नान खटाई का जन्म

मेरठ

 16-12-2020 03:13 PM
स्वाद- खाद्य का इतिहास

हम आये दिन कई व्यंजन खाते रहते हैं जिसमे से कुछ ऐसे व्यंजन होते हैं जिसे की हम नाश्ते आदि में खाते हैं। इन्ही व्यंजनों में से एक है नान खटाई, नान खटाई एक अत्यंत ही लोकप्रिय व्यंजन है जिसका इतिहास अत्यंत ही दिलचस्प है। अंग्रेजों (British) ने इस व्यंजन को नान खटाई के रूप में उच्चारित किया तो वहीँ होब्सन जॉब्स: अ ग्लोरी ऑफ़ एंग्लो इंडियन वर्ड्स एंड फ्रसेस (Hobson Jobson: A Glossary of Anglo-Indian Words and Phrases) की माने तो वे इसे पश्चिमी भारत के मुस्लिमों द्वारा बनाया गया केक (Cake) कहते हैं जो की मुंबई और सूरत से आयात किया जाता था। यदि इस शब्द के विषय में चर्चा की जाए तो नान शब्द फ़ारसी (Persian) भाषा से आया है जिसका अर्थ है रोटी तथा खटाई शब्द अफगानी (Afghan) मूल का है जिसका अर्थ है बिस्कुट (Biscuit) अतः इसे रोटी बिस्कुट के नाम से जाना जा सकता है।
अफगानिस्तान (Afghanistan) और पूर्वोत्तर इरान (Northeast Iran) में इन बिस्कुटों को कुलचा-ऐ-खताए के नाम से जाना जाता है। अब जब हम इस शब्द के विषय में पड़ताल करते हैं तो पता चलता है की कुलचा एक प्रकार की भारतीय रोटी है जो की नान के समान ही है। जब हम इतिहास की बात करते हैं तो यह माना जाता है की नान खटाई की उत्पत्ति 16वीं शताब्दी में सूरत से हुई थी। 16वीं शताब्दी में सूरत में डच (Dutch) भारत में मसाला व्यापार करते थे, इन्हीं डचों में से एक डच जोड़े ने सूरत में एक बेकरी (bakery) की स्थापना की और जब उन डचों ने भारत छोड़ा तब उन्होंने वह बेकरी एक इरानी (Iranian) को दे दिया। यहाँ पर इरानी द्वारा बनाया गया बिस्कुट कम ही लोगो को पसंद आया और अंत में वह यहाँ से सूखी रोटी बेचना शुरू किया जो की लोगों को बहुत पसंद आया और रोटी के साथ उस इरानी ने कई प्रयोग किये और अंत में नान खटाई का आविष्कार किया। जिस व्यक्ति को उन डच दम्पतियों ने अपनी बेकरी सौंपी थी उसका नाम दोतीवाला था। शुरूआती दौर में यहाँ पर बनी हुयी बिस्कुटों में अंडा और मादक पदार्थ हुआ करता था जिसे की इरानी बेकरी वाले ने बदल दिया और नान खटाई का जन्म हुआ। यह दोतीवाला ही था जिसने नान खटाई की लोकप्रियता को देखकर इसके आकार को बदल दिया जो की शुरूआती समय में रोटी के आकार का आता था। नान खटाई को इरानी बिस्कुट के नाम से भी जाना जाता है। इस व्यंजन को अपनी उंचाई तब प्राप्त हुयी जब यह बम्बई के बाजारों में पहुंची जहाँ पर गुजराती आबादी बड़ी संख्या में निवास करती थी। बम्बई में यह एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण नाश्ते के रूप में प्रसिद्द हुआ और कालांतर में इसमें मक्खन और घी की मात्रा में भी बढ़ोतरी की गयी। नान खटाई बनाने में सबसे मुख्य सामान निम्नवत हैं:-
मैदा, आटा, मक्खन या घी, पीसी हुयी चीनी, नमक और बेकिंग सोडा (Baking soda) तथा इसमें बादाम भी मिलाया जा सकता है। आज वर्तमान समय में यह व्यंजन पूरे विश्व भर में जाना जाता है, हमारे मेरठ में इसे बड़े चाव के साथ खाया जाता है। गर्मियों के मौसम में मेरठ में नान खटाई की दुकाने सज जाती हैं तथा मिठाई की दुकाने नान खटाई के महक से सुगन्धित हो जाती हैं।

सन्दर्भ :
https://en.wikipedia.org/wiki/Nankhatai
https://bit.ly/3nlyxZ5
https://bit.ly/380mxWC
https://bit.ly/3oRawJS
चित्र सन्दर्भ:
मुख्य तस्वीर में नान खताई पारंपरिक भारतीय बेक्ड कुकी को दिखाया गया है। (विकिमीडिया)
दूसरी तस्वीर में अंडा रहित गुड़ शॉर्ट नान खताई दिखाया गया है। (विकिमीडिया)
आखिरी तस्वीर में बटर गार्लिक नान को दिखाया गया है। (विकिमीडिया)

RECENT POST

  • अपने युग से कहीं आगे थी विंध्य नवपाषाण संस्कृति
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:28 AM


  • चोपता में देखने को मिलती है प्राकृतिक सुंदरता एवं आध्यात्मिकता का अनोखा समावेश
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:29 AM


  • आइए जानें, क़ुतुब मीनार में पाए जाने वाले विभिन्न भाषाओं के शिलालेखों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:22 AM


  • जानें, बेतवा और यमुना नदियों के संगम पर स्थित, हमीरपुर शहर के बारे में
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:31 AM


  • आइए, अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के मौके पर दौरा करें, हार्वर्ड विश्वविद्यालय का
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:30 AM


  • जानिए, कौन से जानवर, अपने बच्चों के लिए, बनते हैं बेहतरीन शिक्षक
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:17 AM


  • आइए जानें, उदासियों के ज़रिए, कैसे फैलाया, गुरु नानक ने प्रेम, करुणा और सच्चाई का संदेश
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:27 AM


  • जानें कैसे, शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के बीच अंतर को पाटने का प्रयास चल रहा है
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:20 AM


  • जानिए क्यों, मेरठ में गन्ने से निकला बगास, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए है अहम
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:22 AM


  • हमारे सौर मंडल में, एक बौने ग्रह के रूप में, प्लूटो का क्या है महत्त्व ?
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:29 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id