आंखों का भ्रम और हाथ की सफाई होती है, जादू की कला

दृष्टि II - अभिनय कला
08-12-2019 12:27 PM
आंखों का भ्रम और हाथ की सफाई होती है, जादू की कला

इस रविवार प्रारंग आपके लिए लेकर आया है, एक मनोरंजक चलचित्र जिसमें एक जादूगर के द्वारा किए जाने वाले करतबों में आंखों के भ्रम और हाथ की सफाई को बड़ी खूबसूरती के साथ प्रदर्शित किया गया है। यह चलचित्र एसबीएम् पिक्चरस (SBM Pictures) नामक यूट्यूब चैनल के द्वारा साझा किया गया है।

सन्दर्भ:-
1.
https://www.youtube.com/watch?v=cNtbWfDEi8U