सुनिल गावस्कर का बल्ला

हथियार और खिलौने
02-05-2017 12:00 PM
सुनिल गावस्कर का बल्ला
सुनील गावस्कर क्रिकेट जगत के ऐसे पहले बल्लेबाज़ थे जिन्होंने 10,000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार किया| गावस्कर भारत के मशहूर खेल जगत से जुड़े सामान निर्माता सन्स्परेइल्स ग्रीनलैंड (S.G) के पहले राजदूत थे। जब उन्होंने 10,000 टेस्ट रनों का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था तब वे एस.जी के बल्ले से ही खेल रहे थे| एस.जी जो क्रिकेट जगत का एक विशाल व विश्वसनीय संस्थान है उसकी नींव २ भाइयो केदारनाथ और द्वारकानाथ आनंद ने सिआलकोट (अब पाकिस्तान) मे रखी थी| देश विभाजन के समय ये दोनों भाई भारत मे आ गये और पहले आगरा फिर मेरठ शहर मे आ कर बस गये| कुछ समय बाद इन दोनों भाइयो ने संस्थान का बटवारा कर लिया और अपनी-अपनी अलग संस्था स्थापित की| वर्तमान समय मे सन्स्परेइल्स ग्रीनलैंड का मुख्यालय मेरठ मे है|