ज़िन्दगी की जद्दोजहद को दिखाती एक टिटहरी की कहानी - पाइपर (Piper)

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
23-02-2020 03:30 PM
ज़िन्दगी की जद्दोजहद को दिखाती एक टिटहरी की कहानी -  पाइपर (Piper)

एलन बारिलारो (Alan Barillaro) द्वारा लिखित और निर्देशित, यह लघु फिल्म 17 जून 2016 को जारी किया गया था। इसने 89 वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड (Animated) लघु फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार जीता। इस लघु फिल्म में दिखाया गया है कि अपनी भूख मिटाने के लिए एक भूखा टिटहरी (Sandpiper) का बच्चा अपने पानी के डर को कैसे दूर करता है।

बारिलारो को इस फिल्म की प्रेरणा कैलिफोर्निया (California) के एमरीविल (Emeryville) के पिक्सर स्टूडियो (Pixar Animator) से एक मील से भी कम दूरी पर मिली है। जहां किनारे के साथ-साथ चलते हुए बारिलारो ने पक्षियों को पानी से भागते हुए देखा लेकिन भूखे होने के करण खाने के लिए लहरों के बीच लौटना पड़ रहा है।

एक समुद्री तट पर भोजन के लिए टिटहरी का एक झुंड, जब लहर आती है तो पीछे हट जाता है। रेत में पेक करने के लिए उसकी माँ द्वारा झुंड में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, लेकिन वह समय पर पीछे हटने में विफल रहती है और भीग जाती है। इस चलचित्र के द्वारा दिखाया गया है कि कैसे वह अपने पानी के डर को मारकर अपने भोजन को प्राप्त कर सकती है।

सन्दर्भ:
1.
https://en.wikipedia.org/wiki/Piper_(film)
2. https://www.youtube.com/watch?v=tTjHEyEAlsc