डिजिटल अथवा क्रिप्टो करेंसी Crypto currency के उभरते बाजार में पंप एंड डंप Pump and Dump जैसे घोटालों को समझें

मेरठ

 14-07-2021 10:36 AM
संचार एवं संचार यन्त्र

सामाजिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पैसा सबसे मूलभूतु जरूरतों में से एक है। धन का उपयोग कई वर्षों से, सेवाओं और वस्तुओं की लेन-देन जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया करने के लिए किया जा रहा है। हालांकि लेनदेन के लिए पैसे के अलावा भी कई वस्तुओं अथवा सुविधाओं का प्रयोग किया जाता रहा है, किसी युग में वस्तुओं के बदले धातुओं का आदान प्रदान होता था, इससे पहले बड़े जमीदार खेती किसानी के बदले अपने श्रमिकों को अनाज दे दिया करते थे। परंतु आज हम पूरी तरह तकनीकी युग में प्रवेश कर चुके हैं, जिस कारण यह संभावनाएं लगाई जा रही हैं, की भविष्य में डिजिटल करेंसी (Digital Currency) अथवा क्रिप्टोकोर्रेंसी (Crypto currency) लेनदेन का नया माध्यम होगी, जो आज के कागजी अथवा धातुओं के सिक्कों का स्थान ले सकती है।
क्रिप्टोकोर्रेंसी एक प्रकार की डिजिटल संपत्ति होती है, जिसका प्रयोग वस्तुओं की खरीदारी अथवा सेवाओं के लिए किया जाता है। इन मुद्राओं में क्रिप्टोग्राफ़ी (Cryptography) का प्रयोग किया जाता है, यह पूरी तरह से तकनीक एवं इंटरनेट पर निर्भर संपत्ति होती है। चूँकि इस तकनीक के साथ भी अपनी कुछ खामियां तथा सीमाएं है, जिस कारण इससे जुड़े बड़े घोटाले (Scams) सामने आते रहते है, और भविष्य में इनके बढ़ते प्रयोग के साथ यह और अधिक बढ़ेंगे। जालसाज अनेक प्रकार की तरकीबें लगाकर, किसी की वर्षों की कमाई को मिनटों में चंपत कर सकते हैं। धोका देकर पैसा बनाने के लिए इनके द्वारा, पंप एंड डंप जैसे कुख्यात घोटाले किए जाते हैं।
पंप एंड डंप (Pump and Dump) घोटाला क्या है?
यह मुख्य रूप से क्रिप्टोकरेंसी से जुडी परेशानी है, जहाँ जालसाजों द्वारा जानबूझकर छोटे कारोबार वाली कंपनी के स्टॉक शेयर (stock shares) खरीदे जाते हैं, फिर लोगों में अपने खरीदे स्टॉक की कीमत बढ़ाने के लिए झूठी जानकारी फैलाई जाती है, और खरीदारों के मन में यह बात डाली जाती है की उन्हें उचित कीमत (यह कीमतें मूल खरीद की तुलना में काफी अधिक होती हैं) पर अच्छे स्टॉक मिल रहे हैं। फिर धोखेबाज इन शेयरों को ऊंची कीमत में बेचकर भारी मुनाफा कमा लेते हैं, और बाजार से बाहर निकल जाते हैं। पीछे रह जाते हैं भोले-भाले निवेशक, जो अपने द्वारा खरीदे गए शेयर की कीमते बढ़ने का इंतज़ार ही करते रह जाते हैं। जाहिर है यह शेयर बढ़ते ही नहीं, दुर्भाग्य से जब तक निवेशकों को अपने साथ हुए धोखे का पता चलता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है।
स्टॉक संबंधी झूठी जानकारी सेल्स कॉल सेंटर्स, जिन्हे “बॉयलर रूम” (boiler room) भी कहा जाता है, ऑनलाइन न्यूजलेटर(online newsletter),अथवा कोल्ड कॉलिंग (Cold Calling) के माध्यम से फैलाई जाती हैं। हालाँकि कई वर्ष पूर्व से इस तरह के फ्रॉड किये जा रहे हैं, परंतु डिजिटल करेन्सी के आगमन के साथ ही पंप और डंप योजनाओं की एक अभूतपूर्व लहर आई है। पंप और डंप योजनाओं से अधिक मात्रा में मुनाफा पाने के लिए , स्कैमर्स (scammers) प्रारंभिक सिक्का ऑफर (Initial Coin Offerings(IOC) को भी लक्षित करते हैं, जहां प्रारंभिक क्रिप्टो सिक्कों को कम लाभ में खरीदकर अधिक मुनाफे में बेचा जाता है। 2018 में पारित एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि, ICO में योगदान किए गए फंड में $ 100 मिलियन से अधिक की चोरी केवल एक बार में ही कर दी गई थी। ऑनलाइन धोखाधड़ी की इस अवधारणा को बेहतर समझने के लिए ,हमारे देश में 10 जून 2015 के दौरान घटित एक घटना का संदर्भ ले सकते हैं, जब बाजार में यह खबर फ़ैल गयी की राकेश झुनझुनवाला जो की एक प्रतिष्ठित निवेशक हैं ने, सुराना सोलर (Surana Solar) कंपनी के 250,000 विषम (Odd) शेयर खरीदे हैं। यह खबर सार्वजानिक होते ही, बाजार में उस कंपनी के स्टॉक को हथियाने के लिए होड़ मच गई, और सुराना सोलर कंपनी के शेयर अचानक ही 18% तक महंगे हो गए। परंतु अगले दिन बाजार बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हो गया, क्यों की वास्तविक निवेशक राकेश झुनझुनवाला न होकर कोई अन्य निवेशक निकला।
हाल के दिनों में, शेयर बाजार में काफी संख्या में 'पंप और डंप' गतिविधियां बाजार नियामक सेबी (SEBI) की जांच के दायरे में आ गई हैं। क्रिप्टोकरेंसी घोटाले 2021 तक सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। सिफरट्रेस (CipherTrace) की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिप्टो अपराधियों ने अप्रैल के अंत तक 432 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लूट की है। क्रिप्टोक्यूरेंसी घोटालों को रोकने तथा सुरक्षा उपाय ढूंढने के लिए पहले, क्रिप्टो के उन क्षेत्रों और पहलुओं को समझना महत्वपूर्ण है, जो ज्यादातर अपराधियों और हैकर्स द्वारा उपयोग किए जाते हैं। 2021 में एनालिटिक्स इनसाइट (Analytics Insight) ने पांच क्रिप्टो घोटालों की एक क्रिप्टो स्कैम (crypto scam) सूची बनाई है। जो निम्नवत हैं :-
1. डेफी पुट ऑफ द स्ट्रोक (Defy put off the stroke)
2. अपूरणीय टोकन घोटाले (Irreplaceable Token Scam)
3. Altcoin के पंप और डंप (Altcoin Pump and Dump)
4. वायरस और मैलवेयर के कारण होने वाले घोटाले। (Viruses and Malware Scams)
5. नकली आईसीओ (Fake ICO) :- नकली प्रारंभिक सिक्का।
फेडरेशन ट्रेड कमीशन (Federation Trade Commission) (FTC) के द्वारा 17 मई को क्रिप्टो निवेश घोटालों पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिनमे निवेशकों को करीब 80 करोड़ का नुकसान बताया गया है। एफटीसी ने नोट किया है कि ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन घोटालों के शिकार 20 से 40 आयु वर्ग के निवेशक होते हैं। इस प्रकार की धोखाधड़ी खासतौर पर पंप एंड डंप, से बचने के लिए सबसे आसान तरीका यह है, जब एक अज्ञात सिक्का अचानक बिना किसी वास्तविक कारण के काफी बढ़ जाता है तो उसकी वृद्धि के मूल और ठोस कारण समझ ले तथा अपने अधिकांश निवेश बिना किसी ठोस आधार और जानकारी के न करें।

