ला लूना (La Luna) एक कंप्यूटर-एनिमेटेड लघु फिल्म है, जिसे पिक्सर (Pixar) स्टुडिओं के अंतर्गत बनाया गया है और इसका निर्देशन और लेखन एनरिको कास्त्रोसा (Enrico Castrosa) ने किया है। 6 जून, 2011 को फ्रांस में एनेसी इंटरनेशनल एनिमेटेड फिल्म फेस्टिवल (Annecy International Animated Film Festival) में लघु प्रीमियर हुआ और इसे 22 जून, 2012 को पिक्सर की बहादुर के साथ जोड़ा गया, जिसे फिल्म की शुरुआत से पहले दिखाया गया था। ला लूना को 13 नवंबर, 2012 को ब्रेव डीवीडी और ब्लू-रे (Brave DVD and Blu-ray) पर रिलीज़ किया गया था। 84 वें अकादमी अवार्ड्स में ला लूना को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।
यह फिल्म कास्त्रो के बचपन और कहानियों से प्रेरित थी जो एंटोनी डी सेंट-एक्सुप्री (Antoine de Saint-Exupéry) और इटालो कैल्विनो (Italo Calvino) द्वारा लिखी गई थी। यह शैली हायाओ मियाज़ाकी (Hayao Miyazaki) की एनीमे (Anime) से और ला लिनिया (La Linia) से इतालवी कार्टूनिस्ट ओस्वाल्डो कैवंडोली (Osvaldo Cavandoli) से आती है।सन्दर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=vbuq7w3ZDUQ
2. https://en.wikipedia.org/wiki/La_Luna_(2011_film)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.