मेरठ में मौजूद हैं औपनिवेशिक भारत के कुछ पुराने क्लब

मेरठ

 13-06-2019 10:42 AM
उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक

ब्रिटिश शासन काल में ब्रिटिशों द्वारा साथ में बैठकर परस्पर आमोदप्रमोद, गपशप, खानपान और मेल मिलाप के लिए क्लबों (Clubs) की स्थापना की गई थी। इन क्लबों में केवल अभिजात वर्ग के लोग ही जाया करते थे और वर्तमान में भी क्लबों की सदस्यता केवल उन्हीं को मिलती है जो सदस्यता का शुल्क प्रदान कर सकें तथा लम्बी प्रतीक्षा सूची को झेल सकें। आज भारत के प्रत्येक शहर में विभिन्न प्रकार के क्लब स्थापित हो चुकें हैं, लेकिन कई ऐसे भी क्लब हैं जो काफी ऐतिहासिक और पुराने हैं।

मेरठ का सबसे पुराना सामाजिक क्लब ‘व्हीलर क्लब’ (Wheeler Club) है, जिसकी स्थापना 03 फरवरी 1863 को हुई थी और इसका नाम मेजर जनरल फ्रांसिस व्हीलर के नाम पर रखा गया था। फ्रांसिस व्हीलर को 1861 में बंगाल सेना के मेरठ डिवीज़न में नियुक्त किया गया था। व्हीलर क्लब का बैज (Badge) अभी भी इसके संस्थापक के परिवार पर ही आधारित है। क्लब का गठन कल्याणकारी उपाय के रूप में किया गया था, जो सेना के अधिकारियों और उनके परिवारों को बेफिक्री से आराम करने के लिए सुविधाएं प्रदान करता था, जिससे वे अपने दैनिक तनाव को कम करते और अपने घरों में किसी प्रकार के तनाव होने की गुंजाइश को न के बराबर कर देते थे। इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, मनोरंजक और खेल-कूद जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाती थीं तथा विभिन्न बड़े लोगों के मिलने-जुलने व सामाजिक बात करने के लिए माहौल तैयार किया जाता था।

यह क्लब 1882 में भारतीय कंपनियों के अधिनियम 6 के तहत एक सीमित कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था, तथा एक एसोसिएशन (Association) के रूप में 'लाभ के उद्देश्यों के लिए नहीं' के अंतर्गत एक साथ नौ सदस्यों के साथ पंजीकृत हुआ था। इस क्लब में श्री नाथजी अपने परिवार के साथ मार्च 1956 में एक महीने के लिए रुके थे। श्री नाथ जी के क्लब में रहने के बाद इस क्लब की औपचारिक प्रतिष्ठा और गौरव और भी बढ़ गया। वर्तमान में इस क्लब को पार्टियों (Parties) और शादियों के लिए किराए पर भी लिया जाता है। इसे यहाँ के मालिक स्वर्गीय भैय्या बशीरुद्दीन रईस लाल_कुर्ती एस्टेट, मेरठ कैंट द्वारा पट्टे में दिया गया था।

मेरठ में व्हीलर क्लब के अलावा अलेक्जेंडर क्लब (Alexander Club) भी सबसे पुराने सामाजिक क्लबों में से एक है। यह टेनिस क्लब 1930 के आसपास निर्मित हुआ था। साथ ही यहाँ पर राष्ट्रीय स्तर पर पूल (Pool)/बिलियर्ड्स (Billiards)/स्नूकर (Snooker) आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। देखा जाए तो इन क्लबों का काफी ध्यान खेल-कूद प्रतियोगिताओं की ओर केन्द्रित हुआ करता था परन्तु आज ये अपने विस्तार को लेकर इतने चिंतित हैं कि आजकल अच्छे खिलाड़ी मेरठ स्टेडियम (Meerut Stadium) तथा शहर में मौजूद खेल-कूद की दूसरी व्यवस्थाओं से अधिक निकल रहे हैं। हाल ही में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटीज एवं चिट्स ने एलेक्जेंडर क्लब में नए सदस्य बनाए जाने के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया। साथ ही बनाए गए सभी सदस्यों का शुल्क भी वापस करने का आदेश दिया है। नए सदस्यों को नियमों के विरूद्ध सदस्य बनाया गया था।

संदर्भ :-
1. http://oldweb.today/ie4/20180623215047/http://www.whelerclub.in
2. https://wikimapia.org/233758/Wheeler-Club
3. http://hhshribholanathjimemories.blogspot.com/2012/07/wheelers-club-in-meerut.html
4. http://wikimapia.org/5531986/Alexander-Club
5. https://bit.ly/2wTGr36

RECENT POST

  • अपने युग से कहीं आगे थी विंध्य नवपाषाण संस्कृति
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:28 AM


  • चोपता में देखने को मिलती है प्राकृतिक सुंदरता एवं आध्यात्मिकता का अनोखा समावेश
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:29 AM


  • आइए जानें, क़ुतुब मीनार में पाए जाने वाले विभिन्न भाषाओं के शिलालेखों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:22 AM


  • जानें, बेतवा और यमुना नदियों के संगम पर स्थित, हमीरपुर शहर के बारे में
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:31 AM


  • आइए, अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के मौके पर दौरा करें, हार्वर्ड विश्वविद्यालय का
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:30 AM


  • जानिए, कौन से जानवर, अपने बच्चों के लिए, बनते हैं बेहतरीन शिक्षक
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:17 AM


  • आइए जानें, उदासियों के ज़रिए, कैसे फैलाया, गुरु नानक ने प्रेम, करुणा और सच्चाई का संदेश
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:27 AM


  • जानें कैसे, शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के बीच अंतर को पाटने का प्रयास चल रहा है
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:20 AM


  • जानिए क्यों, मेरठ में गन्ने से निकला बगास, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए है अहम
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:22 AM


  • हमारे सौर मंडल में, एक बौने ग्रह के रूप में, प्लूटो का क्या है महत्त्व ?
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:29 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id