संदर्भ
https://bit.ly/3B16plo
https://bit.ly/3wzf5vR
https://bit.ly/3r12dNP
https://bit.ly/2UF5hmw
https://bit.ly/36xe4K9

चित्र संदर्भ
1. पंप एंड डंप को संदर्भित करता एक चित्रण (youtube)
2. पंप एंड डंप के पड़ावों को दर्शाता एक चित्रण (TradingSim)
3. फेडरेशन ट्रेड कमीशन (Federation Trade Commission) के लोगो का एक चित्रण (flickr)

RECENT POST

  • आधुनिक हिंदी और उर्दू की आधार भाषा है खड़ी बोली
    ध्वनि 2- भाषायें

     28-12-2024 09:28 AM


  • नीली अर्थव्यवस्था क्या है और कैसे ये, भारत की प्रगति में योगदान दे रही है ?
    समुद्री संसाधन

     27-12-2024 09:29 AM


  • काइज़ेन को अपनाकर सफलता के शिखर पर पहुंची हैं, दुनिया की ये कुछ सबसे बड़ी कंपनियां
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     26-12-2024 09:33 AM


  • क्रिसमस पर लगाएं, यीशु मसीह के जीवन विवरणों व यूरोप में ईसाई धर्म की लोकप्रियता का पता
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:31 AM


  • अपने परिसर में गौरवपूर्ण इतिहास को संजोए हुए हैं, मेरठ के धार्मिक स्थल
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, क्या है ज़ीरो टिलेज खेती और क्यों है यह, पारंपरिक खेती से बेहतर
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:30 AM


  • आइए देखें, गोल्फ़ से जुड़े कुछ मज़ेदार और हास्यपूर्ण चलचित्र
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:25 AM


  • मेरठ के निकट शिवालिक वन क्षेत्र में खोजा गया, 50 लाख वर्ष पुराना हाथी का जीवाश्म
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:33 AM


  • चलिए डालते हैं, फूलों के माध्यम से, मेरठ की संस्कृति और परंपराओं पर एक झलक
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:22 AM


  • आइए जानते हैं, भारत में कितने लोगों के पास, बंदूक रखने के लिए लाइसेंस हैं
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:24 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id