 
                                            समय - सीमा 276
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1032
मानव और उनके आविष्कार 812
भूगोल 249
जीव-जंतु 303
 
                                            कैपरी (Capri) इटली (Italy) के कैम्पेनिया क्षेत्र में टायरहेनियन सागर (Tyrrhenian Sea) में नेपल्स की खाड़ी (Gulf of Naples) के दक्षिण की ओर स्थित एक आश्चर्यजनक रूप से सुंदर द्वीप है। यूरोपीय कलाकारों, लेखकों और मशहूर हस्तियों के लिए बीच लोकप्रिय रिसोर्ट (Resort) होने के अलावा इस द्वीप ने कभी लोकप्रिय गीत आइल ऑफ कैपरी को भी प्रेरित किया था। यह गीत 1934 में जिमी कैनेडी (Jimmy Kennedy) द्वारा लिखा गया था और संगीत विल्हेम ग्रॉज़ (Wilhem Grosz) द्वारा रचित था। आइल ऑफ़ कैप्री, जब से इसकी पहली रिकॉर्डिंग हुई है, यह गाना दुनिया भर में हिट रहा और ग्रेसी फील्ड्स (Gracie Fields), बिंग क्रॉस्बी (Bing Crosby), रोज़मेरी क्लूनी (Rosemary Clooney) और फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra) जैसे गायकों द्वारा वर्षों से गाया जाता है।
यह उस समय की बात है जब हमारे एक संगीत निर्देशक आइल ऑफ कैपरी से प्रेरित हुए। निश्चित रूप से, मदन मोहन को इस गीत ने 1956 की फिल्म मेम साहब के लिए गीत के एक नहीं बल्कि दो संस्करणों के लिए प्रेरित किया था। फिल्म में मीना कुमारी अपनी एक सुगम और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली भूमिकाओं में हैं, साथ ही किशोर कुमार, शम्मी कपूर (एक नकारात्मक भूमिका में) और कुमकुम के भी मुख्य किरदारों में से हैं। यह फिल्म आर सी तलवार द्वारा निर्देशित है।
सन्दर्भ:
1. https://youtu.be/FLnH7CSsUzs
2. https://youtu.be/7l_wTcm76aE
3. https://upperstall.com/features/meena-kumari-kishore-kumar-visited-isle-capri/
 
                                         
                                         
                                         
                                        