दक्षिण अफ्रीका में रामपुर के सैनिक (1941)

अवधारणा II - नागरिक की पहचान
23-08-2020 12:22 PM

भारत की आज़ादी से पहले, रामपुर राज्य ब्रिटिश भारत की 15 तोपों की सलामी रियासत थी। यह 7 अक्टूबर 1774 को अवध राज्य के साथ एक संधि के परिणामस्वरूप अस्तित्व में आयी थी। 1947 में स्वतंत्रता के बाद, रामपुर राज्य और क्षेत्र की अन्य रियासतों, जैसे कि बनारस और टिहरी गढ़वाल को संयुक्त प्रांत (United Province) में मिला दिया गया था।
रामपुर राज्य की अपनी सेना थी, जिसे रामपुर इंपीरियल सर्विस लांसर्स (Rampur Imperial Service Lancers) के नाम से जाना जाता था। इस सेना ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में इंग्लैंड (England) को युद्ध जीतने में मदद करने के लिए अपने सैनिक भेजे थे। जिन्हें 1941 में उनकी अपार वीरता प्रदर्शन के लिए दक्षिण अफ्रीका के डरबन (Durban) शहर में पुरस्कृत किया गया था।

आज प्रारंग आपके लिए लेकर आया है, डरबन में रामपुर की सेना के सैनिकों को सम्मानित करता हुआ वीडियो। यह सैनिक रामपुर की रियासत से संबंधित हैं, और इतालवी (Italian) कैदियों की रखवाली करते थे। इस वीडियो में वहाँ के अधिकारी मेयर द्वारा सैनिकों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है तथा उसके उपरांत सभी सैनिक मार्च (March) करते हुए भी दिखाए गए हैं।
रामपुर की सेना के अलावा दक्षिण अफ्रीका गए अन्य भारतीय सैनिक निम्न सेना से थे-
बड़ौदा इंपीरियल सर्विस ट्रूप्स (Baroda Imperial Service Troops)
बहावलपुर लांसर्स (Bahawalpore Lancers)
फरीदकोट लांसर्स (Faridkot Lancers)
भावनगर इंपीरियल लांसर्स (Bhawnagar Imperial Lancers)
भोपाल इंपीरियल सर्विस लांसर्स (Bhopal Imperial Service Lancers)
ग्वालियर इंपीरियल सर्विस लांसर्स (Gwalior Imperial Service Lancers)
हैदराबाद इंपीरियल सर्विस ट्रूप्स (Hyderabad Imperial Service Troops)
हैदराबाद लांसर्स (Hyderabad Lancers)
जामनगर इंपीरियल सर्विस लांसर्स (Jamnagar Imperial Service Lancers)
झिंड लैंसर्स (Jhind Lancers)
जोधपुर इंपीरियल लांसर्स (Jodhpur Imperial Lancers)
जूनागढ़ इंपीरियल सर्विस लांसर्स (Junagad Imperial Service Lancers)
कपूरथला लांसर्स (Kapurthala Lancers)
कश्मीर लांसर्स (Kashmir Lancers)
मैसूर इंपीरियल सर्विस लांसर्स (Mysore Imperial Service Lancers)
नाभा (Nabha)
पटियाला लांसर्स (Patiala Lancers)
उलवार इंपीरियल सर्विस लांसर्स (Ulwar Imperial Service Lancers)
रामपुर इंपीरियल सर्विस लांसर्स की दुर्लभ तस्वीरें-

सन्दर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=6MLEYcKdCQM
https://in.pinterest.com/pin/423056958730751427/