सामान्य तौर पर जब भी त्यौहारी मौसम और यीशु के जन्मदिन की बात आती है, तो हर कोई आनंदायक प्रत्याशा से भर जाता है किंतु, ऐसा सभी के साथ नहीं होता। इसके बजाय, कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए यह समय भय और दुःख भरा होता है। इस भावना के अनेकों कारण हो सकते हैं, जिनमें अकेलेपन से लेकर पुराना अपराध, परिवार के साथ व्यवहार, किसी अपने की मौत, या फिर पैसे खर्च करने का दबाव जिसे हर कोई वहन करने में सक्षम नहीं होता, आदि शामिल हैं। इस सूची में और भी अनेकों कारण शामिल हो सकते हैं। साल का यह विशेष समय कुछ लोगों के लिए अवसाद के दलदल को महसूस कराने वाला हो सकता है। चलिए, एक संक्षिप्त वर्णन “ऑन द नाइट बिफोर क्रिसमस” (On the night before Christmas), देखते हैं, जिसमें एक व्यक्ति हताशा से भरा कार्य करेगा। यह कहानी नैतिकता और त्यौहारी मौसम पर आधारित है।