कैसे तय होती है, रुपये और डॉलर की कीमत?

अवधारणा I - मापन उपकरण (कागज़/घड़ी)
18-08-2019 10:30 AM

दोस्तों हम अक्सर रूपए के कमजोर होने और डॉलर के मजबूत होने की बाते सुनते आएं हैं... डॉलर और रुपए की कीमत हमें अक्सर परेशान करती रहती है। आए दिन आप न्यूज़ पढ़ते होगे कि कैसे डॉलर का मूल्य रुपए के मुकाबले उपर चला गया! आख़िर ये सब कैसे काम करता है? कैसे तय होती है भारतीय रुपए की कीमत?

आपके लिए प्रारंग लेकर आया है, एक चलचित्र जिसमें हम आपको समझाने की कोशिश करेंगे कि कैसे भारतीय मुद्रा (करेंसी) की कीमत कभी कम या ज्यादा होती रहती है, आखिर वो कौन से कारक हैं जो भारतीय रुपये की चमक को फीका कर देते हैं। इतना ही नहीं हम आपको इस बात की जानकारी भी देंगे कि, कब एक रुपया एक डॉलर के बराबर हुआ करता था। साथ ही ये समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्या होगा अगर एक रुपया एक डॉलर के बराबर हो जाए।

सन्दर्भ:-
1.
https://www.youtube.com/watch?v=6HTvSH5SFGM