शिक्षा प्रणाली पर प्रहार करती फिल्म पर आधारित स्पूफ चलचित्र

दृष्टि II - अभिनय कला
03-11-2019 10:00 AM
शिक्षा प्रणाली पर प्रहार करती फिल्म पर आधारित स्पूफ चलचित्र

हर छात्र एक न एक बार यह सोचता है कि जो वह पढ़ रहा है, उसकी क्या उपयोगिता है। वर्षों पुरानी लिखी बातों को उसे रटना पड़ता है क्योंकि परीक्षा में नंबर लाने हैं, जिनके आधार पर नौकरी मिलती है। उसे एक ऐसे सिस्टम को मानना पड़ता है, जिसमें उसे वैचारिक आजादी नहीं मिल पाती है। माता-पिता भी इसलिए दबाव डालते हैं क्योंकि समाज में योग्यता रखने का डिग्री / ग्रेड पैमाने हैं। कई लड़के-लड़कियाँ इसलिए डिग्री लेते हैं ताकि उन्हें अच्छा जीवन साथी मिले।

इन सभी बातों को निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म 3 इडियट्स के जरिये बोझिल तरीके से या उपदेशात्मक तरीकों से पेश नहीं किया है बल्कि मनोरंजन की चाशनी में डूबोकर उन्होंने अपनी बात रखी है। चेतन भगत के उपन्यास 'फाइव पाइंट समवन (Five Point Someone)' से प्रेरित फिल्म '3 इडियट्स' के जरिये निर्देशक ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली, अभिभावकों द्वारा बच्चों पर कुछ बनने का दबाव और किताबी ज्ञान की उपयोगिता पर मनोरंजक तरीके से सवाल उठाए हैं।

इस रविवार प्रारंग लेकर आया है, 3 इडियट्स से एक राजू के घर के दृश्य का स्पूफ चलचित्र (Spoof Video) जिसे रिलोडर्स टीवी (Reloaders tv) नामक यूटयूब चैनल द्वारा प्रसारित किया गया है।

सन्दर्भ:-
1. https://www.youtube.com/watch?v=rHmLY0k8ygA
2. https://www.youtube.com/watch?v=o6QqFf5diZU
3. https://bit.ly/34g7HaW