मेरठ एंटी चाइनीज प्रदर्शन 1959

अवधारणा II - नागरिक की पहचान
23-08-2020 01:35 PM
मेरठ एंटी चाइनीज प्रदर्शन 1959

हाल ही में इंडो-चीन विवाद के चलते विरोध के आधार पर मेरठ से दिल्ली के लिए बनाये जाने वाले आरआरटीएस (RRTS) के निर्माण के लिए एक चीनी कंपनी को दिए गए भारत सरकार के अनुबंध को रद्द कर दिया गया। यह दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस 82 किलोमीटर लंबा होगा, जिसपर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन सफर करेगी। जिससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय घटाकर केवल 55 मिनट हो जाएगा। अब यह निर्माण कार्य भारत की ही एक कंपनी बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन इंडिया (Bombardier Transportation India) को दिया गया है।

मेरठ एंटी चाइनीज प्रदर्शन 1959 वीडियो

आज प्रारंग आपके लिए लेकर आया है, 1959 में मेरठ शहर में चीन विरोधी प्रदर्शनों का एक दुर्लभ वीडियो। यह वीडियो उस समय का है जब भारत-चीन सीमा युद्ध में 34000 से ज्यादा भारतीय सैनिक मारे गए थे।

सन्दर्भ:
https://www.britishpathe.com/video/VLVACHZC2F0F07ZF2PNS4E1ZSSGY1-INDIA-MEERUT-ANTI-CHINESE-DEMONSTRATIONS/query/meerut
https://www.financialexpress.com/infrastructure/india-vs-china-what-is-delhi-meerut-rrts-why-is-it-in-news-top-10-facts-about-the-project/1995662/
https://www.dnaindia.com/india/report-nation-to-pay-homage-to-policemen-killed-in-1959-chinese-home-ministry-2554146