इस साल गर्मी से छुटकारा पाने पर कहाँ जाएं रामपुरवासी?

मेरठ

 27-05-2019 11:00 AM
पर्वत, चोटी व पठार

गर्मियों की छुट्टियाँ शुरू होते ही हम सभी घूमने-फिरने की योजना बनाने लगते हैं। लेकिन अक्‍सर हम इस दुविधा में पड़ जाते हैं कि इस मौसम में घूमने के लिए बेहतर स्‍थान कौन सा होगा, जो कम लागत में हमारी छुट्टियों को यादगार बना दे। तो आज हम रामपुर के निकट कुछ ऐसे ही स्‍थानों के बारे में जानेंगे जो आपको सीमित बजट (Budget) में अद्भुत प्राकृतिक नैसर्गिकता का भ्रमण करा देंगे।

नैनीताल -

नैनीताल औपनिवेशिक काल से ही अपनी खूबसूरती के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। नैनी झील में बोटिंग (Boating) से लेकर टिफ़िन टॉप (Tiffin Top) के सूर्यास्त तक का दृश्‍य किसी को भी मंत्रमुग्‍ध कर देगा। वर्ष भर यहां सैलानियों का तांता लगा रहता है, विशेषकर गर्मियों की छुट्टियों में। यदि आप यहां जाने का मन बनाएं तो समय से पूर्व होटल की बुकिंग (Booking) करा लें, जिससे आपको यहाँ पहुंचने के बाद किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

कैसे पहुंचें: रामपुर से नैनीताल जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन (Railway Station) काठगोदाम है, यहां से आप टैक्‍सी (Taxi) के माध्‍यम से खूबसूरत वादियों का आनंद लेते हुए नैनीताल जा सकते हैं। शहर के भीतर घूमने के लिए भी टैक्‍सी सबसे अच्‍छा विकल्‍प है।

रानीखेत -

छोटे बड़े पहाड़ों और देवदार के वृक्षों से घिरा रानीखेत अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के कारण प्रतिवर्ष बड़ी संख्‍या में सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां के प्राचीन हैदाखान बाबाजी मंदिर से सूर्योदय का मनोरम दृश्‍य किसी का भी मन मोह लेगा। प्रकृति और ताजा हवा के बीच पहाड़ियों का आनंद लेने के लिए रानीखेत एक अच्‍छा विकल्प होगा।

अल्‍मोड़ा-
अल्मोड़ा उत्तराखंड का एक शांतिपूर्ण शहर है, जिसे अपनी नैसर्गिकता के कारण उत्‍तराखण्‍ड के गर्मियों में घूमने वाले पर्यटक स्‍थलों की सूची में शामिल किया गया है। अल्मोड़ा में पहाड़ों से उगते सूरज का दृश्‍य जहां आपका दिन खूबसूरत बनाता है, तो वहीं आपके होटल की बालकनी (Balcony) से हिमालय की वादियाँ आपका मन मोह लेती हैं। यहां आप कुमाऊं की संस्कृति को करीब से समझ सकते हैं। साथ ही यहां घूमने के लिए 200 साल पुराना लाल बाज़ार और नंदा देवी मंदिर बेहतर स्‍थान हैं। अल्मोड़ा का मौसम हमेशा सुखद और आनंदमय रहता है।

कौसानी-

भारत का मिनी स्विजरलैण्‍ड (Mini Switzerland) कौसानी अपनी अलौकिक सुन्‍दरता के कारण पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शहरों की गर्मी से दूर बर्फीली वादियों का आनंद लेने के लिए कौसानी एक बेहतर विकल्‍प है, जहां आप त्रिशूल, नंदा देवी और पंचाचूली चोटियों के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। प्रकृति की गोद में बसे कौसानी को पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन स्थल में बदल दिया गया है, जहाँ आप ग्रामीण जीवन और संस्कृति को बड़े करीब से देख सकते हैं। कौसानी विशेष रूप से अपने सूर्योदय और सूर्यास्‍त के दृश्‍य के लिए जाना जाता है।

रामपुर से उपरोक्‍त सभी स्‍थानों में पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्‍टेशन काठगोदाम ही है। यह दोनों शहर एक दूसरे से 89 किलोमीटर की दूरी पर हैं। दैनिक आधार पर, रामपुर और हल्द्वानी (काठगोदाम) के बीच 4 ट्रेनें चलती हैं।

रामपुर हल्द्वानी (काठगोदाम) ट्रेन अनुसूची
रामपुर से गुजरने वाली ट्रेनें


काठगोदाम से रानीखेत पहुंचने में लगभग 3.5 घण्‍टे का समय लगता है। जिसमें टैक्‍सी का प्रतिव्‍यक्ति शुल्‍क 150-200 तक है। रानीखेत से अल्‍मोड़ा के लिए 100 रुपये में टैक्‍सी ले सकते हैं। जो आपको लगभग 1.5 घंटे में अल्‍मोड़ा पहुंचा देगी। काठगोदाम से रानीखेत और अल्‍मोड़ा के लिए टैक्‍सी और बस दोनों सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। आप अपनी इच्‍छानुसार उनका चयन कर सकते हैं। रानीखेत से कौसानी का रास्‍ता लगभग 2 घण्‍टे का है।

सदर्भ:
1. https://traveltriangle.com/blog/places-to-visit-in-uttarakhand-in-summer/
2. https://www.cleartrip.com/tourism/train/routes/rampur-to-haldwani-kathgodam-trains.html
3. https://www.quora.com/What-are-the-ways-one-can-reach-Nainital-from-kathgodam
4. https://www.youtube.com/watch?v=5gLn9xzriWE
5. https://bit.ly/2VSJlzt

RECENT POST

  • फ़िनलैंड के सालाना उपयोग से अधिक विद्युत खपत होती है, क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग में
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     09-01-2025 09:27 AM


  • आइए जानें, भारत और अमेरिका की न्यायिक प्रणाली के बीच के अंतरों को
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     08-01-2025 09:26 AM


  • आइए जानें, हमारी प्रगति की एक प्रमुख चालक, बिजली के व्यापार के बारे में
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     07-01-2025 09:43 AM


  • भारत में परमाणु ऊर्जा का विस्तार: स्वच्छ ऊर्जा की ओर एक सशक्त कदम
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     06-01-2025 09:30 AM


  • आइए, आज देखें, अब तक के कुछ बेहतरीन तेलुगु गीतों के चलचित्र
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     05-01-2025 09:25 AM


  • भारत के 6 करोड़ से अधिक संघर्षरत दृष्टिहीनों की मदद, कैसे की जा सकती है ?
    संचार एवं संचार यन्त्र

     04-01-2025 09:29 AM


  • आइए, समझते हैं, मंगर बानी और पचमढ़ी की शिला चित्रकला और इनके ऐतिहासिक मूल्यों को
    जन- 40000 ईसापूर्व से 10000 ईसापूर्व तक

     03-01-2025 09:24 AM


  • बेहद प्राचीन है, आंतरिक डिज़ाइन और धुर्री गलीचे का इतिहास
    घर- आन्तरिक साज सज्जा, कुर्सियाँ तथा दरियाँ

     02-01-2025 09:36 AM


  • विविधता और आश्चर्य से भरी प्रकृति की सबसे आकर्षक प्रक्रियाओं में से एक है जानवरों का जन्म
    शारीरिक

     01-01-2025 09:25 AM


  • क्या है, वैदिक दर्शन में बताई गई मृत्यु की अवधारणा और कैसे जुड़ी है ये पहले श्लोक से ?
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     31-12-2024 09:33 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id