुछ भारतीय बौद्धिक अपने
यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन के समय आयरिश राष्ट्रवादियों से प्रेरित थे।
आयरलैंड और भारत के बीच कई आकर्षक संबंध भी मौजूद है, जैसे दोनों देशों के ध्वज काफी समान
हैं, बस आयरलैंड के ध्वज की पट्टियां ऊर्ध्वाधर हैं और कोई चक्र नहीं है।ध्वज रंग और वर्णमाला
स्थानन आयरलैंड और भारत के बीच कुछ संयोग संबंध नहीं हैं। पल्लोनजी मिस्त्री, जो एक आयरिश
नागरिक के रूप में, दोनों देशों (आयरलैंड और भारत) में सबसे अमीर पुरुषों में से एक हैं। ऐसे कई
संबंध मौजूद हैं। 1780-1914 में बेली द्वारा आयरिश-भारतीय संबंध के बारे में लिखित निबंध में
जॉन स्टुअर्ट मिल(John Stuart Mill) का उद्धरण किया गया है: "वे अंग्रेज जो भारत के बारे में
कुछ जानते हैं, वे आयरलैंड को सबसे अच्छा समझते हैं।" आयरलैंड भारत में लागू नीतियों के लिए
एक परीक्षण मैदान था, और यहां कई कार्यान्वयनकर्ताओं का भी उत्पादन किया गया। लॉर्ड मेयो
(Lord Mayo) और लॉर्ड डफरिन (Lord Dufferin) जैसे सूबेदार आयरिश थे और कई अन्य लोग भी
थे।एक प्रमुख व्यक्ति लॉर्ड कॉर्नवालिस (Lord Cornwallis), भारत में राज्यपाल सेनापति (1786-
1793) थे, इनके स्थायी निपटान ने ज़मींदारों के पक्ष में भारतीय किरायेदारों को कमजोर किया था,
जैसे आयरलैंड ने विरोधी भूमि मालिकों के पक्ष में कैथोलिक आयरिश किरायेदारों के दब दबे को कम
किया था।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3lcxATQ
https://bit.ly/32I5lWZ
https://bit.ly/3ldPBB4
https://bit.ly/317V7hL
https://bit.ly/3FQ1SUn
चित्र संदर्भ
1. जिम कॉर्बेट अपने पुराने दोस्त बहादुर के साथ - जो 30 साल तक कॉर्बेट के गांव का मुखिया भी रहे जिनको दर्शाता एक चित्रण (facebook)
2. कॉर्बेट संग्रहालय, कालाढूंगी, कुमाऊं में कॉर्बेट हाउस को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. आयरलैंड और भारत के स्थानों को दर्शाने वाला मानचित्र (wikimedia)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.