Post Viewership from Post Date to 14-Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
3016 1 0 0 3017

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य के तहत भूमि क्षेत्र को कम करने का दिया गया है, प्रस्ताव

मेरठ

 09-03-2021 10:23 AM
जंगल
मेरठ में स्थित हस्तिनापुर वन्यजीव अभ्यारण्य में जीवों की एक अच्छी विविधता देखने को मिलती है। यह वन्यजीव अभ्यारण्य तकनीकी रूप से बहुत बड़े क्षेत्र में फैला है, जो पांच और जिलों से भी जुड़ा हुआ है। इस वन्यजीव अभ्यारण्य की स्थापना 1986 में हुई थी तथा यह मुज़्ज़फरनगर, गाजियाबाद, बिजनौर, मेरठ और अमरोहा जिलों में 2,073 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को आवरित करता है। यहां दर्ज की गयी पशु प्रजातियों में दलदली हिरण, गंगा नदी की डॉल्फ़िन (Gangetic Dolphin), घड़ियाल, भारतीय तेंदुआ, चीतल, सांभर हिरण आदि शामिल हैं। अभयारण्य के शुष्क हिस्सों और कृषि क्षेत्रों में कभी-कभार बड़े झुंडों में नीलगाय को देखा जा सकता है। जंगली सूंअर (सूस स्क्रोफा - Sus Scrofa) यहां का मुख्य कृषि कीट माना जाता है। यहां के कुछ-कुछ हिस्सों में काला हिरण (एंटीलोप सर्वाइकाप्रा - Antilope Cervicapra) भी पाया जाता है। इनके अलावा गोल्डन जैकाल (Golden Jackal) - कैनिस ऑरियस (Canis Aureus), जंगली बिल्ली (फेलिस चाउस - Felis Chaus), और फिशिंग कैट (Fishing Cat) - प्रिनैलुरस विवरिनस (Prionailurus Viverrinus) भी यहां मौजूद हैं, लेकिन निशाचर होने के कारण इन्हें दिन में शायद ही कभी देखा जा सकता है। 2009 और 2012 के बीच लगभग 494 घड़ियाल अभयारण्य में लाये गए थे। इस क्षेत्र में पक्षियों की लगभग 180 प्रजातियां दर्ज की गयी हैं। सर्दियों के दौरान जल पक्षियों के बड़े समूह भी यहां दिखायी देते हैं। एशियाई ओपनबिल (Asian Openbill) - एनसटोमस ऑसिटिटन्स (Anastomus Oscitans), सारस क्रेन (Sarus Crane) - ग्रस एंटीगोन (Grus Antigone), भारतीय स्किमर (Indian Skimmer) - रेनचॉप्स अल्बिसोलिस (Rynchops Albicollis) आदि को यहां विशिष्ट मौसमों में देखा जा सकता है। इस स्थल की संकटग्रस्त प्रजातियों की जानकारी अभी मौजूद नहीं हुई है तथा विभिन्न पक्षी प्रजातियों की स्थिति को निर्धारित करने के लिए एक विस्तृत सर्वेक्षण किया जाना बाकी है।
पारिस्थितिकी और गंगा बेसिन (Basin) की जैव विविधता की सुरक्षा के लिए तथा वैश्विक, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, राज्य और स्थानीय पर्यावरण के संरक्षण के लिए इस स्थल को वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था। सरकार द्वारा इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए अनेकों कदम उठाए गये तथा पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए होटल और अन्य पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास हेतु अभयारण्य क्षेत्र में निवेश भी किया गया। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के बहुत अवसर मिले और साथ ही वन्यजीव पर्यटन के लिए क्षेत्र का विकास हुआ, किंतु अभयारण्य में औद्योगिक गतिविधियाँ वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण पैदा कर रही हैं, जिससे दलदली हिरण, तेंदुआ, मगरमच्छ आदि की संख्या में गिरावट आयी है। इसे एक उचित अभयारण्य बनाने के लिए पर्यावरण कार्यकर्ता शिकार, अवैध अतिक्रमण, रेत खनन, जैव विविधता को नष्ट करने, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने आदि के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। यहां रहने वाली जैव विविधता के लिए मूल संकट अत्यधिक खेती, घास निष्कर्षण, निवास परिवर्तन, अवैध शिकार, चराई आदि हैं। कई दलदले क्षेत्रों को कृषि क्षेत्र में बदल दिया गया है या बदला जा रहा है। फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए कई स्थानों पर बिजली के बाड़ लगाये गये हैं, जो वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाते हैं। इस प्रकार ऐतिहासिक रूप से, कई जानवरों और पक्षियों के लिए यह अभयारण्य समस्या का विषय रहा है, क्यों कि, अभयारण्य की सीमा के अधिकांश हिस्सों पर मानव-पशु संघर्ष देखा जाता रहा है। इस समस्या को हल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य के तहत भूमि क्षेत्र को कम करने का प्रस्ताव दिया है। यदि प्रस्तावित योजना को आगे बढ़ाया जाता है, तो 2,073 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभयारण्य को 1,094 वर्ग किलोमीटर तक घटा दिया जाएगा, जिससे अभयारण्य का आकार इसके वर्तमान आकार के आधे हिस्से से भी कम हो जायेगा। इस प्रस्ताव से कुछ लोग सहमत हैं, तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ताओं का कहना है कि, इस कदम से क्षेत्र की पारिस्थितिकी को बहुत नुकसान हो सकता है। साथ ही यह प्रस्ताव इस महत्वपूर्ण वन्यजीव हॉटस्पॉट (Hotspot) में रहने वाली सैंकड़ों जानवर और पक्षी प्रजातियों को भी प्रभावित करेगा। राज्य सरकार और भारतीय वन्यजीव संस्थान ने तर्क दिया है कि, अभयारण्य वर्तमान में कई कस्बों और कृषि क्षेत्रों को आवरित करता है।
भूमि क्षेत्र को कम करने से क्षेत्र में अवैध शिकार और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकना आसान हो जाएगा। हालांकि, पर्यावरण कार्यकर्ताओं का मानना है कि, सरकार पारिस्थितिकी के नुकसान को प्राथमिकता देने के बजाय कॉर्पोरेट (Corporate) हितों का समर्थन कर रही है, और क्षेत्र में बड़े डेवलपर्स (Developers) के लिए नये मार्ग खोल रही है। प्रबंधन की ठोस योजना के अभाव में क्षेत्र को भारी तबाही का सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं का मानना है, कि भूमि डेवलपर्स ने इस क्षेत्र में रुचि दिखाई है और कृषि गतिविधियों की आड़ में वे भूमि का अधिग्रहण करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोग पशुधन चराई, मछली पकड़ने, ईंधन लकड़ी संग्रह, वनस्पति निष्कर्षण, कृषि सिंचाई के लिए पानी आदि चीजों के लिए अभयारण्य पर निर्भर हैं, इसलिए हस्तिनापुर वन्यजीव अभ्यारण्य के आकार को कम करना जहां लाभदायक होगा, वहीं नुकसानदायक भी हो सकता है।

