रामपुर में बनाई जाती है, विश्व भर में मशहूर शराब

मेरठ

 22-04-2020 10:40 AM
स्वाद- खाद्य का इतिहास

रामपुर एक अत्यंत ही ऐतिहासिक शहर है तथा यहाँ के खाद्य व्यंजन पूरे विश्व भर में प्रसिद्द है। यहाँ बने जाने वाला हब्शी हलवा आदि पूरे विश्व भर में जाना जाता है लेकिन रामपुर में एक ऐसा तरल पदार्थ भी बनाया जाता है जिसे कि पूरे विश्व भर में जाना जाता है। यह तरल पदार्थ है शराब, जो कि रामपुर डिस्टलरी (Rampur Distillery) में तैयार की जाती है। रामपुर डिस्टलरी का वर्तमान नाम रेडिको खेतान लिमिटेड है जो औद्योगिक शराब, विदेशी शराब, देशी शराब और उर्वरक के लिए जानी जाती है। इसे आईएमएफएल (IMFL) के नाम से भी जाना जाता है। यह चौथी सबसे बड़ी भारतीय शराब बनाने वाली कंपनी (Company) है। यह कम्पनी दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में अपने उत्पादों को बेचती है। रामपुर डिस्टलरी की स्थापना सन 1943 में रामपुर ?(उत्तर प्रदेश) में की गयी थी। शुरूआती दौर में यह कंपनी अपने यहाँ जो शराब बनाती थी वह दूसरे शराब कंपनियों को थोक के भाव में बेचने का कार्य करती थी जिसे की दूसरी कम्पनियाँ अपने बोतलों में भर कर अपने नाम के साथ बाजार में बेचने का कार्य करती थी। सन 1999 के पहले तक यह डिस्टलरी थोक में दूसरे कंपनियों को माल बना कर देने का कार्य करती थी परन्तु सन 1999 से इस कंपनी ने अपने खुद के ब्रांड (Brand) की शुरुआत की।

2003 में रेडिको ने एक अन्तराष्ट्रीय प्रभाग बनाया जिसने बियर और वाइन (Beer and Wine) ब्रांड (Brand) पेश किये। रामपुर डिस्टलरी ने एक ब्रांड प्रस्तुत किया जिसको की रामपुर के नाम से ही जाना जाता है। आज यह ब्रांड पूरे दुनिया भर में बिकता है, यह सिंगल माल्ट (Single Malt) शराब है। रामपुर में बने इस शराब को आरआईएसएम (RISM) के नाम से भी जाना जाता। यह एक मात्र ऐसी भारतीय ब्रांड है जो कि पूरे विश्व में अत्यधिक मशहूर है। इसको कोहिनूर के नाम से भी जाना जाता है। रामपुर की डिस्टलरी से निकलने वाला यह अत्यंत ही बढ़िया किस्म का सिंगल माल्ट शराब है जिसका यह कारण है कि आज यह दुनिया भर में एक अत्यंत ही अच्छे शराब के रूप में जानी जाती है। रामपुर सिंगल माल्ट का स्वाद अलग मसालेदार है लेकिन यह अत्यंत ही संतुलित है जो पीने वाले को एक अलग ही एहसास देने का कार्य करती है। इस शराब में स्वाद का ख़ासा अच्छा ख़याल रखा जाता है और इसमें भारतीय स्वाद की एक झलक भी मिलती जो इस शराब को एक अलग ही पहचान देने का कार्य करती है। अभी हाल ही में रामपुर डिस्टलरी ने रामपुर सिग्नेचर रिज़र्व सिंगल माल्ट व्हिस्की (Rampur Signature Reserve single Malt Whisky) को बाजार में लाने की कवायद की है। ऐसा माना जा रहा है, इसे मात्र 400 की संख्या में ही पूरे विश्व भर के बाज़ारों में उतारा जाएगा तथा इसके प्रत्येक बोतल पर ललित खेतान के सिग्नेचर (Signature) होंगे। यह एक संचयन किस्म की शराब होगी जो शौकिया लोग अपने संग्रहण में रखने का कार्य करेंगे। इसके अलावा अगर हम देखें तो रामपुर शैरी पीएक्स फिनिश इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की (Rampur Sherry PX Finish Indian single Malt Whisky), रामपुर डबल कास्क इंडियन सिंगल सिंगल माल्ट व्हिस्की (Rampur Double Cask Indian Single Single Malt Whisky) आदि भी शराब हैं जो कि रामपुर के नाम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिकती हैं।

इस प्रकार हम देख सकते हैं की रामपुर की यह डिस्टलरी रामपुर के नाम को पूरे विश्व भर में प्रसिद्द करने का कार्य कर रही है और इसके साथ ही यह भारत की उन चुनिन्दा कंपनियों में से हैं जो की दुनिया भर में इपनी एक अलग छाप छोड़ने का कार्य कर रही है।

चित्र (सन्दर्भ):
1.
मुख्य चित्र के पार्श्व में रेडिको लिमिटेड का डिस्टिलरी और रामपुर सिंगल माल्ट व्हिस्की का चित्र है।, Prarang
2. दूसरे और तीसरे चित्र में रामपुर डिस्टिलरी के उत्पादों को दिखाया गया है।, Youtube
सन्दर्भ:

1. https://bit.ly/2zcMNPA
2. https://bit.ly/2XPfIUp
3. https://en.wikipedia.org/wiki/Radico_Khaitan
4. https://www.thewhiskyexchange.com/p/34291/rampur-select

RECENT POST

  • लोगो बनाते समय, अपने ग्राहकों की संस्कृति जैसे पहलुओं की समझ होना क्यों ज़रूरी है ?
    संचार एवं संचार यन्त्र

     30-12-2024 09:25 AM


  • आइए देखें, विभिन्न खेलों के कुछ नाटकीय अंतिम क्षणों को
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     29-12-2024 09:21 AM


  • आधुनिक हिंदी और उर्दू की आधार भाषा है खड़ी बोली
    ध्वनि 2- भाषायें

     28-12-2024 09:28 AM


  • नीली अर्थव्यवस्था क्या है और कैसे ये, भारत की प्रगति में योगदान दे रही है ?
    समुद्री संसाधन

     27-12-2024 09:29 AM


  • काइज़ेन को अपनाकर सफलता के शिखर पर पहुंची हैं, दुनिया की ये कुछ सबसे बड़ी कंपनियां
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     26-12-2024 09:33 AM


  • क्रिसमस पर लगाएं, यीशु मसीह के जीवन विवरणों व यूरोप में ईसाई धर्म की लोकप्रियता का पता
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:31 AM


  • अपने परिसर में गौरवपूर्ण इतिहास को संजोए हुए हैं, मेरठ के धार्मिक स्थल
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, क्या है ज़ीरो टिलेज खेती और क्यों है यह, पारंपरिक खेती से बेहतर
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:30 AM


  • आइए देखें, गोल्फ़ से जुड़े कुछ मज़ेदार और हास्यपूर्ण चलचित्र
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:25 AM


  • मेरठ के निकट शिवालिक वन क्षेत्र में खोजा गया, 50 लाख वर्ष पुराना हाथी का जीवाश्म
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:33 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id