ज़िन्दगी की कठिनाइयों से लड़ने की प्रेरणा देती लघु फिल्म डम डम डिगा डिगा

शहरीकरण - नगर/ऊर्जा
01-09-2019 11:59 AM

हम सभी को जीवन में समस्याएं हैं लेकिन इसे हल करने का तरीका है अपनी स्थिति के प्रति एक अलग दृष्टिकोण रखना। इस लघु फिल्म (Short Film) में देखें कि कैसे एक छोटा लड़का ‘अज्जू’ अपनी समस्याओं को हल करता है।

आपकी समस्या का हल अक्सर समस्या में ही छिपा होता है; आप सभी की ज़रूरत है एक अलग दृष्टिकोण। यह कहानी है एक भिखारी बच्चे, अज्जू की, जो मुंबई की सड़कों पर रहता है लेकिन बड़े सपने देखने का सहस रखता है। वह अपने दुर्भाग्यपूर्ण भाग्य को चुनौती देता है, सिर्फ अपनी स्थिति के प्रति अपना एक अलग दृष्टिकोण रख कर।

इस लघु फिल्म को ‘पॉकेट फिल्म्स’ (Pocket Films) ने यूट्यूब (Youtube) पर प्रसारित किया है।

संदर्भ:-
1. https://www.youtube.com/watch?v=WK6PfVJRlzg