संदर्भ:
https://bit.ly/2OuwiWO
https://bit.ly/3emKJHz
https://bit.ly/3eibe0C
https://bit.ly/3blKmLa
https://bit.ly/3rpoe8s

चित्र संदर्भ:
मुख्य तस्वीर में हस्तिनापुर के जंगलों को दिखाया गया है। (प्रारंग)
दूसरी तस्वीर में हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य दिखाया गया है। (विकिपीडिया)
तीसरी तस्वीर में हस्तिनापुर के जंगलों को दिखाया गया है। (प्रारंग)
***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • आधुनिक हिंदी और उर्दू की आधार भाषा है खड़ी बोली
    ध्वनि 2- भाषायें

     28-12-2024 09:28 AM


  • नीली अर्थव्यवस्था क्या है और कैसे ये, भारत की प्रगति में योगदान दे रही है ?
    समुद्री संसाधन

     27-12-2024 09:29 AM


  • काइज़ेन को अपनाकर सफलता के शिखर पर पहुंची हैं, दुनिया की ये कुछ सबसे बड़ी कंपनियां
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     26-12-2024 09:33 AM


  • क्रिसमस पर लगाएं, यीशु मसीह के जीवन विवरणों व यूरोप में ईसाई धर्म की लोकप्रियता का पता
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:31 AM


  • अपने परिसर में गौरवपूर्ण इतिहास को संजोए हुए हैं, मेरठ के धार्मिक स्थल
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, क्या है ज़ीरो टिलेज खेती और क्यों है यह, पारंपरिक खेती से बेहतर
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:30 AM


  • आइए देखें, गोल्फ़ से जुड़े कुछ मज़ेदार और हास्यपूर्ण चलचित्र
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:25 AM


  • मेरठ के निकट शिवालिक वन क्षेत्र में खोजा गया, 50 लाख वर्ष पुराना हाथी का जीवाश्म
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:33 AM


  • चलिए डालते हैं, फूलों के माध्यम से, मेरठ की संस्कृति और परंपराओं पर एक झलक
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:22 AM


  • आइए जानते हैं, भारत में कितने लोगों के पास, बंदूक रखने के लिए लाइसेंस हैं
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:24 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id