पुणे, दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, मुंबई, देवलाली, बैंगलोर और कालाहेती जैसे शहरों में हैंग ग्लाइडिंग क्लबों के आने के साथ भारत में हैंग ग्लाइडिंग (Hang Gliding) ने अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में गर्मी के महीनों के दौरान ऊष्मीय उड़ान (Thermal soaring - एक प्रकार की उड़ान, जिसमें उड़ने वाली वस्तुएं बिना किसी अतिरिक्त शक्ति स्रोत के हवा में बने रहने के लिए केवल ऊष्मीय प्रवाह का उपयोग करती हैं) प्रभाव अच्छा होता है, तथा यह पूरे साल भर पहाड़ियों से भरी जाने वाली उडानों में सहायता प्रदान करता है। सर्दियों के महीनों में भरी जाने वाली उड़ान भी हैंग ग्लाइडिंग के लिए अच्छी हैं। विशेषज्ञ हैंग ग्लाइडरों ने भारत में हैंग ग्लाइडिंग के लिए कई अच्छे स्थलों की पहचान की है। हिमालय के निचले क्षेत्रों में ऐसे कई स्थल मौजूद हैं, जिन्हें हैंग ग्लाइडरों ने दुनिया में हैंग ग्लाइडिंग के लिए सबसे अच्छे स्थलों में से एक माना है। चीनी (Chinese) लोगों ने छठी शताब्दी ईस्वी के अंत तक एक औसत आकार के व्यक्ति के वजन को बनाए रखने के लिए पर्याप्त बड़ी और वायुगतिकीय पतंग बना ली थी।
इसके बाद पतंग के तार को हटाकर इसमें हुए प्रभावों को देखा गया। शुरुआती समय में ग्लाइडर डिजाइन सुरक्षित उड़ान सुनिश्चित नहीं करते थे, क्यों कि जिन लोगों ने शुरूआती समय में उड़ाने भरीं, उन्हें उन अंतर्निहित सिद्धांतों की पर्याप्त जानकारी नहीं थी, जिनके कारण कोई पक्षी एक सफल उड़ान भरने में सक्षम हो पाता है। लेकिन आज पायलट घंटों तक हवा में रह सकते हैं, कई हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकते हैं, तथा सौ किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक गति प्राप्त कर सकते हैं। हैंग ग्लाइडिंग एक हवाई खेल या मनोरंजक गतिविधि है, जिसमें पायलट एक हल्के, गैर-मोटर चालित फुट-लॉन्च हवाई विमान को उड़ाता है, जिसे हैंग ग्लाइडर कहा जाता है। अत्यधिक आधुनिक हैंग ग्लाइडर एल्यूमीनियम एलॉय (Aluminium alloy) और विंग या पंखों से बना होता है। आमतौर पर पायलट एयरफ्रेम से लटकते हुए हार्नेस में होता है तथा शरीर के वजन को नियंत्रण फ्रेम के विपरीत स्थानांतरित कर विमान को नियंत्रित करता है। यह शौक बहुत महंगा है, क्यों कि आवश्यक उपकरणों और अन्य बुनियादी सुविधाओं को जुटाने में लगभग 3-10 लाख तक का खर्चा आ सकता है। लेकिन ऐसे कई स्थल हैं, जहां आप उपकरणों पर निवेश किए बिना ही इस खेल का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, हिमाचल प्रदेश में हैंड ग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध गांव बीर बिलिंग यह सुविधा आपको उपलब्ध कराता है।
संदर्भ:
https://bit.ly/3hsAyCP
https://bit.ly/3ohBhYK
https://bit.ly/3eLiQbQ (निडरहॉर्न स्विट्जरलैंड में हैंग ग्लाइडिंग)
https://bit.ly/33Z4AGp (भारत के बीर बिलिंग में हैंग ग्लाइडिंग)